Jim Corbett National Park Kahan Hai: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहां है?

1 minute read
Jim Corbett National Park Kahan Hai
(A) असम 
(B) सिक्किम 
(C) उत्तराखंड 
(D) हिमाचल प्रदेश 
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर C है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) भारत के उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर शहर में स्थित है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है। बताना चाहेंगे बाघ परियोजना (Project Tiger) पहल के तहत आने वाला यह भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क था। 

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में 

क्या आप जानते हैं कि कॉर्बेट पार्क भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है, जो सन् 1936 ई. में स्थापित हुआ था। वहीं पहले इसका नाम हैली नेशनल पार्क (Hailey National Park) था। सन 1957 में महान प्रकृतिवादी, प्रख्यात संरक्षणवादी स्वर्गीय जिम कॉर्बेट (Jim Corbett) की याद में पार्क को कॉर्बेट नेशनल पार्क के रूप में परिवर्तित किया गया। बता दें कि इस पार्क की दूरी नैनीताल से कालाढूंगी एवं रामनगर होते हुए 118 किलोमीटर है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 521 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह हिमालय की तलहटी में स्थित है। यह पार्क दो जिलों में फैला हुआ है, पार्क का एक प्रमुख हिस्सा 312.86 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पौड़ी गढ़वाल जिले में और शेष 208.14 वर्ग किलोमीटर नैनीताल जिले में आता है। प्रशासनिक दृष्टि से पार्क कालागढ़ और रामनगर वन प्रभागों के अंतर्गत आता है। वहीं पार्क की पूरी सीमा को बिजरानी, ​​ढिकाला, झिरना और दुर्गादेवी ज़ोन नामक चार अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। 

अतिरिक्त जानकारी 

  • कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र – 520 वर्ग किलोमीटर।
  • कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र -1318 वर्ग किलोमीटर
  • ऊंचाई – समुद्र तल से 385-1100 मीटर ऊपर।
  • वार्षिक वर्षा – 1400-2800 मिमी।
  • तापमान सीमा – सर्दियों में 4 डिग्री सेल्सियस से लेकर गर्मियों में 42 डिग्री सेल्सियस तक।
  • सबसे अच्छा मौसम – नवंबर से जून।

यह भी पढ़ें 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*