जानिए केरल पीएससी परीक्षा के बारे में

1 minute read

भारतीय संविधान के अंतर्गत बनाया गया केरल लोक सेवा आयोग एक राजकीय समिति है, जो आर्टिकल 320 (3) में बताई गई नियोक्तियों और उम्मीदवार के चुनाव की ज़िम्मेदारी निभाती है। इन जिम्मेदारियों में विभिन्न सरकारी पदों के लिए आवेदन मंगाना, लिखित/ऑनलाइन परीक्षा कराना, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू आदि को शामिल किया जाता है। ये राजकीय समिति सख्त नियमों पर काम करती है। इन नियमों के अंतर्गत राज्य और केंद्र सरकार के अनुसार योग्यता तय करने, क्षमता और आरक्षण के नियम सुनिश्चित करने का काम किया जाता है। केरल लोक सेवा आयोग कई विभागों से मिलकर बनी है जैसे भर्ती, परीक्षा और पब्लिक रिलेशन यूनिट विभाग। ये ब्लॉग सरकार की ओर से विभिन्न पदों पर सालाना कराई जाने वाली केरल PSC परीक्षा (Kerala PSC Exam) से जुड़े सभी जरूरी मुद्दों पर जानकारी देगा। 

परीक्षा का नामकेरल लोक सेवा आयोग (Kerala PSC Exam)
परीक्षा संचालन अथॉरिटीकेरल सरकार
परीक्षा का रूपऑनलाइन/ऑफलाइन
आयु सीमा18-42 साल 

केरल लोक सेवा आयोग भर्ती, 2023

केरल लोक सेवा आयोग प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति यों के लिए काम करने वाली समिति है, जो केरल सरकार के अंतर्गत काम करती है। उम्मीदवार का चुनाव पूरी तरह से आवेदक के अंकों या मेरिट पर निर्भर करता है। विभिन्न विभागों में भर्ती की जानकारी नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जाती है। जबकि जरूरी तारीख़े एक्जाम अथॉरिटी की तरफ से आने वाले दिनों में बताई जाती हैं। 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीजजनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीखफ़रवरी 2023
एडमिट कार्ड रिलीज़ करने की डेटबाद में सूचना दी जाएगी
Prelims परीक्षाफ़रवरी 2023 के तीसरे हफ्ते में
Prelims परीक्षा का रिजल्टबाद में सूचना दी जाएगी
Mains परीक्षासितंबर 2023

केरल PSC परीक्षा 2023 भर्ती

केरल PSC परीक्षा 2023 में आने वाले पोस्ट नीचे दिए हैं-

  • असिस्टेंट मैनेजर
  • मॉर्चूएरी टेक्निशियन ग्रेड ।।
  • एक्साइज इंस्पेक्टर
  • असिस्टेंट इंजीनियर
  • लोअर डिवीजन क्लर्क
  • जूनियर असिस्टेंट  
  • विलेज ऑयल इंस्पेक्टर
  • डिवीजनल एकाउंट्स ऑफिसर
  • फर्मासिस्ट ग्रेड ।।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट
  • एकाउंट असिस्टेंट
  • पुलिस कॉन्सटेबल
  • डिस्ट्रिक्ट सैनिक वेलफेयर
  • असिस्टेंट इन सेक्रेट्रिएट
  • म्युंसिपल सेक्रेट्री
  • पंचायत सेक्रेट्री
  • डिविज़नल ऑफिसर
  • सब इंस्पेक्टर (पुलिस)
  • इंस्पेक्टर (एक्साइज)
  • मोटर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर
  • फूड सेफ्टी ऑफिसर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • मेडिकल ऑफिसर
  • पियून कम वाचर
  • अप्लीकेशन फॉर्म एंड प्रोसेस

साल 2023 के लिए Kerala PSC Exam भर्ती के अप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं। उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होता है और फिर इसमें जानकारी भरनी होती है। उम्मीदवारों को सारी जानकारी तथ्यों के आधार पर सही-सही भरनी होती है ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। फॉर्म अंतिम तारीख से पहले ही जमा करने के बाद इसके प्रिंट को आगे के लिए सुरक्षित रख लेना सही रहता है। रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी-

  • यूज़र आई डी और पासवर्ड के साथ खुद को रजिस्टर करें
  • अब यूज़र आई डी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। 
  • पोर्टल में मौजूद पदों की सूची में चुनाव करें और फिर ‘अप्लाई नाओ’ पर क्लिक करें। 
  • अपलोड की जाने वाली फोटो 31 दिसंबर, 2010 के बाद ली गई होनी चाहिए। अपने नाम के साथ फोटो खींचे जाने की तारीख का भी इसमें उल्लेख होना चाहिए। अगले 10 साल तक ये फोटो हर अप्लीकेशन के लिए इस्तेमाल की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह की फ़ीस चार्ज नहीं की जाएगी। 
  • जमा की गई अप्लीकेशन का ‘रजिस्ट्रेशन कार्ड’ पर क्लिक करके प्रिंट आउट ले लें और इसे आगे के लिए सुरक्षित रख लें। 

