आपके सवालः जॉब के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्सेज करने चाहिए?

1 minute read
aapke sawal

हैलो रोहन,

यदि आप कोई कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो निश्चित ही आप कोई अच्छी जाॅब या बिजनेस करना चाहेंगे। वर्तमान समय, कंप्यूटर का युग है। कंप्यूटर सिस्टम से ही सब कुछ हो रहा है। किसी भी संस्थान या कंपनी में कार्यों के लिए कंप्यूटर जरूरी हो गया है। कंप्यूटर ने काम को काफी आसान बना दिया है। 

कंप्यूटर कोर्स 10th, 12th या ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। कंप्यूटर कोर्स करने वाला व्यक्ति कई कार्यों में एक्सपर्ट बन जाता है। प्राइवेट या सरकारी दोनों क्षेत्रों में कंप्यूटर कोर्सेज करने के बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं। 

10वीं के बाद जॉब्स के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स इस प्रकार हैं-

  • Course on Computer Concept
  • Basic Computer Course
  • ITI in Computer
  • Diploma in Computer Science
  • Desktop publishing
  • Photoshop
  • Hindi-English Typing Courses

12वीं के बाद जाॅब्स के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स नीचे दिए गए हैं-

  • Tally computer course
  • Cyber Security
  • DCA
  • BCA and BSC
  • BE and BTech 

कंप्यूटर कोर्स के लिए कुछ भारतीय और विदेशी यूनिवर्सिटीज और काॅलेज

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • मुंबई विश्वविद्यालय
  • पुणे विश्वविद्यालय

कंप्यूटर कोर्सेज के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। 

विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*