यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा: यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व स्कॉलरशिप

1 minute read
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा

अमेरिका में ऐसी कई यूनिवर्सिटीज जहां से आप अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इन्हीं यूनिवर्सिटीज में से साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी भी है। साउथ फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जिसका मुख्य कैंपस टैम्पा, फ्लोरिडा में स्थित है, बाकी के दो कैंपस सैंट पीटर्सबर्ग तथा सारासोटा काउंटी में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के, फ्लोरिडा की स्टेट यूनिवर्सिटी सिस्टम के 12 सदस्यों में से एक है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के अंदर 14 कॉलेज हैं, जो 200 से अधिक बेचलर, स्पेशलाइजेशन और डॉक्टरेट लेवल के डिग्री प्रोगाम्स ऑफर करती है। इस यूनिवर्सिटी को बहुत हाई रिसर्च एक्टिविटीज कॉलेजों और स्कूलों के दक्षिणी संघ के कॉलेज आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है। आइए इस ब्लॉग में जानते हैं यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के बारे में विस्तार से।

यूनिवर्सिटीदक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी (USF)
टाईपपब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष18 दिसंबर 1956
पैरेंटल इंस्टिट्यूशन स्टेट यूनिवर्सिटी सिस्टम ऑफ फ्लोरिडा
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी (सोर्स: यूनिवर्सिटी डेटा 2024)5,791
यूनिवर्सिटी एंडोमेंटUSD 889 मिलियन
स्वीकृति दर44%
This Blog Includes:
  1. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (USF) के बारे में
  2. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?
    1. अमेरिका की जानी मानी यूनिवर्सिटीज में से एक 
    2. अमेरिका में सबसे तेजी से उभरती यूनिवर्सिटी
    3. यूनिवर्सिटी के मुख्य एकेडमिक्स कौनसे हैं?
  3. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की विश्व स्तर पर रेंकिंग
  4. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर
  5. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण तिथियां 
  6. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप कोर्सेज के नाम
  7. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्च कितना होता है?
    1. अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए
    2. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 
  8. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा 
    1. टैम्पा कैंपस 
    2. St. पीटर्सबर्ग कैंपस 
    3. सारासोटा–मनाटी कैंपस
  9. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता 
  10. आवश्यक टेस्ट स्कोर हैं
  11. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया 
  12. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज
  13. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता 
    1. द फ्री एप्लीकेशन फॉर फेडरल स्टूडेंट एड (FAFSA)
    2. वर्क स्टडी 
  14. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट
  15. दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्र 
  16. FAQs

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (USF) के बारे में

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा 20वीं शताब्दी के दौरान बनी फ्लोरिडा की पहली राज्य यूनिवर्सिटी थी। पूर्व अमेरिकी प्रतिनिधि सैमुअल गिब्बन ने स्कूल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जब वह एक राज्य प्रतिनिधि थे और कई लोगों द्वारा उन्हें “फादर ऑफ यूनिवर्सिटी” के रूप में माना जाता है। हालांकि वर्ष 1956 में स्थापित, यूनिवर्सिटी को आधिकारिक तौर पर अगले वर्ष तक नामित नहीं किया गया था और कक्षाएं वर्ष 1960 तक शुरू नहीं हुई थीं। वर्ष 1957 में, फ्लोरिडा कैबिनेट ने “यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा” नाम को मंजूरी दी। उस समय, यह यूनिवर्सिटी (स्टेट यूनिवर्सिटी सिस्टम) में सबसे दक्षिणी यूनिवर्सिटी थी।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

कई छात्र विद्यार्थी अपने लिए किसी यूनिवर्सिटी को चुनने के लिए उसकी खास बातों पर ध्यान देना पसंद करते है ताकि वे अपने लिए सबसे बेहतर और ऐसे संस्थान को चुन सके जिससे उनके सपनों को अच्छी उड़ान मिल सके। अतः दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी को विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने के कारणों पर चर्चा करते हैं-

अमेरिका की जानी मानी यूनिवर्सिटीज में से एक 

अमेरिका अपने, प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज और दुनिया में सबसे अच्छी अध्ययन प्रणाली में से एक के लिए जाना जाता है। इसलिए कई छात्रों का अमेरिका में बैचलर्स और मास्टर डिग्री के लिए अध्ययन करने का सपना होता है। दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी विद्यार्थीओं के लिए एक अच्छा विकल्प है। 

अमेरिका में सबसे तेजी से उभरती यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा एक उच्च प्रभाव वैश्विक रिसर्च विश्वविद्यालय है जो छात्र सफलता के लिए समर्पित है। पिछले दस वर्षों में, देश में कोई अन्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय यूएस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट नेशनल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में USF की तुलना में तेजी से नहीं बढ़ा है। ताम्पा, सेंट पीटर्सबर्ग और सारासोटा-मानेटी में कैंपस में 50,000 से अधिक छात्रों को यूनिवर्सिटी सर्व कर रही है। 

यूनिवर्सिटी के मुख्य एकेडमिक्स कौनसे हैं?

