UPSC EXAM Calendar 2023: जानिये कैसे करें डाउनलोड UPSC EXAM Calendar?

1 minute read

UPSC EXAM 2023 के लिए तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को UPSC Exam Calendar के बारें में पता होना चाहिए क्योंकि यही आप तक UPSC की परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी पहुचायेगा। UPSC हर वर्ष सिविल सर्विसेस के लिए कर्मचारियों के कौशल को परीक्षा के माध्यम से परखता है और उनकी भर्ती करता है। यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके कैलेंडर के बारें पता होना चाहिए।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी UPSC “15 जनवरी 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023” तक परीक्षाओं का आयोजन कर रहा हैं जिसके लिए UPSC ने 04 मई 2022 को कैलेंडर जारी किया था। इस कैलेंडर को कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और यह आपकी परीक्षा के दौर में कैसे सहायता करेगा, इस Exam Update के माध्यम से आप जानेंगे।

जानिए कैसे करें डाउनलोड UPSC EXAM Calendar?

नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप UPSC Exam Calendar आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट UPSC पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट के खुल जाने पर होम पेज पर दिख रहे Examination पर क्लिक करें।
  • Examination पर क्लिक करने के बाद calendar का ऑप्शन आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • कैलेंडर के ऑप्शन में Annual Calendar 2023 पर क्लिक करें।
  • Annual Calendar खुलते ही स्क्रीन के ऊपरी सिरे पर बायीं और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके लिए इस Exam Update में भी हम आपके लिए UPSC Exam Calendar लाएं हैं जिसमें Annual Calendar और Revised Annual Calendar हैं जो कि आप नीचे दी गयी अटैच फाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं 

निम्नलिखित तालिका के माध्यम से आप UPSC से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/
UPSC द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि 15 जनवरी 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक
सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम डेट 28 मई 2023 
सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम डेट15 सितंबर 2023 
नोट: उपरोक्त टेबल का उद्देश्य आप तक UPSC Exam Update पहुंचना है।


इसी प्रकार की अन्य Exam Update के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बनें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*