आज जारी हुई नई वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का टॉप संस्थान बना आईआईएम अहमदाबाद 

1 minute read
aaj jari hui nayi world ranking mein bharat ka top sansthan bana iim ahamedabad

आज यानी दिनांक 13 मई 2024 के दिन सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (CWUR) की ओर से दुनिया की सबसे बेहतरीन 1000 यूनिवर्सिटीज़ की सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भारत के कई संस्थानों को जगह मिली है। आईआईएम अहमदाबाद इस लिस्ट में भारत का टॉप उच्च संस्थान बना है। 

विश्व में 410वां और भारत का बेस्ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बना आईआईएम अहमदाबाद 

सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (CWUR) की ओर से जारी सूची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को पूरी दुनिया की यूनिवर्सिटीज़ में 410वें पायदान पर रखा गया है। आईआईएम ने इस सूची में पिछले बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछली बार की तुलना में इस बार आईआईएम 9 पायदान आगे रहा है। वर्ष 2023 में जारी हुई CWUR रैंकिंग के मुताबिक़ इस लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद को 401वां स्थान मिला था।  

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 13 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर की रैंकिंग सुधरी 

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर की रैंकिंग पिछली बार की तुलना में सुधरी है। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर भारत के टॉप 10 संस्थानों में शामिल हो गए हैं। CWUR रैंकिंग में विश्व की 1000 यूनिवर्सिटीज़ में से आईआईटी दिल्ली को 616वीं रैंक मिली है। वहीं आईआईटी खड़गपुर को इस लिस्ट में 704वें पायदान पर रखा गया है। 

यह भी पढ़ें : 13 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ये हैं भारत के टॉप 10 शैक्षणिक संस्थान 

यहाँ CWUR रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत के टॉप 10 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के बारे में बताया जा रहा है : 

यूनिवर्सिटी संस्थान का नाम CUWR रैंकिंग 2024 
1आईआईएम अहमदाबाद 410
2आईआईएससी, बैंगलोर 501
3आईआईटी बॉम्बे 568
4आईआईटी मद्रास 582
5टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च 606
6आईआईटी दिल्ली 616
7दिल्ली यूनिवर्सिटी 622
8आईआईटी खड़गपुर704
9एकेडमी ऑफ़ साइंटिफिक एंड एटॉमिक रिसर्च 798
10पंजाब यूनिवर्सिटी 823

इन मापदंडों पर यूनिवर्सिटीज़ की रैंकिंग करता है CUWR 

सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (CWUR) विभिन्न पैमानों पर दुनिया की यूनिवर्सिटीज़ और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिग करता है। CWUR एजुकेशन क्वालिटी, फैकल्टी क्वालिटी, कैम्पस प्लेसमेंट एवं रिसर्च आदि के आधार पर यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग करता है। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*