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुछ मुख्य एकेडमिक्स इस प्रकार हैं, जो कि विद्यार्थियों को अपने लिए किसी कोर्स को चुनने के लिए मदद करते हैं-

  • आर्ट्स एंड साइंसेज
  • बिहेवियरल एंड कम्युनिटी साइंसेज
  • एजुकेशन
  • इंजीनियरिंग
  • ग्रेजुएट स्टडीज
  • जुड़ी जेंशाफ्ट ऑनर्स कॉलेज
  • केट टाइडमैन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस
  • लिबरल आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज
  • लाइब्रेरीज
  • मरीन साइंस
  • मोरसानी कॉलेज ऑफ मेडिसिन
  • मुमा कॉलेज ऑफ बिजनेस 
  • नर्सिंग
  • पटेल कॉलेज ऑफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी 
  • पब्लिक हेल्थ 
  • स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म लीडरशिप
  • साइंस एंड मैथेटिक्स
  • टेनेजा कॉलेज ऑफ फार्मेसी 
  • द आर्ट्स

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की विश्व स्तर पर रेंकिंग

किसी भी यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैंकिंग उसके विश्व स्तर पर ओवर ऑल रिपोर्ट कार्ड होता है, जिससे यह पता चलता है कि वह यूनिवर्सिटी किस विश्व की दूसरी यूनिवर्सिटीज के सामने किस पायदान पर है। दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो अलग-अलग रिसर्चेस तथा इंडेक्सेस के अनुसार इसकी रैंकिंग्स इस प्रकार हैं: 

रैंकिंग्स एसोसिएशनयूनिवर्सिटी रेंकिंग
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2024251–300
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2024 इम्पैक्ट रैंकिंग201–300
US न्यूज यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024#87
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025621-630

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर वर्ष 2024 के लिए 44% रखी गई है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना छात्रों के लिए थोड़ा सरल हो सकता है।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण तिथियां 

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी अपने सीनियर वर्ष के जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, नए आवेदन स्प्रिंग, समर और फॉल सेमेस्टर के लिए माना जाता है, जैसे-

प्रोग्रामआवेदन डेडलाइन
MBA Analytics and Business Intelligence-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)
MS Business Analytics/Information Systems (1 वर्ष)-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)
MS Computer Science-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)
MPH-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)
MS Information Technology-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)
MS Business Analytics/Information Systems (2 वर्ष)-स्प्रिंग 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 अक्टूबर 2024)
-समर 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (15 फ़रवरी 2025)
-फॉल 2025 इन्टेक के लिए आवेदन डेडलाइन (1 जून 2025)

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप कोर्सेज के नाम

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में जो भी ट्यूशन फीस अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के द्वारा चुकाई जाति है तथा अन्य विविध खर्च जी विद्यार्थियों द्वारा किए जाते हैं। उनकी एक विस्तृत श्रृंखला नीचे दी गई है-

  • Business, Management, Marketing 
  • Health Professions and Related Programs
  • Biological and Biomedical Sciences
  • Social Sciences
  • Engineering
  • Psychology
  • Education
  • Computer and Information Sciences and Support Services
  • Liberal Arts and Sciences, General Studies and Humanities 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्च कितना होता है?

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में रहने के लिए ट्यूशन फीस तथा अन्य खर्च की जानकारी कोर्स के अनुसार नीचे दी गई है-

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए

अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ट्यूशन फीस नीचे दी गई है-

ट्यूशन फीसUSD 17,000
हाउसिंगUSD 8,000
भोजनUSD 4,000
बुक्स और सप्लाइजUSD 1,100
आवा–गमनUSD 1,600
पर्सनल एलाउंसUSD 2,500
कुल मिलाकर खर्च USD 34,000

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए ट्यूशन फीस नीचे दी गई है:

