एनटीए (NTA) एग्जाम डेट्स 2024: GPAT (8 जून), UGC-NET (18 जून), यहाँ से डाउनलोड करें PDF

1 minute read
एनटीए परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारत में सबसे प्रमुख टेस्टिंग संगठन है जो अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करती है। NTA द्वारा हर वर्ष JEE Mains, UGC NET, CMAT, NCHM, JNU-CET जैसी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस ब्लॉग में एनटीए परीक्षा 2024 की डिटेल्ड लिस्ट के साथ ही उनके शिड्यूल और अन्य आवश्यक जानकारी दी गई हैं। आइए यहां इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

NTA Exam Calendar 2024

एग्जाम का नामएग्जाम डेट
UGC-NET18 जून 2024
CSIR-UGC NETजून: 25, 26 और 27 जून 2024
-दिसंबर: सूचित किया जाएगा
JEE Mains-जनवरी 2024 सेशन (24 जनवरी से 1 फ़रवरी 2024)
-अप्रैल 2024 सेशन (4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024)
CMAT15 मई 2024
GPAT8 जून 2024
AIAPGET6 जुलाई 2024
NCHM JEE11 मई 2024
IGNOU MBAसूचित किया जाएगा
JNUEE11 मार्च से 18 मार्च 2024
NEET UG5 मई 2024

यह भी पढ़ें: NTA Exam Calendar PDF

यूजीसी नेशनल एलिजबिलिटी परीक्षा 2024 (UGC-NET)

राष्ट्रीय एलिजबिलिटी परीक्षा (नेट) भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है। एनटीए परीक्षाओं में सबसे लोकप्रिय, यूजीसी नेट की अनिवार्य विशेषताओं को नीचे स्पष्ट किया गया है: यह परीक्षा वर्ष में दो बार होती है – पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में-

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन डेट- प्रारंभ और समाप्ति20 अप्रैल से 19 मई 2024
परीक्षा18 जून 2024
नतीजासूचित किया जाएगा

CSIR-UGC नेशनल एलिजबिलिटी परीक्षा जून/दिसंबर 2024

यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्रदान करती है और उन्हें विश्वविद्यालयों में लेक्चरर के रूप में जोइनिंग दिलाती है। यह अनुसंधान के क्षेत्र में प्रमुख एनटीए परीक्षाओं में से एक है और भारत में 225 शहरों में आयोजित किया जाता है। CSIR-UGC NET परीक्षा के प्रमुख नोटिफिकेशन नीचे दिए गए हैं-

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन डेट- प्रारंभ और समाप्तिजून: 1 मई से 27 मई
-दिसंबर: सूचित किया जाएगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करनाजून: सूचित किया जाएगा
-दिसंबर: सूचित किया जाएगा
परीक्षाजून: 25, 26 और 27 जून 2024
-दिसंबर: सूचित किया जाएगा
नतीजाजून: सूचित किया जाएगा
-दिसंबर: सूचित किया जाएगा

जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जाम (JEE मेन) 2024

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाने वाला, JEE मेन भी राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य प्रतिष्ठित IIT के विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना है। निम्नलिखित सूची में एनटीए परीक्षा 2024 के महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं-

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति-जनवरी 2024 सेशन (1 नवंबर से 4 दिसंबर 2023)
-अप्रैल 2024 सेशन (2 फ़रवरी से 4 मार्च 2024)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना-जनवरी 2024 सेशन (25 जनवरी 2024)
-अप्रैल 2024 सेशन (31 मार्च 2024)
परीक्षा-जनवरी 2024 सेशन (24 जनवरी से 1 फ़रवरी 2024)
-अप्रैल 2024 सेशन (4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024)
नतीजा-जनवरी 2024 सेशन (12 फ़रवरी 2024)
-अप्रैल 2024 सेशन (25 अप्रैल 2024)

कॉमन मैनेजमेंट एड मिशन टेस्ट (CMAT) 2024

भारत में कई बिज़नेस स्कूलों द्वारा स्वीकार किया जाने वाला, कॉमन मैनेजमेंट एड मिशन टेस्ट (सीमैट) कंप्यूटर आधारित राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट एन्ट्रन्स परीक्षा है। यह केवल एमबीए कोर्सों में एड मिशन के लिए लागू है। एनटीए परीक्षा की हमारी सूची में यह एक महत्वपूर्ण उल्लेख है और सीमैट परीक्षा के तारीख और विवरण इस प्रकार हैं:

