सुपर टेट क्या है?

1 minute read
सुपर टेट क्या है

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड को यूपीबीईबी के नाम से भी जाना जाता है। यूपीबीईबी प्रतिवर्ष सुपर टेट परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किस जाती है जो सरकारी और निजी स्कूलों के स्कूलों में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर टीचर के पदों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह परीक्षा यूपी राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो लोग सुपर टेट परीक्षा का हिस्सा बनने के इच्छुक हैं, उन्हें इसकी नोटिफिकेशन और रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को पढ़ना चाहिए और सिलेबस के साथ तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए परीक्षा के पैटर्न को समझना अच्छा विकल्प हो सकता है। सुपर टेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग को पढ़िए।

एग्जाम का नामसुपर टेट (जूनियर एडेड हाई स्कूल टीचर)
कंडक्टिंग बॉडीयूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड
पोस्ट का नामयूपी असिस्टेंट टीचर और हेडमास्टर
टोटल वेकेंसी
एग्जाम का मोडपैन एंड पेपर 
नोटिफिकेशन रिलीज डेट 
एग्जाम डेट
फाइनल आंसर की डेट
रिजल्ट डेट

सुपर टेट क्या होता है?

सुपर-टीईटी यूपी सरकार के द्वारा जूनियर और हाई स्कूल टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित की जाने आली एक स्टेट लेवल परीक्षा है। 17,000 पदों के लिए सुपर टेट के लिए प्रारंभिक वेकेंसीज की नोटिफिकेशन जारी की गई है। सुपर टीईटी परीक्षा का सेकेंडरी और फाउंडेशन लेवल है और केवल योग्य सीटीईटी/यूपीटीईटी वाले उम्मीदवार ही यह परीक्षा दे सकते हैं।लेकिन एक कैंडिडेट के रूप में हमें सुपर टेट सिलेबस और एग्जाम स्कीम को समझने की जरूरत है। सुपर टेट पास करने के लिए आपको सिलेबस और परीक्षा फॉर्मेट में महारत हासिल करनी होगी।

सिलेबस

सुपर टेट क्या है जानने के साथ-साथ इसका सिलेबस जानना भी आवश्यक है, जो निम्न प्रकार से है:

इंग्लिश लैंग्वेज 

  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • क्वेश्चंस रिलेटेड टू कॉम्प्रिहेंशन
  • एंटोनिम्स एंड सिनोनिम्स
  • पार्ट्स ऑफ स्पीच
  • स्पॉटिंग एरर
  • सेंटेंस करेक्शन 
  • वोकेबुलरी
  • एक्टिव पैसिव वाइस
  • डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट स्पीच

हिंदी और संस्कृत लैंग्वेज

  • अपठित गद्यांश
  • पद्यांश
  • व्याकरण (अलंकार, छंद, संधि, समास, रस, उपसर्ग, और प्रत्यय, वचन, कारक, संज्ञा, लिंग, सर्वनाम आदि)

साइंस

  • जनरल साइंस क्वेश्चंस
  • स्पीड
  • फोर्स
  • एनर्जी
  • डिस्टेंट लाइट 
  • साउंड
  • द वर्ल्ड ऑफ क्रिचर्स
  • ह्यूमन बॉडी
  • हेल्थ
  • हाइजीन एंड न्यूट्रीशन
  • एनवायरमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेज
  • स्टेजेस ऑफ मैटर एंड सब्सटेंस

मैथमेटिक्स

  • एनवायरमेंट एंड सोशल स्टडी
  • माउंटेंस एंड कॉन्टिनेंट्स
  • ओशन एंड फौना
  • नेचुरल वेल्थ एंड लैटिट्यूड
  • सोलर सिस्टम 
  • इंडियन ज्योग्राफी
  • इंडियन फ्रीडम स्ट्रगल एंड सोशल रिफॉर्मर
  • इंडियन कांस्टीट्यूशन एंड गवर्नेंस सिस्टम
  • ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी
  • इंडियन इकोनॉमी एंड चैलेंजेस

टीचिंग स्किल

  • टीचिंग मेथड्स एंड स्किल्स
  • प्रिंसिपल्स ऑफ लर्निंग
  • इंडियन सोसाइटी एंड एलिमेंट्री एजुकेशन
  • इंक्लूसिव एजुकेशन एंड न्यू इनिशिएटिव्स फॉर एलिमेंट्री एजुकेशन
  • एजुकेशनल इवेलुएशन एंड मेजरमेंट
  • इनिशियल फॉर्मेशन स्किल्स एंड एडमिंस्ट्रेशन

चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट

  • फैक्टर्स अफेक्टिंग चाइल्ड डेवलपमेंट
  • पर्सनल वैरिएशन
  • आइडेंटिफिकेशन ऑफ लर्निंग नीड्स
  • क्रिएटिंग एनवायरनमेंट फॉर स्टडी
  • थ्योरीज ऑफ लर्निंग एंड देयर प्रैक्टिकल यूटिलिटी एंड यूज इन क्लासरूम टीचिंग
  • स्पेशल अरेंजमेंट्स फॉर डिसेबल्ड कैंडिडेट्स

जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स 

  • इंटरनेशनल इवेंट्स
  • करेंट नेशनल इवेंट्स
  • इंपोर्टेंट इवेंट्स रिलेटेड टू द स्टेट
  • इंपोर्टेंट लोकेशन
  • पर्सनेलिटी
  • लेटेस्ट अपॉइंटमेंट
  • इंपोर्टेंट डेज एंड डेट्स
  • इंटरनेशनल एंड नेशनल अवार्ड
  • स्पोर्ट्स न्यूज
  • आर्ट एंड कल्चर

रीजनिंग एबिलिटी

  • एनालॉजीज एंड क्लासिफिकेशन
  • एयरेशन एंड रीजन
  • बाइनरी लॉजिक एंड कैलेंडर्स 
  • इनिक्वालिटीज
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • क्रिटिकल रीजनिंग
  • क्यूब नंबर एंड लेटर सीरीज
  • पजल्स सिंबल्स एंड नोटेशंस
  • वैन डायग्राम एंड डाइस
  • डायरेक्शन एंड डिस्टेंस सेंस

इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

  • इनफॉर्मेशन इन द फील्ड ऑफ टीचिंग स्किल्स
  • आर्ट टीचिंग एंड स्कूल मैनेजमेंट
  • टेक्निकल नॉलेज: कंप्यूटर्स, इंटरनेट, स्मार्टफोन
  • यूजफुल एप्लीकेशंस इन टीचिंग
  • डिजिटल एंड टीचिंग मैटेरियल

लाइफ स्किल/ मैनेजमेंट एंड एप्टीट्यूड 

  • प्रोफेशनल कंडक्ट एंड पॉलिसी
  • मोटिवेशन एंड रोल ऑफ एजुकेशन
  • कांस्टीट्यूशनल एंड ओरिजनल ओरिजिंस 
  • पीनल एंड पनिशमेंट इफेक्टिव

सुपर टेट इंपोर्टेंट डेट्स

सुपर टेट एग्जाम 2023 की इंपोर्टेंट डेट्स नीचे दी गई है-

इवेंट्सडेट्स (अनिश्चित)
नोटिफिकेशन
ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत
ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए लास्ट डेट 
एप्लीकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 
एडमिट कार्ड रिलीज डेट 
सुपर टेट 2023 एग्जाम डेट
सुपर टेट 2023 आंसर की
सुपर टेट रिजल्ट 2023

एग्जाम पैटर्न 

सुपर टेट का एग्जाम 2 पेपर में बंटा हुआ है। ये दोनो पेपर एक ही दिन में लिए जाते हैं।

  • पेपर 1: प्राइमरी टीचिंग (क्लास 1 से 5)
  • पेपर 2: एलिमेंट्री टीचिंग (क्लास 6 से 8)

पेपर 1: प्राइमरी लेवल के लिए 

सेक्शंसक्वेश्चंस की संख्याटोटल मार्क्स 
चाइल्ड डेवलपमेंट, लर्निंग एंड पेडागोजी 3030
लैंग्वेज 1 (हिंदी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश/संस्कृत/उर्दू)3030
मैथमेटिक्स3030
एनवायरमेंटल स्टडीज3030
टोटल150150

पेपर 2: जूनियर लेवल के लिए

सेक्शंसक्वेश्चंस की संख्या टोटल मार्क्स 
चाइल्ड डेवलपमेंट, लर्निंग एंड पेडागोजी3030
लैंग्वेज 1 (हिंदी कंपल्सरी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश/संस्कृत/उर्दू)3030
मैथमेटिक्स एंड साइंस/सोशल स्टडीज और सोशल साइंस6060
टोटल150150

एज लिमिट

सुपर टेट 2023 के लिए सभी कैंडिडेट्स सुनिश्चित करें कि वे संबंधित पदों के लिए पात्र बनने के लिए निर्धारित आयु सीमा में आते हैं। सुपर टेट 2023 आयु सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को नीचे दी गई लिस्ट देखनी चाहिए।

पोस्टएज लिमिट 
सुपर टेट प्राइमरी टीचर21 से 40 वर्ष
प्रिंसिपलकम से कम 30 वर्ष

सुपर टेट के लिए तैयारी कैसे करें?

सुपर टेट एग्जाम की तैयारी के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप अपनी स्ट्रेटजी बना सकते हैं:

  • टाइम मैनेजमेंट: आप सुपर टेट एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट शुरू से बेहतर बना कर रख सकते हैं। अपने समय को अलग अलग सेक्शन में बांट कर उसके अनुसार तैयारी कीजिए।
  • प्रैक्टिस: सुपर टेट का प्रत्येक विषय बहुत सारी बहुत सारी प्रैक्टिस की मांग करता है। प्रैक्टिस के माध्यम से आप अपने रिस्पॉन्स में अधिक क्लेरिटी और एक्यूरेसी के साथ में जवाब से सकते हैं। इसके लिए आप हाल ही के सैंपल पेपर्स सॉल्व कर सकते हैं।
  • पेपर नोट्स: प्रत्येक चैप्टर और बेसिक फॉर्मूला की लिस्ट बनाएं। इससे आपको रिवाइजिंग प्रक्रिया में मदद मिलेगी। जब भी आप किसी प्रश्न के बीच अटक जायेंगे तो आपको पूरा हिस्सा ढूंढने की आवश्यक नहीं होगी।
  • बुक सिलेक्शन: आप जितनी प्रैक्टिस करते हैं उतना उस विषय में मजबूत होते जाते हैं लेकिन सबसे अधिक आवश्यक यह है की आप तैयारी के लिए किस स्टडी मैटेरियल को चुनते हैं। अपने लिए बेस्ट बुक्स को सिलेक्ट करें। 

सुपर टेट के लिए अप्लाई कैसे करें?

