Answer
Verified
उत्तर- गोपियों ने खुद को ‘अबला’ इसलिए कहा क्योंकि वे कृष्ण के बिना अपने आप को बहुत कमजोर, निश्चयहीन और असहाय महसूस करती थीं। उनका यह शब्द अपनी गहरी आसक्ति और प्रेम को दर्शाता है, जो कृष्ण के बिना अधूरा और दुर्बल है। वे बताती हैं कि प्रेम की शक्ति के सामने वे एक कमजोर स्त्री की तरह हैं, जो बिना अपने प्रिय के जी नहीं सकती। इस प्रकार, ‘अबला’ शब्द गोपियों की भावनात्मक निर्भरता और अत्यंत प्रेम को प्रकट करता है।
अन्य प्रश्न
- गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहित है?
- उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है?
- गोपियों ने किन-किन उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलहाने दिए हैं?
- उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया है?
- मरजादा न लही’ के माध्यम से कौनसी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?
- कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को गोपियों ने किस प्रकार अभिव्यक्त किया है?
- गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही है?
- प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों का योग-साधना के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट करें।
- गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?
- गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन-से परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा लेने की बात कहती हैं?
- गोपियों ने अपने वाक्चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्धव को परास्त कर दिया। उनके वाक्-चातुर्य की विशेषताएँ लिखिए।
- संकलित पदों को ध्यान में रखते हुए सूर के भ्रमरगीत की मुख्य विशेषताएँ बताइए।
- गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं, आप अपनी कल्पना से और तर्क दीजिए।
- उद्धव ज्ञानी थे, नीति की बातें जानते थे; गोपियों के पास ऐसी कौन-सी शक्ति थी जो उनके वाक्-चातुर्य में मुखरित हो उठी?
- गोपियों ने यह क्यों कहा कि हरि अब राजनीति पढ़ आए हैं? क्या आपको गोपियों के इस कथन का विस्तार समकालीन राजनीति में नजर आता है? स्पष्ट कीजिए।
- गोपियों ने उद्धव को ‘बड़भागी’ क्यों कहा है?
- ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी’ पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
