ग्लोबल कॉर्नेल ने ग्रांट्स की मदद से दिया 5 नए इंटरनेशनल कोर्सेज को बढ़ावा

1 minute read
ग्लोबल कॉर्नेल लाए 5 नए इंटरनेशनल कोर्सेज
Source – Twitter

हाल ही में ग्लोबल कॉर्नेल ने 5 नए इंटरनेशनल कोर्सेज को बढ़ावा देने हेतु इंटरनेशनल कॉर्नेल करिक्युलम (ICC) ग्रांट्स को इंट्रोड्यूस किया है। इन ग्रांट्स में $114,000 की राशि शामिल की गई है। यह इनिशिएटिव डेवलपिंग फैकल्टी कोर्सेज को सपोर्ट करने हेतु किया गया है। क्लासेस 2023 से ऑफर की जाएंगी। 

ग्लोबल कॉर्नेल की ट्वीट के अनुसार, यह फंडेड प्रोपोज़ल आपको मौजूदा कोर्सेज के साथ शार्ट टर्म इंटरनेशनल एक्सपीरियंस भी प्रोवाइड करेगा। यह अब्रॉड में रीच बढ़ाने के साथ साथ नए कोर्सेज के डिज़ाइन क्रिएशन में भी लाभदायक साबित होगा।

ग्रांट्स के लिए क्रिटिकल कंसीडरेशन इस प्रकार थी:

  • कॉलेजेस और डिसिप्लिन्स में कोलैबोरेशन 
  • लोकल कन्युनिटीज़ से बारीकी से सीखना 
  • प्रोजेक्ट सस्टेनेबिलिटी 

यह ग्रांट एफर्ट स्टूडेंट के एक्सपीरियंस को इंटरनेशनलाइज़ करने और कर्नल ग्लोबल हब्स से कनेक्शन को मज़बूत करने हेतु किया जाएगा। इन ग्रांट्स के कोलैबोरेशन में चार हब्स में सात कर्नल फैकल्टीज, सात पार्टनर यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इसके अलावा, जो कर्नल फैकल्टी रिसर्च और टीचिंग को अपने कलीग्स के साथ ग्लोबल हब्स यूनिवर्सिटीज में एक्स्प्लोर करने की इच्छा रखते हैं, ग्लोबल कर्नल उन्हें रिसर्च और एजुकेशन ग्रांट्स ऑफर करता है। आवेदन की तारिख अक्टूबर 21 रहेगी।

कॉर्नेल क्रोनाइल में लिस्ट की गई पांच ICC-फंडेड प्रोजेक्ट्स इस प्रकार हैं:

  • विश्व स्तर पर सोचें, स्थानीय स्तर पर कार्य करें : यूएस और एक्यूएडर में कम्युनिटी इंगेजमेंट पर कम्पेरेटिव परस्पेक्टिव।
  • रीथिंकिंग बैम्बू : साउथ ईस्ट एशियन बैम्बू कंस्ट्रक्शन की आर्किटेक्चरल स्टडी।
  • ग्लोबल हैल्थ और एनवायर्नमेंटल जस्टिस।
  •  मेक्सिको में एक्सपीरिएंशल राइटिंग : एनवायर्नमेंटल और कल्चरल कम्युनिकेशन

ऐसी ही अपडेट्स के लिए  Leverage Edu News Updates को फॉलो करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*