आपके सवाल- 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

1 minute read
aapke sawal (11)

यह जानकर खुशी हुई कि आप साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आई.टी की एक ब्रांच है जिसमें विभिन्न प्रकार की सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, मेंटेंनिंग, टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है। 

साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस से कंप्लीट करना होगा। कंप्यूटर विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त करनी होती है जैसे बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस आदि। एक अच्छा सॉफ्टवेयर बनने के लिए प्रोग्रामिंग लॉजिक अच्छा और अनोखा होना चाहिए। जब भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट बनाते हैं तो उन्हें अपने अनोखे लॉजिक का इस्तेमाल करना होता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कोर्स क्या हैं?

साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए नीचे कुछ प्रमुख कोर्सेज बताए गए हैं-

  • Bachelor of Software Engineering (BSE)
  • Bachelor in Software Development
  • Bachelor in Software and Data Engineering
  • Software Development and Entrepreneurship (Professional Higher Education)
  • BSc in Computer Science and Engineering
  • B.Tech. Software Engineering
  • MTech in Information Technology
  • MBA in Information Technology
  • MBA in Quality Management
  • MBA in Marketing
  • MBA in Finance
  • MBA in Operations
  • ME in Software Engineering
  • M.Sc. in Software Systems
  • MTech. Software Engineering.

साॅफ्टवेयर इंजीनियर के कोर्सेज के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी?

साॅफ्टवेयर इंजीनियर के कोर्सेज में एडमिशनके लिए नीचे कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया गया है-

FAQs

साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है?

3 से 4 साल।

साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए शुरुआती योग्यता क्या है?

12वीं पास।

साॅफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

किसी भी कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर को शुरुआत में INR 8-14 लाख प्रति वर्ष सैलरी ऑफर हो जाती है।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? के बारे में जरूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिये।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*