गोपियों को उद्धव द्वारा दिया गया योग संदेश कैसा लगता है और क्यों?

1 minute read
गोपियों को उद्धव द्वारा दिया गया योग संदेश कैसा लगता है और क्यों
(a) मधुर और सुखद, क्योंकि यह उन्हें शांति देता है।
(b) कड़वी ककड़ी जैसा अप्रिय, क्योंकि यह उनकी आशा को तोड़ता है।
(c) उत्साहवर्धक, क्योंकि इससे उनका प्रेम और बढ़ जाता है।
(d) तटस्थ, क्योंकि इसमें कोई भावनात्मक प्रभाव नहीं है।
Answer
Verified

इसका सही उत्तर है (b) कड़वी ककड़ी जैसा अप्रिय, क्योंकि यह उनकी आशा को तोड़ता है।

विस्तार से:

गोपियों को उद्धव द्वारा दिया गया योग-संदेश कड़वी ककड़ी जैसा कटु और असहनीय लगता है। यह संदेश उन्हें अप्रिय इसलिए लगता है क्योंकि वे श्रीकृष्ण के प्रेम और मिलन की आशा लगाए बैठी थीं, परंतु इसके स्थान पर उन्हें तर्क और वैराग्य का उपदेश सुनने को मिला। यह संदेश उनके प्रेम-भाव को समझने के बजाय उसे नकारता है, जिससे उनके मन में निराशा और पीड़ा और भी बढ़ जाती है।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*