ट्यूशन फीसUSD 15,000 (INR 12 लाख)
हाउसिंगUSD 8,900 (INR 6.8 लाख)
भोजनUSD 4,100 (INR 3.1 लाख)
बुक्स और सप्लाइजUSD 900 (INR 68 हज़ार)
आवा–गमनUSD 1,600 (INR 1.2 लाख)
पर्सनल एलाउंसUSD 2,500 (INR 1.9 लाख)
कुल मिलाकर खर्च USD 33,800 (INR 25 लाख)

अपने लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में अपने रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा 

विद्यार्थीयों की संख्या बढ़ने या फिर किसी भी कारण से होने वाली असुविधा से बचने के लिए बड़ी यूनिवर्सिटीज अपने अलग स्पेशल प्रोग्राम या कोर्सेज के लिए अलग-अलग कैंपस रखते हैं। किसी भी यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस के अलावा उतने ही बड़े कैंपस अन्य आस-पास की जगहों पर भी होते हैं। दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की कैंपस लाइफ की चर्चा की जाए तो यूनिवर्सिटी के मुख्य रूप से 3 कैंपस है तथा अन्य कई कॉलेजेस भी है। इन तीनों कैंपस में विद्याथियों के रहने, खाने, पढ़ने से लेकर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। 

टैम्पा कैंपस 

यह कैंपस इस यूनिवर्सिटी का मुख्य कैंपस है। यूनिवर्सिटी के इस कैंपस में पूरे अमेरिका से तथा कुल 140 देशों से आए हुए 44,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इस कैंपस में 600 से भी जादा क्लब्स तथा स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशंस हैं। 19 स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, कैंपस के भीतर रेमंड जेम्स स्टेडियम है, विद्यार्थी यहां नृत्य सीख सकते हैं तथा सभी प्रकार की एक्स्ट्रा एक्टिविटी इस कैंपस में की जा सकती है। 

St. पीटर्सबर्ग कैंपस 

सेंट पीटर्सबर्ग कैंपस में जब आप विश्वविद्यालय के छात्र आवास में समय बिताएंगे हैं, तो यह आपके कॉलेज के अनुभव के सबसे महत्वपूर्ण और अद्वितीय पहलुओं में से एक होगा। कैंपस में आपके एंटरटेनमेंट के लिए कार्यक्रम कंपेटिटीव खेल, फिटनेस, आउटडोर मनोरंजन और एक्वाटिस आदि है। इस कैंपस की फेसिलिटीज में दो आउटडोर बास्केटकॉल कोर्ट, दो सैंड–बॉलीबोल कोर्ट, एक मल्टी यूज रिक्रिएशन फील्ड ,अत्त्याधुनिक फिटनेस उपकरण और कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

सारासोटा–मनाटी कैंपस

इस कैंपस में आप अपनी हथेलियों पर गर्म धूप का अहसास करेंगे। जो हर दिन यूनिवर्सिटी के सारासोटा–मनाटी कैंपस को रोशन करती है। आप दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी को अपना घर समझने के लिए तैयार हो जाएंगे क्योंकि यूनिवर्सिटी का एनवायरमेंट कुछ इसी प्रकार का है। सारासोटा की क्लाइमेट यूनिवर्सिटी में कैंपस के जीवन को इतना जीवंत बनाने की शुरुआत है।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता 

अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थीयों को एडमिशन देने के  लिए किसी भी यूनिवर्सिटी की जरूरतें एवं मानक अलग-अलग होते हैं। अतः दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की जो योग्यता होनी चाहिए, वह इस प्रकार है:

बैचलर्स डिग्री के लिए 

  • भारतीय विद्यार्थियों को ओरेगन यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए अपनी बहारवीं कक्षा के बाद  4-4.4  GPA की आवश्यकता है जो कि भारतीय प्रतिशत अंको में 60%-70% होते हैं। इसके आधार पर वे यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर्स डिग्री के लिए 

  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त  हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री हासिल होना जरूरी है। विद्यार्थियों को इंग्लिश में इंटरनेशनली अप्रूव्ड लैंग्वेज टेस्ट देना भी जरूरी होता है तथा उसका प्रमाण पत्र दिखाना होता है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

आवश्यक टेस्ट स्कोर हैं

टेस्टस्कोर
IELTS6.5
TOEFL89
GMAT520
GRE290
PTE59
CAEL60
MELAB85
CanTest4.5 (सुनना और पढ़ना)4.0 (लिखना)