सुपर टेट एग्जाम साल में एक बार करवाया जाता है। इसके माध्यम से प्राइमरी टीचर्स की भर्ती की जाती है। सुपर टेट एग्जाम के लिए सिर्फ यूपीटीईटी/सीटीईटी वाले कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते हैं। सुपर टेट एग्जाम में उपस्थित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: यूपी गवर्नमेंट को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • स्टेप 2: आवेदन करने से पहले सभी इंपोर्टेंट गाइडलाइंस और इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ें।
  • स्टेप 3: गाइडलाइंस पढ़ने के बाद यदि आप इसके लिए योग्य हैं तो कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • स्टेप 4: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के इंस्ट्रक्शन और प्रोसीजर्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें और फॉर्म भरने की शुरुआत करें।
  • स्टेप 5: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होता है जिसका उपयोग फ्यूचर रिफ्रेंस के लिए किया जाएगा। बाद में लॉगिन के लिए सिस्टम द्वारा जेनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग किया जाएगा। उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर और वर्किंग ईमेल आईडी देना होगा।
  • स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन को वेरिफाई करने के लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन नंबर जो मोबाइल पर प्राप्त होता है और ओटीपी जो ईमेल आईडी पर प्राप्त होती है, भरनी होगी। वेरिफाई करने के साथ साथ कैंडिडेट को अपनी योग्यता और परीक्षा से संबंधित जानकारी भरनी होगी। वेरिफिकेशन होने के बाद आप फॉर्म में करेक्शन या चेंज नहीं कर सकते हैं।
  • स्टेप 7: उम्मीदवार को पेमेंट करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन करना होगा और भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इंस्ट्रक्शंस का पालन करना होगा। सफल भुगतान के बाद में कैंडिडेट फॉर्म को प्रिंट कर सकता है।
  • स्टेप 8: उम्मीदवार को उस डाउनलोड किए गए अंडरटेकिंग फॉर्मेट को स्याही वाले हस्ताक्षरित, फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपलोड करना होगा।
  • स्टेप 9: रजिस्ट्रेशन के फाइनल सबमिशन के बाद में फॉर्मेट में किसी भी प्रकार का चेंज नहीं किया जा सकता है।

एप्लीकेशन फीस 

सुपर टेट परीक्षा की एप्लीकेशन फीस कैटेगरी के अनुसार अलग अलग है। एप्लीकेशन फीस स्ट्रक्चर निम्न प्रकार से है:

कैटेगरीयूपी असिस्टेंट टीचर (INR)प्रिंसिपल (INR)यूपी असिस्टेंट टीचर एंड प्रिंसिपल (INR)
जनरल एंड ओबीसी700900700
एससी/एसटी 500700700
वीआई/एचआई/ओएच 300400400

स्टडी मैटेरियल

सुपर टेट की तैयारी के लिए आप नीचे दी गई पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
यूपी टेट संस्कृत बुकसर्वज्ञ भूषणयहां से खरीदें 
यूपी सहायक अध्यापक लेटेस्ट प्रैक्टिस सेटएग्जाम कार्ट एक्सपर्ट यहां से खरीदें 
कॉम्बो: सुपर टेट पार्ट 1कुलदीप मिश्रा यहां से खरीदें 
चक्षु उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक सुपर टेट चक्षु पैनल ऑफ एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें 
टॉपर्स नोट्स: सुपर टेट स्टडी मैटेरियलटॉपर्स नोट्स यहां से खरीदें 

प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

सुपर टेट के कुछ प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर नीचे दिए गए हैं जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं:

प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर यहां से डाउनलोड करें 
सुपर टेट एग्जाम पेपर 2019यहां से डाउनलोड करें
यूपी एडेड जूनियर हाई स्कूल टीचर यहां से डाउनलोड करें

FAQs

सुपर टेट एग्जाम क्या है?

सुपर टेट एक स्टेट लेवल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है जो कि यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की तरफ से कंडक्ट करवाया जाता है।

सुपर टेट के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

सुपर टेट एग्जाम के लिए आयु सीमा  21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। हेडमास्टर की पोस्ट के लिए आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

सुपर टेट के लिए कब और किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं?

सुपर टेट की नोटिफिकेशन यूपी बोर्ड की तरफ से प्रतिवर्ष जारी की जाती है। अप्लाई करने के लिए आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

सुपर टेट का पूरा नाम क्या है?

सुपर टेट का पूरा नाम सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है।

उम्मीद है आपको सुपर टेट क्या है के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*