AIPMT Exam Date 2024: कल यानी 5 मई को है एग्जाम, 14 जून को आएगा रिजल्ट

1 minute read
AIPMT Exam Date 2024

AIPMT Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम कल यानी 5 मई को आयोजित किया जाएगा। 2 मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 9 फ़रवरी को शुरू थे जो 16 मार्च तक चले थे। AIPMT एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 जून को जारी कर दिए जाएगा। AIPMT की फुलफॉर्म ऑल इंडिया प्रीमेडिकल टेस्ट होती है।

AIPMT Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का सम्पूर्ण डेटा जारी कर दिया गया है, जो नीचे दिया गया है-

NEET 2024 इवेंट्सडेट्स
एप्लिकेशन फॉर्म जारी9 फ़रवरी 2024
एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट16 मार्च 2024
फीस भरने की लास्ट डेट16 मार्च 2024
एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन18 मार्च से 20 मार्च 2024
एप्लिकेशन विंडो रीओपन9 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024
करेक्शन विंडो रीओपन11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024
एग्जाम सिटी स्लिप24 अप्रैल 2024
NEET (UG) एडमिट कार्ड2 मई 2024
AIPMT Exam Date 20245 मई 2024
आंसर कीजून 2024 के पहले सप्ताह में
की के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथिजून 2024 के पहले सप्ताह में
रिजल्ट14 जून 2024
फाइनल आंसर कीजून 2024 के तीसरे सप्ताह में
काउंसलिंग शुरूजून 2024 के तीसरे सप्ताह में

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (5 May) : स्कूल असेंबली के लिए 5 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

AIPMT के लिए एग्जाम पैटर्न

AIPMT के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

  • एग्जाम ऑफलाइन होगा।
  • AIPMT 2024 क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 180 होगी।
  • एक परीक्षा 3 घंटे में समाप्त हो जाएगी।
  • परीक्षा के पेपर इन भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, बंगाली, असमिया, ओड़िया और कन्नड़ में उपलब्ध होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर में 4 अंक होंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग रहेगीऔर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
  • उम्मीदवार केवल तीन बार परीक्षा दे सकता है।
  • उम्मीदवार 720 अंकों के लिए NEET परीक्षा का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें: SSC CPO Exam Date 2024: जारी हुई डेट्स, 27 से 29 जून को होगा एग्जाम

AIPMT 2024 के लिए मार्किंग सिलेक्शन

AIPMT 2024 के लिए मार्किंग सिलेक्शन नीचे दिया गया है-

सेक्शंसक्वेश्चन नंबर्सस्कोर्स
Botany Section A35140
Botany Section B1540
Chemistry Section A35140
Chemistry Section B1540
Physics Section A35140
Physics Section B1540
Zoology Section A35140
Zoology Section B1540

AIPMT रिजल्ट 2024 कैसे करें डाउनलोड?

AIPMT रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट यानी https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक खाली पेज दिखाई देगा।
  • पंजीकरण संख्या, परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि, पासवर्ड जैसे प्रासंगिक लॉगिन विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • जारी रखें बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और AIPMT परीक्षा में अपनी योग्यता स्थिति जांचें।

उम्मीद है कि AIPMT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*