वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, स्कॉलरशिप्स

1 minute read
वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज, वैंकूवर, ब्रिटिश, कोलंबिया कनाडा में एक पब्लिक-कम्युनिटी कॉलेज है। 1965 में स्थापित, यह ब्रिटिश कोलंबिया का सबसे बड़ा और सबसे पुराना कम्युनिटी कॉलेज है, जो 91 प्रमाणपत्र प्रोग्राम, 31 डिप्लोमा प्रोग्राम और 3 स्नातक डिग्री प्रोग्राम प्रदान करता है। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के दो कैंपस हैं ब्रॉडवे और डाउनटाउन। कॉलेज हर साल विभिन्न देशों से 15,000 छात्रों को समायोजित करता है, लगभग 8% घर अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज 1965 में एक विलय या चार स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से वैंकूवर सिटी कॉलेज के रूप में स्थापित किया गया था। द वैंकूवर वोकेशनल इंस्टीट्यूट, द वैंकूवर स्कूल ऑफ आर्ट, द वैंकूवर स्कूल बोर्ड्स नाइट स्कूल प्रोग्राम, एंड द किंग एडवर्ड सीनियर मैट्रिकुलेशन एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन सेंटर इन चारो कॉलेजों को साथ मिलाकर इस कॉलेज को बनाया गया। कक्षाएं शुरू में किंग एडवर्ड सेंटर की सुविधाओं में आयोजित की गई थीं।

कॉलेज का नामवैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज
मोटोCarpe Diem (लैटिन शब्द) दिन को पकड़ लेना  
टाइपपब्लिक
प्रेसिडेंटअजय पटेल
कैंपस2 (ब्रॉडवे, डाउनटाउन)
कुल विद्यार्थी14500
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी8% विद्यार्थी (1,160)
This Blog Includes:
  1. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज को क्यों चुनें?
  2. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने के लाभ
  3. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की विश्व स्तर पर रेंकिंग
  4. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में स्वीकृति दर 
  5. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की महत्वपूर्ण तिथियां
  6. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज और ट्यूशन फीस
  7. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा
  8. कनाडा में रहने की लागत
  9. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन के लिए योग्यता 
  10. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया
  11. आवश्यक दस्तावेज
  12. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता
  13. वर्क स्टडी
  14. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में प्लेसमेंट 
  15. उल्लेखनीय पूर्व छात्र 
  16. FAQs

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज को क्यों चुनें?

विद्यार्थियों द्वारा वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज को चुने जाने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं:

  • कनाडा में सही कॉलेज चुनना आपके भविष्य के लिए एक बड़ा निर्णय और महत्वपूर्ण निवेश है।
  • वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज कनाडा और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 50 वर्षों से उच्च गुणवत्ता वाले प्रोग्राम प्रदान कर रहा है।
  • कॉलेज के हाईली क्वालिफाइड कर्मचारियों की समर्पित टीम अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनके शैक्षिक और कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने के लाभ

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने के लाभ इस प्रकार हैं:

  1. छात्र ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे बड़े सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में से एक में शामिल होंगे। 
  2. वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज नौकरी के लिए तैयार और अकादमिक कौशल विकसित करता है, जिन्हें वास्तविक दुनिया में लागू किया जा सके।  व्यवसाय और उद्योग के साथ कॉलेज की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करती है कि आपका प्रशिक्षण और कौशल प्रासंगिक और मांग में हैं। 
  3. सर्वश्रेष्ठ से सीखें, कॉलेज के प्रशिक्षक अपने विशेषज्ञता के क्षेत्र में वास्तविक दुनिया के अनुभव के साथ हाईली क्वालिफाइड विशेषज्ञ हैं, कई ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। 
  4. छोटी कक्षाएं सुनिश्चित करेंगी कि आप अपने प्रशिक्षकों से पर्सनल अटेंशन प्राप्त करें और क्लासमेट्स के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त करें।
  5. कनाडा में एक अच्छी नौकरी के लिए वर्क परमिट प्राप्त करें और कनाडाई वर्क प्रैक्टिस के बारे में जानें और अपने अंग्रेजी और नौकरी कौशल को मजबूत करें।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की विश्व स्तर पर रेंकिंग

किसी भी कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्ता को देखने के लिए उसकी विश्व स्तर पर रैंकिंग देखी जाती है। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की विश्व स्तर पर रैंकिंग्स इस प्रकार हैं:

  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में #6327
  • कॉन्टिनेंटल रैंकिंग में #1400
  • कैनाडा के इंस्टीट्यूट्स में #87

