आपके सवालः 12वीं पास के बाद बिजनेस करना चाहिए या डिग्री कोर्स?

1 minute read
aapke sawal

हैलो मुकेश,

12वीं के बाद बिजनेस या जाॅब करना आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके साथ ही पढ़ाई भी कर सकते हैं। कई बार डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप बिजनेस करने से आप औरों से बेहतर परफार्मेंस दे सकते हैं। वर्तमान में कुछ डिग्री कोर्स बिजनेस के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आप जाॅब या बिजनेस दोनों कर सकते हैं।

12वीं के बाद कुछ प्रमुख डिग्री कोर्सेज इस प्रकार हैं-

  • B.Com (Banking & Finance)
  • B.Com (Banking & Insurance)
  • B.Com (Banking Management)
  • BBA (Marketing)
  • Bachelor of Management Studies
  • Diploma in Banking, Finance and Insurance
  • Diploma in Banking Laws
  • Diploma in Home Loan Advising 
  • BTech
  • BE
  • BCA

12वीं के बाद कोर्सेज के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है-

12वीं के बाद कोर्सेज के लिए टाॅप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार है-

  • सभी IITs
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • के जे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*