गोपियों ने स्वयं को अबला क्यों कहा है?

1 minute read
गोपियों ने स्वयं को अबला क्यों कहा है
Answer
Verified

उत्तर- गोपियों ने खुद को ‘अबला’ इसलिए कहा क्योंकि वे कृष्ण के बिना अपने आप को बहुत कमजोर, निश्चयहीन और असहाय महसूस करती थीं। उनका यह शब्द अपनी गहरी आसक्ति और प्रेम को दर्शाता है, जो कृष्ण के बिना अधूरा और दुर्बल है। वे बताती हैं कि प्रेम की शक्ति के सामने वे एक कमजोर स्त्री की तरह हैं, जो बिना अपने प्रिय के जी नहीं सकती। इस प्रकार, ‘अबला’ शब्द गोपियों की भावनात्मक निर्भरता और अत्यंत प्रेम को प्रकट करता है।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*