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में स्वीकृति दर 

कॉलेज स्वीकृति दर अनुपात हैं – स्वीकृत छात्रों के लिए कुल आवेदकों की संख्या। उदाहरण के लिए, यदि एक कॉलेज में सौ लोग आवेदन करते हैं और 10 को कॉलेज द्वारा स्वीकार किया जाता है तो 10% स्वीकृति दर है। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की एक्सेप्टेंस रेट की बात की जाए तो कॉलेज के द्वारा इसका कोई ऑफिशियल डाटा या रिपोर्ट रिलीज नहीं की गई है। लेकिन इस कॉलेज में 15,000 से जादा विद्यार्थी प्रतिवर्ष एडमिशन लेते हैं। यह कॉलेज 3 बैचलर कोर्स, 31 डिप्लोमा कोर्स, 2 पोस्ट डिप्लोमा, 91 सर्टिफिकेट्स, 14 एप्रेंटिसशिप, 2 एडवांस सर्टिफिकेट के साथ 3 शॉर्ट सर्टिफिकेट प्रोवाइड करता है। अतः इतने सारे ऑप्शंस होने के कारण विद्यार्थियों को यहां आसानी से एडमिशन प्राप्त हो जाता है। 

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की महत्वपूर्ण तिथियां

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज की महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं-

इन्टेक्सस्टडी परमिट अप्रूवलमीटिंग कंडीशंस
विंटर 202515 नवंबर 20241 दिसंबर 2024
स्प्रिंग/समर 202415 मार्च 20241 अप्रैल 2024
फॉल 202415 जुलाई 20241 अगस्त 2024

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज और ट्यूशन फीस

कॉलेज की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले कुछ टॉप कोर्सेज इस प्रकार है। 

  • एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोफेशनल
  • बिजनेस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
  • कल्नरी आर्ट्स 
  • डेंटल टेक्नोलॉजी साइंसेज
  • फैशन डिजाइन एंड प्रोडक्शन 
  • ग्राफिक डिजाइन
  • ज्वैलरी आर्ट एंड डिजाइन 
  • लीगल एडमिनिस्ट्रेटिव स्टूडियोज 
  • मार्केटिंग टेक्नोलॉजी 
  • यूनिवर्सिटी ट्रांसफर – आर्ट्स 
  • यूनिवर्सिटी ट्रांसफर – इंजीनियरिंग
  • यूनिवर्सिटी ट्रांसफर – साइंस 
  • VR/AR डिजाइन एंड डेवलपमेंट 

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

ये वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कुछ मुख्य कोर्स थे जिनकी औसत फीस CAD 9,000-12,000 तक है। भारतीय मुद्रा में यह फीस INR 6.9-9.5 लाख तक है। 

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कुछ कोर्स, उनके शुरू होने की तिथियां तथा उनकी फीस –

प्रोग्रामफीस (CAD)
पोस्ट–डिग्री डिप्लोमा बिजनेस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट14,000
बैचलर हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट14,235
डिप्लोमा कंप्यूटर सिस्टम टेक्नोलॉजी13,313
डिप्लोमा हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट13,313

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कैंपस तथा हॉस्टल सुविधा की जानकारी नीचे दी गई है-

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कैंपस

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में दो कैंपस हैं, जो वैंकूवर के स्काईट्रेन द्वारा सुलभ हैं। डाउनटाउन कैंपस वैंकूवर शहर के हैमिल्टन में 200-ब्लॉक डनस्मुइर में स्थित है। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज का सेकंड कैंपस ब्रॉडवे कैंपस के नाम से जाना जाता है, यह वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज क्लार्क स्टेशन से 1155 ईस्ट ब्रॉडवे की तरफ स्थित है। वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के पास लगभग तीन दर्जन कम्युनिटी आउटरीच और लर्निंग सेंटर भी हैं।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में अपने रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन के लिए योग्यता 

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज की रिक्वायरमेंट्स इस प्रकार है। 

जनरल एडमिशन रिक्वायरमेंट्स

  • अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थीयों की उम्र 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 

इंग्लिश रिक्वायरमेंट्स

  • भारतीय छात्रों के लिए इंग्लिश की रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने के लिए TOEFL, IELTS तथा Duolingo english टेस्ट के स्कोर को बताना होता है। 
  • TOEFL में 80 मार्क्स 
  • IELTS में 6.5
  • Duolingo में 115 होने चाहिए। 
  • कुछ स्पेसिफिक कोर्स के लिए अंक कम या अधिक भी हैं। 

प्रोग्राम स्पेसिफिक एडमिशंस रिक्वायरमेंट्स

  • कॉलेज में कई प्रकार के डाइवर्स कोर्स उपलब्ध हैं अपने अनुसार किसी भी कोर्स को ढूंढने के लिए विद्यार्थी Leverage Edu के AI Course Finder कि मदद ले सकते हैं। 