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया 

किसी भी विद्यार्थी को दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • विद्यार्थी को सबसे पहले अपनी प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी। 
  • या फिर विद्यार्थी इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए Leverage Edu हेल्पलाइन से बात बात कर सकते हैं। जिससे विधार्थि को किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध की दी जाएगी 
  • अगले चरण में विद्यार्थियों को $30 की नॉन–रिफंडेबल फीस देनी होगी जिसका भारतीय रूपयो में मूल्य INR 2,100 है। 
  • अपनी एक ऑफिशियल प्रतिलिपि बनाकर दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी को भेजनी होगी। 
  • यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए SAT तथा ACT के स्कोर्स की कॉपी। 
  • इंग्लिश के प्रोफिशिएंसी टेस्ट IELTS और TOEFL के स्कोर्स की कॉपी। 
  • इसके बाद विद्यार्थी को अपने कोर्स के स्पेसिफिक योग्यता प्रमाण देना होगा तथा उसे अपने शॉर्टलिस्टेड होने तक का इंतजार करना होगा। 

एक आकर्षक SOP लिखने से लेकर कंप्लीट एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स कोर्स के लिए  SAT तथा ACT का स्कोर विद्यार्थी से मांगे जाता है। 
  • इसके बाद विद्यार्थियों से IELTS तथा TOEFL के स्कोर्स लिए जाते हैं। 
  • अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जो विद्यार्थियों को अपने पास रखने चाहिए। 
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप
  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
  • सीवी/रिज्यूमे
  • सिफारिश के दो पत्र
  • पूर्व डिग्री प्रमाणपत्र

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता 

सभी यूनिवर्सिटीज होनहार तथा प्रतिभावान छात्रों को इनकी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान करती है। दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की कुछ मुख्य स्कॉलरशिप इस प्रकार हैं। 

द फ्री एप्लीकेशन फॉर फेडरल स्टूडेंट एड (FAFSA)

आपकी निर्भरता की स्थिति के आधार पर आपको फेडरल, स्टेट और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंशियल एड प्रोग्राम्स के लिए ऑटोमैटिक कंसीड्रेशन प्रदान करता है। इस प्रक्रिया के आधार पर विद्यार्थी ,दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल हो जाता है। 

वर्क स्टडी 

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्य करने का अवसर भी प्रदान करती है। जिससे विद्यार्थियों के पढ़ाई के खर्च का बर्डन कम हो जाए।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी वर्ष 2022 तक का डेटा उपलब्ध है। अपडेट होते ही आपको त्वरित अपडेट दिया जाएगा।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हर साल हजारों विद्यार्थी अपनी ग्रेजुएशन, मास्टर्स तथा अन्य किसी कोर्स की डिग्री प्राप्त करके अपने जीवन का नया आयाम स्थापित करने की राह में चल पड़ते हैं, पूरे विश्व से लगभग 140 देशों से विद्यार्थी यहां से पढ़कर अपने देश वापस लोट जाते हैं तथा कोई भी विश्वविधालय अपनी पढ़ाई के स्तर को बताने के लिए इसके पूर्व उल्लेखनीय छात्रों की चर्चा जरूर करता है। दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुछ पूर्व उल्लेखनीय छात्रों में से कुछ इस प्रकार है:

  1. हल्क होगन – अमेरिकन रेसलर
  2. जोन चियांग – अमेरिकन पॉलिटीशियन
  3. नेदिन स्मिथ – फॉर्मर जर्निलिस्ट
  4. आसिफ मांडवी – ब्रिटिश अमेरिकन इंडियन एक्टर
  5. जेफ कनिग्नघम – अमेरिकन फुटबाल प्लेयर
  6. डोम डायर – अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर
  7. ड्रेक हॉगस्टेन – अमेरिकन एक्टर
  8. डेव एलांद – अमेरिकन बेसबॉल प्लेयर
  9. अखिल अक्कीनेनी – भारतीय एक्टर
  10. क्रिस्टेन एंडलर – फुटबाल प्लेयर

FAQs

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की स्थापना कब हुई थी?

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी।

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुल कितने कैंपस है?

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कुल तीन कैंपस हैं:
1. तांपा कैंपस
2. सेंट पीटर्सबर्ग कैंपस
3. सारासोटा मनासी कैंपस

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए किन किन परीक्षाओं को देना होगा?

दक्षिण फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको SAT तथा ACT जैसी प्रवेश परीक्षाओं को क्लियर करना होगा। इसके साथ साथ इंग्लिश लैंग्वेज के प्रमाण के तौर पर IELTS तथा TOEFL के अंक दिखाने की आवश्यकता है।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*