UPSSSC PET 2023 Answer Key : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 की आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UPSSSC PET 2023 Answer Key को डाउनलोड कर सकते हैं और यदि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की आपत्तियां होती है, तो वे निर्धारित समय तक इसके लिए आपत्तियां उठा सकते हैं।
यूपी पीईटी एग्जाम की आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाने की आखिरी तारीख 15 नवंबर, 2023 तक है। ऑब्जेक्शन उठाने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किए गए ऑब्जेक्शन पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा। बता दें की पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र आयोग द्वारा जारी होने की तिथि से 1 वर्ष के लिए ही वैध होता है।
UPSSSC PET 2023 परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी 2023) निम्न तिथियों में आयोजित की गई थी।
- 28 और 29 अक्तूबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी।
- पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक।
- दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ।
- यूपी पीईटी एग्जाम का आयोजन 35 जिलों में किया गया था।
UPSSSC PET 2023 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- अब अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- Answer Key आपके सामने होगी उसे अच्छे से चेक करें।
- दिए गए आपत्ति डिस्क्रिप्शन को अपलोड करें यदि कोई आपत्ति है तो दर्ज करें।
- शुल्क का भुगतान करें और आपत्तियाँ दर्ज करें।
- अंसार की को डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
UPSSSC PET 2023 Answer Key यहां डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक
ये भी पढ़ें :
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको UPSSSC PET 2023 Answer Key बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।