बैचलर्स डिग्री के लिए

  • बैचलर डिग्री के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के ट्रांसक्रिप्ट । 
  • दोनो में 60% से अधिक अंक होने चाहिए। 
  • तथा प्रत्येक विषय में 50 से अधिक अंक होने चाहिए। 
  • इंग्लिश में प्रोफिशिएंसी TOEFL,IELTS,Duolingo टेस्ट के स्कोर विद्यार्थी के पास होने चाहिए। 

मास्टर्स डिग्री के लिए 

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए विद्यार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त कॉलेज से बैचलर की डिग्री होना जरूरी है। 
  • विद्यार्थी के पास 10वीं तथा 12वीं कक्षा के ट्रांसक्रिप्ट। दोनो ट्रांसक्रिप्ट में 60% से अधिकत अंक होने चाहिए। तथा प्रत्येक विषय में 50 से अधिक अंक होने चाहिए। 
  • इंग्लिश में प्रोफिशिएंसी TOEFL,IELTS,Duolingo टेस्ट के स्कोर विद्यार्थी के पास होने चाहिए।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/ TOEFL/ GMAT/ GRE/ SAT/ ACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें। 

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया के कुछ निम्न चरणों को इस प्रकार समझा जा सकता है–

  • चरण 1 – विद्यार्थी सबसे पहले एडमिशन के लिए कॉलेज की रिक्वायरमेंट्स को देखें। 
  • चरण 2 – कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको अपने लिए किसी कोर्स को चुनना होगा। अतः अपने लिए किसी कोर्स को चुने। 
  • चरण 3 – यूनिवर्सिटी की साइट पर एप्लिकेशन की अवेलेबिलिटी को चेक करें।  वहां देखें कि आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखता है या नहीं। 

चरण 4 – ईमेल के द्वारा अप्लाई करें

  • यदि आप “अप्लाई नाउ” का स्टेटस देख चूकें हैं तो [email protected] पर इन डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई करें। 
  • VCC इंटरनेशनल एप्लीकेशन फॉर्म 
  • पासपोर्ट फोटो पेज 
  • नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस
  • सभी पूर्व डिग्री प्रमाण पत्र, ट्रांस्क्रिप्ट एवं ग्रेजुएशन प्रमाण
  • इंग्लिश लैंग्वेज के टेस्ट स्कोर्स
  • अन्य जरूरतें जैसे पोर्टफोलियो या रिफ्रेंस लेटर
  • स्टूडेंट परमिट 

यदि फॉर्म अधूरी इनफॉर्मेशन के साथ भेजा गया तो वह रिजेक्ट हो जाएगा फिर उसके बाद आपको पूरा फॉर्म फर्ज रीसबमिट करना पड़ेगा। इन चीजों का ध्यान रखें कि अपने जरूरी कॉन्टैक्ट डिटेल्स जैसे कि फोन नंबर, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर तथा अन्य इनफॉर्मेशन अच्छी तरह से भरी है। 

चरण  5 – एप्लीकेशन फीस जमा कराएं

अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए $145 (11,267 रुपए) प्रति प्रोग्राम तथा $70 (5,439 रुपए) एप्लीकेशन फीस नॉन रिफंडेबल होती है तथा किसी भी दूसरे प्रोग्राम के लिए ट्रांसफर भी नही कि जा सकती है। यदि किसी कारण की वजह से आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई है तो आप को फिर से अप्लाई करने के लिए दुबारा एप्लीकेशन फीस जमा करानी होगी। 
चरण 6 – एप्लीकेशन कि पूरी प्रक्रिया को कंप्लीट होने में समय लग सकता है। जैसे कि मिसिंग डॉक्यूमेंट्स या अन्य पेमेंट से संबंधित विषय के कारण। प्रोग्राम में जो विद्यार्थी पहले हिस्सा लेगा उसी को पहले सीट प्राप्त होगी। 

चरण 6 – कॉलेज की तरफ से एडमिशन डिसीजन को प्राप्त करें

  • यदि आपके द्वारा चुने गए प्रोग्राम में सीट उपलब्ध होती है तो आपको ऑफर का लेटर भेजा जाता है। 
  • यदि प्रोग्राम सीटें रिजर्व होती हैं तो एप्लीकेंट को वेट लिस्ट के जानकारी भी दी जाती है। 
  • यदि विद्यार्थी एडमिशन की आवश्यकता को पूरा नही करते हैं तो इनसे एडिशनल डॉक्यूमेंट्स की मांग की जा सकती है। 

