Karnataka Village Accountant Exam Date 2024: 27 अक्टूबर को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
Village Accountant Exam Date 2024

Karnataka Village Accountant Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल से लेकर 4 मई 2024 तक खुली थी।

Karnataka Village Accountant Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया5 अप्रैल से 4 मई 2024
कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
Karnataka Village Accountant Exam Date 202427 अक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam Date 2024: 19-20 अक्टूबर को है प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस 30 नवंबर को होगा

कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: KPSC KEA की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, ‘Download Hall Ticket for the Village Accountant Exam’ लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपने एग्जाम का नाम, एप्लिकेशन ID, और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 5: अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

नोट: अभी एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव नहीं हुआ है, अपडेट होते ही आपको त्वरित अपडेट दिया जाएगा।

कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

कर्नाटक विलेज अकाउंटेंट एग्जाम का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपर्ससब्जेक्ट्स टोटल मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
पेपर I (a) General knowledge topics related to current events.
(b) Subjects of Daily Comprehensio
(c) Subjects of School View of Constitution of India.
(d) History of India with special reference to Karnataka.
(e) Geography of India in relation to Karnataka.
(f) Matters relating to State and Territorial Administration.
(g) Matters relating to the development of the economy of Karnataka, including initiatives related to Rural Development Panchayat Raj Institutions and Rural Co-operative Societies.
h) Matters relating to environmental issues and development of Karnataka.
1002 घंटे
पेपर II (a) General Kannada Language(b) General English Language(c) Computer knowledge1002 घंटे
टोटल 2004 घंटे

यह भी पढ़ें: XAT 2025 Exam Date: 5 जनवरी को होगा एग्जाम, 15 जुलाई 2024 से शुरू रजिस्ट्रेशन

उम्मीद है कि Village Accountant Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*