विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है
(A) 28 मई
(B) 29 मई
(C) 30 मई
(D) 31 मई
Answer
Verified

सही उत्तर है (D) 31 मई, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31मई को मनाया जाता है। 

विस्तृत उत्तर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) हर साल 31 मई को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान के प्रति जागरूक करना है। यह दिवस तंबाकू छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करता है और सरकारों व स्वास्थ्य संगठनों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की याद दिलाता है।

तंबाकू का उपयोग चाहे धूम्रपान के रूप में हो या चबाने के रूप में, दोनों ही शरीर को गंभीर बीमारियों की ओर ले जाते हैं। यह दिवस तंबाकू सेवन पर नियंत्रण लगाने और तंबाकू मुक्त समाज की ओर बढ़ने के लिए एक जागरूकता अभियान का काम करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस दिवस की शुरुआत 1987 में की थी। शुरू में यह 7 अप्रैल को मनाया गया, लेकिन फिर 1988 में एक प्रस्ताव के तहत 31 मई को इसे स्थायी रूप से तय कर दिया गया। हर साल एक नई थीम के ज़रिए तंबाकू नियंत्रण से जुड़े किसी खास विषय पर जागरूकता फैलाई जाती है। 

इस वर्ष, 2025, विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम थी: “अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना।” (“Exposing the Appeal: Unmasking Industry Tactics on Tobacco and Nicotine Products”)

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*