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन टेस्ट- प्रारंभ से अंत तक29 मार्च से 23 अप्रैल 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना6 मई 2024
परीक्षा15 मई 2024
नतीजासूचित किया जाएगा

ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024

यह एनटीए परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) से अफिलीऐटड है। इसका उद्देश्य एम.।फार्म और भारतीय चिकित्सा संस्थानों के समक्ष कोर्सों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन डेट- प्रारंभ से अंत तक19 अप्रैल 2024 से 8 मई 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना3 जून से 8 जून 2024
परीक्षा8 जून 2024
नतीजा8 जुलाई 2024

अखिल भारतीय आयुष पोस्ट-ग्रेजुएशन एंट्रेंस परीक्षा (AIAPGET) 2024

एनटीए परीक्षाओं की हमारी लंबी सूची में, अखिल भारतीय आयुष पोस्ट-ग्रेजुएशन एन्ट्रन्स परीक्षा यूनानी, आयुर्वेद, सिद्ध के साथ-साथ होम्योपैथी कोर्सों में एमएस/एमडी/पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में एंट्रेंस के लिए आयोजित की जाती है। एआईए पीजीईटी परीक्षा देश के आयुष संस्थानों में एन्ट्रन्स पाने के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है। वर्ष 2024 में होने वाले इस एनटीए परीक्षा की तारीखों पर एक गौर करते हैं-

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति16 अप्रैल से 15 मई 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना2 जुलाई से 6 जुलाई 2024
परीक्षा6 जुलाई 2024
नतीजासूचित किया जाएगा

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM) JEE 2024

राष्ट्रीय स्तर पर एनटीए द्वारा आयोजित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट यानी एनसीएचएम जेईई देश में हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट कोर्सों में एड मिशन के लिए लिया जाता है। यह प्रसिद्ध एनटीए परीक्षाओं में एक है और इस परीक्षा की तिथियों और विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति9 फ़रवरी से 7 अप्रैल 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना1 मई 2024
परीक्षा11 मई 2024
नतीजासूचित किया जाएगा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) एमबीए

एनटीए परीक्षा 2024 की लंबी सूची में, IGNOU एमबीए परीक्षा भारत में मैनेजमेंट संस्थानों में ऐड्मिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस ऐप्टिटूड टेस्ट का उद्देश्य मैनेजमेंट के विशाल डोमेन के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करना है-

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति15 दिसंबर 2023 से 31 मार्च 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करनासूचित किया जाएगा
परीक्षासूचित किया जाएगा
नतीजासूचित किया जाएगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एंट्रेंस परीक्षा (JNUEE)

यह एन्ट्रन्स परीक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अन्डर्ग्रैजूएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को ऐड्मिशन देने के लिए आयोजित की जाती है।एनटीए परीक्षा के तहत आते हुए जेएन यू ईटी हर साल मई महीने में होता है। यहां जेएन यू ईटी 2024 की महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं:

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति26 दिसंबर 2023 से 7 फ़रवरी 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना7 मार्च 2024
परीक्षा11 मार्च से 18 मार्च 2024
नतीजा13 अप्रैल 2024

राष्ट्रीय एलिजबिलिटी सह एंट्रेंस परीक्षा- ग्रेजुएट 2024 (NEET UG)

नीट यूजी देश के मेडिकल कॉलेजों से अन्डर्ग्रैजूएट मेडिकल कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए प्री-मेडिकल एन्ट्रन्स परीक्षा है। यहां नीट-यूजी 2024 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथिया दी गई हैं-

परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
पंजीकरण तिथियां- प्रारंभ और समाप्ति9 फ़रवरी से 16 मार्च 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना2 मई 2024
परीक्षा5 मई 2024
नतीजा4 जून 2024

FAQs

यूजीसी नेट के कितने एग्जाम होते हैं?

यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं – पेपर 1 और पेपर 2। 

एनटीए क्या है?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/अध्येतावृत्ति के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षण संगठन के रूप में स्थापित किया गया है।

NTA कितने एग्जाम आयोजित कराती है?

NTA 17 एग्जाम्स को आयोजित कराती है जिनमें से मुख्य एग्जाम JEE Mains, UGC NET, CMAT, NCHM,JNU-CET आदि हैं।

आशा है कि इस ब्लॉग ऐसे आपको एनटीए परीक्षा की 2024 में आयोजित होने वाली अपडेट मिल गई होगी। इसी तरह के भारतीय एग्जाम्स के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*