गोपियों के अनुसार अनीति क्या है?

1 minute read
गोपियों के अनुसार अनीति क्या है
Answer
Verified

उत्तर – गोपियों के अनुसार अनीति यह है कि पहले कृष्ण ने उन्हें प्रेम के मधुर बंधन में बाँधा, और अब वे प्रेम की रीति छोड़कर योग साधना का उपदेश देने लगे हैं। उनका मानना है कि प्रेम करके उसे निभाना धर्म है, लेकिन प्रेम करके उसे त्याग देना और विरक्ति दिखाना ही अनीति है।

अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*