America Ka Swatantrata Diwas Kab Manaya Jata Hai: अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
America Ka Swatantrata Diwas Kab Manaya Jata Hai
(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 जुलाई
Answer
Verified

सही उत्तर: (D) 4 जुलाई
अमेरिका में हर साल 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाता है।

विस्तृत उत्तर:
अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस हर साल 4 जुलाई को मनाता है। यह दिन वर्ष 1776 की उस ऐतिहासिक घटना की याद में मनाया जाता है, जब अमेरिका ने ब्रिटेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी। इसी दिन अमेरिका के तेरह उपनिवेशों (13 Colonies) ने मिलकर स्वतंत्रता की घोषणा (Declaration of Independence) पर हस्ताक्षर किए और खुद को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया।

अमेरिका ने पहली बार अपना स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई 1777 को मनाया था। यह दिन आज भी अमेरिका में राष्ट्र की एकता, लोकतंत्र और आजादी का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर अमेरिका में परेड, आतिशबाजी, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*