Keyboard Mein Kitne Button Hote Hain: कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?

1 minute read
Keyboard Mein Kitne Button Hote Hain
Answer
Verified

वर्तमान समय में भारत समेत दुनियाभर में कीबोर्ड (Keyboard) बनाने वाली बहुत सारी कंपनियां हैं। इनमें बटन यानी Keys की संख्या भी अलग-अलग होती है। कीबोर्ड में बटन (keys) की संख्या उस कीबोर्ड के प्रकार और डिज़ाइन पर निर्भर करती है। बताना चाहेंगे स्टैंडर्ड कीबोर्ड यानी ऑफिस और घर में इस्तेमाल होने वाले सामान्य कीबोर्ड में 104 बटन होते हैं। जबकि कुछ वर्ष पहले तक स्टैंडर्ड कीबोर्ड में 84 बटन ही होते थे। हालांकि प्रोग्रमिंग कीबोर्ड, गेमिंग कीबोर्ड और मीडिया कीबोर्ड में बटन की संख्या 110-115 के बीच होती है। 

कीबोर्ड में Keys के प्रकार

कीबोर्ड में Keys के प्रकार इस प्रकार हैं:-

  • अल्फ़ान्यूमेरिक कीज (Alphanumeric Keys) – ये वो keys हैं जो letters (A-Z) और numbers (0-9) टाइप करने के लिए होती हैं। उदाहरण: A, B, C, 1, 2, 3 आदि।
  • फंक्शन कीज (Function Keys) – ये कीबोर्ड के ऊपर वाली पंक्ति में होती हैं, F1 से लेकर F12 तक। इनका उपयोग विशेष कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे: F1 = Help, F5 = Refresh व F2 = Rename इत्यादि। 
  • कंट्रोल कीज (Control Keys) – ये कीज कीबोर्ड के नियंत्रण से जुड़ी होती हैं, जैसे: Ctrl (Control), Alt (Alternate), Windows Key, Esc (Escape)। 
  • नेविगेशन कीज (Navigation Keys) – ये स्क्रीन पर मूवमेंट या कर्सर को मूव करने के लिए होती हैं, जैसे Arrow Keys (↑ ↓ ← →) Home, End, Page Up, Page Down, Insert, Delete। 
  • मॉडिफायर कीज (Modifier Keys) – ये दूसरी keys के साथ दबाई जाती हैं ताकि उनका फ़ंक्शन बदल सके: जैसे-  Shift, Ctrl, Alt।
  • न्यूमेरिक कीपैड (Numeric Keypad) – यह कीबोर्ड के दाईं तरफ होता है और इसमें संख्याएं (0–9), गणितीय चिन्ह (+, –, *, /) होते हैं। यह कैलकुलेशन में मदद करता है। 
  • विशेष कीज (Special Keys) – कुछ keys विशेष कार्यों के लिए होती हैं, जैसे
    Enter: कमांड पूरा करने के लिए
    Backspace: पिछला कैरेक्टर हटाने के लिए
    Spacebar: स्पेस देने के लिए

यह भी पढ़ें 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*