आँसू पीना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aansu peena muhavare ka arth) ‘आँसू आंख से बाहर ना निकलने देना’ या ‘घोर दुख होने पर भी शांत रहना’ होता है। जब कोई व्यक्ति बहुत दुख होने पर भी शांत रहता है और अपनी पीड़ा दूसरे व्यक्तियों से प्रकट नहीं करता तब आँसू पीना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आँसू पीना मुहावरे का अर्थ’ (Aansu peena muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आँसू पीना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आँसू पीना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aansu peena muhavare ka arth) ‘आँसू आंख से बाहर ना निकलने देना’ या ‘घोर दुख होने पर भी शांत रहना’ होता है।
आँसू पीना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आँसू पीना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- वह घोर दुख में भी आंसू पीकर रह गया।
- मोहन की परीक्षा के समय दादाजी के निधन की खबर सुनकर पिताजी आंसू पीकर रह गए।
- सोहन ने सरल भाव में कहा जीवन में कठिन परिस्थितियों में आंसू पीकर रहना पड़ता है।
- वह अपने मित्र की दुर्घटना की खबर सुनकर आंसू पीकर रह गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, आँसू पीना मुहावरे का अर्थ (Aansu peena muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।