Answer
Verified
इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन B है। रासायनिक अभिक्रिया मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं- संयोजन अभिक्रिया, वियोजन या अपघटन अभिक्रिया, विस्थापन अभिक्रिया, द्विविस्थापन अभिक्रिया और उपचयन एवं अपचयन।
रासायनिक अभिक्रिया कितने प्रकार की होती हैं?
रासायनिक अभिक्रिया मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं;-
- संयोजन अभिक्रिया – वह अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारकों से एक एकल उत्पाद का निर्माण होता है तो ऐसी अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction) कहते है।
- वियोजन या अपघटन अभिक्रिया – वे अभिक्रियाएँ जिनमें एकल अभिकारक वियोजित/विघटित होकर दो या अधिक उत्पादों का निर्माण करता है। विघटन अभिक्रियाएँ (Decomposition Reaction) कहलाती है।
- विस्थापन अभिक्रिया – ऐसी अभिक्रियाएँ जिसमें अधिक अभिक्रियाशील पदार्थ कम अभिक्रियाशील पदार्थ को उसके यौगिक से अलग कर देता है विस्थापन अभिक्रिया (Displacement Reaction) कहलाती हैं।
- द्विविस्थापन अभिक्रिया – ऐसी अभिक्रिया जिसमें अभिकर्को के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है द्वि-विस्थापन अभिक्रिया (Double Displacement Reaction) कहलाता है।
- उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया – किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि अथवा हाइड्रोजन का हास होता है अथवा दोनों हो तो इसे उपचयन (Oxidation Reaction) कहते हैं। जबकि किसी पदार्थ में हाइड्रोजन की वृद्धि अथवा ऑक्सीजन का ह्रास अथवा दोनों हो तो इसे अपचयन (Reduction Reaction) कहते है।
रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते हैं?
जब एक या एक से अधिक पदार्थ परस्पर अभिक्रिया करके भिन्न-भिन्न गुणधर्मो वाले नए पदार्थ बनाते हैं तो ऐसी घटना को रासायनिक अभिक्रिया (Chemical Reaction) कहते हैं।
यह भी पढ़ें:
- करुण रस कितने प्रकार के होते हैं?
- रस के कितने अंग हैं?
- राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?
- शिशु मृत्यु दर किसे कहते हैं?
- जन्म दर किसे कहते हैं?
- मृत्यु दर किसे कहते हैं?
- वैज्ञानिक वानिकी क्या है?
- ज्वालामुखी किसे कहते हैं?
- भारत का भौतिक स्वरुप क्या है?
- ज्वार भाटा किसे कहते हैं?
- भूमध्य रेखा क्या है?
- अक्षांश और देशांतर क्या है?
- लाल ग्रह किसे कहते हैं?
- पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहते हैं?
- नदी तंत्र किसे कहते हैं?
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
