आगे पीछे फिरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aage piche phirna muhavare ka arth) ‘जी हुजूरी करना’, ‘चापलूसी करना’ या ‘ख़ुशामद में लगे रहना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए दूसरे व्यक्तियों की ख़ुशामद करता रहता है तब आगे पीछे फिरना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आगे पीछे फिरना मुहावरे का अर्थ’ (Aage piche phirna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आगे पीछे फिरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आगे पीछे फिरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aage piche phirna muhavare ka arth) ‘जी हुजूरी करना’, ‘चापलूसी करना’ या ‘ख़ुशामद में लगे रहना’ होता है।
आगे पीछे फिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आगे पीछे फिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- जब से सोहन अधिकारी बना है तब से कुछ लोग उसके आगे पीछे फिरा करते है।
- सफलता मिलने के बाद मोहन के आगे पीछे लोग घूमने लगे हैं।
- राजेश कार्यालय में अपना काम जल्दी कराने के लिए उच्च अधिकारी के आगे पीछे फिरा करता है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी के आगे पीछे नहीं फिरना चाहिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, आगे पीछे फिरना मुहावरे का अर्थ (Aage piche phirna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।