क्या आप जानते हैं एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?

1 minute read

एयरफोर्स में नौकरी करना न सिर्फ सम्मान का विषय है, बल्कि यह एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक करियर भी है। भारतीय वायुसेना (IAF) में काम करने का सपना कई युवाओं का होता है, लेकिन इसके साथ कई सवाल भी होते हैं, जैसे एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है? यह नौकरी केवल कुछ सालों की होती है या लंबे समय तक? इस ब्लॉग में हम आपको भारतीय वायुसेना में नौकरी की अवधि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, ताकि आप इस करियर के बारे में बेहतर समझ बना सकें।

यह भी पढ़ें – 8 अक्टूबर के दिन ही क्यों मनाया जाता हैं भारतीय वायु सेना दिवस?

एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है?

भारतीय वायु सेना में अन्य पदों पर भर्ती होने वालों की नौकरी की अवधि 10 से 30 साल तक होती है। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं या स्नातक की डिग्री के साथ योग्यता होनी चाहिए।

पद के आधार पर नौकरी की अवधि

पदनौकरी की अवधि
अग्निवीर4 साल
टेक्निकल ऑफिसर10-30 साल
नॉन-टेक्निकल ऑफिसर10-30 साल
एयरमैन10-30 साल

एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?

कैसे ज्वाइन करें भारतीय वायु सेना?

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल होना न केवल एक गौरवशाली करियर है, बल्कि यह एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव भी है। यदि आप देश की सेवा करते हुए एक रोमांचक करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय वायुसेना आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि भारतीय वायुसेना में कैसे ज्वाइन कर सकते हैं, इसके लिए क्या आवश्यक योग्यताएँ हैं, और कौन-कौन सी परीक्षाएँ होती हैं। आईये जानते हैं :

  • अगर आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं तो आप नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा दे सकते हैं। NDA के लिए 12वीं में फिजिक्स और गणित पास होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा स्नातक करने के बाद आप कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा के माध्यम से वायुसेना में अधिकारी बन सकते हैं। CDS के लिए स्नातक की डिग्री और 12वीं में फिजिक्स और गणित अनिवार्य हैं।
  • वहीं स्नातक करने के बाद वायुसेना के फ्लाइंग, तकनीकी और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में शामिल होने के लिए आप एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) दे सकते हैं। AFCAT के लिए स्नातक की डिग्री और 12वीं में फिजिक्स और गणित अनिवार्य हैं।
  • इसी के साथ NDA के लिए आयु सीमा 16.5 से 19.5 साल, CDS के लिए 20 से 24 साल, और AFCAT के लिए 20 से 26 साल होना अनिवार्य है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको एयरफोर्स की नौकरी कितने साल की होती है के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*