ICSI CSEET July 2024 Result: 20 जुलाई को दोपहर दो बजे जारी होगा CSEET 2024 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

1 minute read

ICSI CSEET July 2024 Result : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि CSEET 2024 का परीक्षा परिणाम, 20 जुलाई को जारी होने जा रहा है। जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार, ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

ICSI ने ये दी आधिकारिक सूचना 

ICSI द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 का रिजल्ट शनिवार, 20 जुलाई 2024 को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। सीएसईईटी रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों के विषयवार अंकों का विवरण भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि CSEET 2024 की परीक्षा 6, 7 और 8 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 19 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

CSEET Result 2024 ऐसे कर सकेंगे चेक

CSEET Result 2024 चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें : 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को सीएसईईटी की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर CSEET Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें। 
  • सीएसईईटी परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • इसे चेक कर डाउनलोड कर लें। 
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें। 

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्सके लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*