AILET 2025 Exam Date: 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 8 दिसंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
AILET 2025 Exam Date

AILET की फुलफॉर्म All India Law Entrance Test होती है। AILET एग्जाम 2 कोर्सेज के लिए होता है जैसे कि BA LLB और LLM। AILET 2025 Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। AILET के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू होंगे, अभी रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आधिकारिक अधिसूचना नहीं की जारी की गई है।

AILET 2025 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
AILET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू1 अगस्त 2024
AILET 2025 एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
AILET 2025 Exam Date8 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें: CITS Exam Date 2024: 21 जुलाई की जगह अब 4 अगस्त को होगा एग्जाम

AILET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

AILET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (दिल्ली) की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर AILET एप्लिकेशन फॉर्म खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करें।
  • अब अंत में एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और इसको सेव करके प्रिंटआउट भी निकाल लें।

AILET एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

AILET एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (दिल्ली) की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर AILET एडमिशन बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब ‘Already Registered? Login’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद एक नए टैब पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

AILET एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

AILET एग्जाम का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

BA LLB एग्जाम का पैटर्न

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चन
English Language50 क्वेश्चन
Current Affairs & General Knowledge30 क्वेश्चन 
Logical Reasoning70 क्वेश्चन 
टोटल150

LLM एग्जाम का पैटर्न

सेक्शंसपार्ट्सक्वेश्चन टाइपटोटल मार्क्स
सेक्शन Aपार्ट 1MCQs25
पार्ट 2MCQs25
सेक्शन BThe question paper will have ten questions from different branches of law.The candidates will have to answer any two (2) Note: The Descriptive section will be evaluated only if the candidates is shortlisted based on their Section A scores.डिस्क्रिप्टिव क्वेश्चन50
टोटल 100

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam Date 2024: 19-20 अक्टूबर को है प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस 30 नवंबर को होगा

उम्मीद है कि AILET 2025 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*