Check Out : ये हैं 10 Motivational Books जो देगी आपको आत्मविश्वास

केरल PSC परीक्षा सिलेबस

नीचे दिए गए पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट में बताया गया सिलेबस आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं। हालांकि पीएससी परीक्षा में सवाल कहीं से भी आ सकते हैं। केरल पीएससी ने निम्नलिखित पदों के लिए सिलेबस बताया है, जिसे अगले भाग में विस्तृत तरीके से बताया जाएगा। 

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)-ETC-केरल
जूनियर लेंगवेज टीचर (संस्कृत)-एजुकेशन (फुलटाइम)एजुकेशन (फुल केमिस्ट-फैक्ट्रीज एंड बॉइलर)
असिस्टेंट प्रोफेसर इन ऑफथलमोलॉजी-मेडिकल
एजुकेशन
असिस्टेंट लेबर ऑफिसर ग्रेड-।।-लेबर
जूनियर इंस्पेक्टर ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीजमैनेजर GR-II ETC-को-ऑपरेशन, मैनेजर जी आर इटीसी-को ऑपरेशन 
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)-इरीगेशन (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)/ इरीगेशन (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट फ्रॉम डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स)

उम्मीदवार को निम्नलिखित मुद्दों की भी जानकारी होनी चाहिए

केरल PSC परीक्षा के अंतर्गत आने वाले मुद्दे नीचे दिए गए हैं-

  • मेंटल एबिलिटी
  • अंकगणित
  • भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय राजनीति
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • केरल राज्य की अर्थव्यवस्था
  • केरल राज्य का इतिहास
  • पर्यावरण से जुड़े मुद्दे
  • सामान्य अंग्रेजी
  • मलयालम और तमिल 

नोट: केरल पीएससी परीक्षा का पैटर्न हर पद के हिसाब से अलग-अलग होता है। 

केरल PSC परीक्षा के लिए योग्यता

केरल PSC परीक्षा के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार को भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का स्थाई निवास केरल राज्य ही होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास निवास स्थान के लिए वैध पता और पहचान पत्र भी होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट/ प्रोफेशनल डिग्री भी होनी चाहिए। 
  • विश्वविद्यालय यूजीसी, नैक या इन जैसी किसी समिति से संबद्ध होना चाहिए। 
  • जिन उम्मीदवारों के किसी भी स्ट्रीम में 50 प्रतिशत (सामान्य श्रेणी) या 45 प्रतिशत (एसटी/एससी/ओबीसी) अंक हों, वो केरल पीएससी परीक्षा-2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार के पास अपने पद के मुताबिक आधिकारिक वेबसाइट पर बताई गई जरूरी योग्यता भी होनी चाहिए। 
  • आयु सीमा कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 से 35 साल हो सकती है। हर वर्ग के हिसाब से आयु में छूट इस प्रकार दी जाएगी-
केटेगरीआयु रिलैक्सेशन
OBC3 वर्ष
गरीबी रेखा के नीचे3 वर्ष 
SC/ST5 वर्ष 
विधवाएं5 वर्ष 
दिव्यांग उम्मीदवार5 वर्ष 
शारीरिक रूप से अक्षम10 वर्ष 

केरल PSC परीक्षा पैटर्न    

केरल पीएससी की प्रीलिम्स और मेंस, दोनों ही परीक्षा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर आयोजित की जाती हैं। 

Check Out: Mahatma Gandhi Essay in Hindi

केरल PSC परीक्षा प्रीलिम्स परीक्षा

  • प्रीलिम्स परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, जनरल स्टडीज और लैंगवेज प्रोफिशिएंसी। 
  • दोनों ही परीक्षाओं में 90 मिनट का समय दिया जाता है। 
  • पेपर दोनों भाषाओं अंग्रेजी और मलयालम में दिया जा सकता है। 

परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेशचंस आते हैं-

पेपरविषयअंकमीडियम
पेपर Iजनरल स्टडीज़100इंग्लिश
पेपर IIजनरल स्टडीज़
लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी 
लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी 
50
30
20
इंग्लिश
मलयालम/तमिल/कन्नड़
इंग्लिश

Check Out: Maurya Samrajya का परिचय (Introduction to Maurya Dynasty)

Kerala PSC Exam मेंस परीक्षा

  • मेंस परीक्षा में कुल 3 पेपर होते हैं। 
  • हर परीक्षा को पूरा करने के लिए 120 मिनट मिलते हैं। 
  • इस पेपर को तीन भाषाओं अंग्रेजी, मलयालम और हिन्दी (वैकल्पिक) में दिया जा सकता है। 
पेपरमीडियमअंकपरीक्षा मोड
पेपर Iइंग्लिश/मलयालम100डिस्क्रिप्टिव
पेपर IIइंग्लिश/मलयालम100डिस्क्रिप्टिव
पेपर IIIइंग्लिश/मलयालम100डिस्क्रिप्टिव
Interview Round 50

आशा है कि केरल PSC परीक्षा के इस ब्लॉग से आपको जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*