चरण 7 – एप्लीकेशन विड्रा भी हो सकती है यदि 

  • ऑफर लेटर पर दर्शाई गई ट्यूशन फीस को डेडलाइन से पहले जमा नही कराया गया। 
  • वेटलिस्ट एप्लीकेशन के इंटेक यदि शुरू हो गए हों। 
  • एडमिशन कि कंडीशन को डेडलाइन से पहले पूरा नही किया जाता है तो। 
  • चरण 8 – यदि आप प्रोग्राम को चेंज करना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन से रिलेटेड पूरा प्रोसेस फिर से दोहराना पड़ेगा एप्लीकेशन फीस को मिलाकर।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज आवेदन के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत है –

  • 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 60% अंको की अंक तालिका। 
  • मास्टर्स डिग्री के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन पूर्ण होने कि डिग्री। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज जैसे की IELTS तथा TOEFL के टेस्ट स्कोर। 
  • सभी पूर्व डिग्री प्रमाण पत्र। 
  • SOP (लिखित स्टेटमेंट)
  • LOR
  • विद्यार्थी के सभी पहचान के प्रमाण। 
  • पासपोर्ट

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता

स्कॉलरशिप की बात की जाए तो प्रत्येक कॉलेज या यूनिवर्सिटी की तरह वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज भी अपने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के बेहतर अवसर प्रदान करता है , कॉलेज की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिपस के नाम कुछ इस प्रकार है –

  • Jean IP Foundation Scholarship
  • Pirah Scholarship
  • Vancouver Community College Entrance Awards
  • Vancouver Community College Entrance Scholarships for High School Students
  • Jay Daniels Nicole Memorial Award
  • Positive Space Scholarship
  • Heer Low Entrepreneurship Scholarship

वर्क स्टडी

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कार्य करने का अवसर भी प्रदान करती है। जिससे विद्यार्थियों के पढ़ाई के खर्च का बर्डन कम हो जाए।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में प्लेसमेंट 

5 साल के औसत, ब्रिटिश कोलंबिया डिप्लोमा, एसोसिएट डिग्री और सर्टिफिकेट छात्र परिणामों से निकाले गए डेटा, ब्रिटिश कोलंबिया मंत्रालय के उन्नत शिक्षा और श्रम बाजार विकास के समन्वय में सालाना एक सर्वेक्षण किया जाता है। उन विद्यार्थियों का जिन्हे रोजगार प्राप्त हुआ है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े दिए गए हैं-

  • 85% छात्र निर्देशों की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। 
  • 95% छात्र कॉलेज शिक्षा से संतुष्ट हैं। 
  • कॉलेज के 94% छात्रों को 4 महीने के भीतर नौकरी मिल गई। 88% विद्यार्थीयों ने प्रोग्राम में उनके द्वारा सीखे गए कोर्स को यूजफुल बताया। 

उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज के कुछ पूर्व उल्लखनीय छात्र इस प्रकार हैं:

  1. केविन चर्कस (केविन एक कैनेडियन शेफ हैं)
  2. बर्नी जॉनसन (डायरेक्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स)
  3. देमित्री कुलिक (यूटिलिटी मैंटेनर)
  4. जूलिया पावलोवा (जनरल ड्यूटी नर्स)
  5. एस्थर विंडर (इमरजेंसी प्लानिंग टेक्नीशियन)
  6. ब्रैंड्ट लुई (चेयरमैन एंड सीईओ HY लुई कॉपोरेशन लिमिटेड)
  7. लोनी ई (को–ऑनर कलेक्टिव ब्यूटी स्टूडियो)
  8. जेरेमी इंगलेट (को–डायरेक्टर फूड गेज मीडिया inc.)
  9. कुर्तिस डी केरान (फाउंडिंग पार्टनर ऑफ सिंथेसिस डिजाइन)

FAQs

क्या वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ काम कर सकते हैं?

यह कॉलेज स्वयं ही वर्क स्टडी का ऑप्शन प्रोवाइड करवाता है।

क्या वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज सिर्फ डिप्लोमा कोर्सेस ही ऑफर करता है?

यह कॉलेज डिप्लोमा,ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट के साथ कई स्पेशल कोर्सेज प्रोवाइड करवा रहा है।

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में स्वीकृति दर कितनी है?

वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में स्वीकृति दर 10% है, जो इस कॉलेज को काफी सेलेक्टिव बनाती है।

उम्मीद है, वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज का यह ब्लॉग जानकारी पूर्ण था। यदि आप वैंकूवर कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने की योजना बना रहे हैं तो Leverage Edu विशेषज्ञों से संपर्क करें 1800572000 हमारे साथ 30 मिनट के निःशुल्क करियर परामर्श सत्र के लिए अभी साइन अप करें और अपने करियर से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*