UPSC 2024: एनडीए ने नाम की सूची के साथ जारी किया एनडीए 1 का रिज़ल्ट, जानें टॉप 10 टॉपर्स के नाम 

1 minute read
UPSC 2024: UPSC ne naam ki soochi ke sath jari kiya nda 1 ka result

यूपीएससी के द्वारा 21 अप्रैल 2024 के दिन नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपीएससी एनडीए परीक्षा के द्वारा भारतीय सेना, जल सेना और वायुसेना, तीनों सेनाओं एक लिए अधिकारी पद पर भर्तियां करता है। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह लिखित परीक्षा होती है। यूपीएससी की ओर से एनडीए 1 2024 का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।   

यूपीएससी एनडीए 1 रिज़ल्ट 2024 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स 

यहाँ यूपीएससी एनडीए 1 रिज़ल्ट 2024 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स के नाम दिए जा रहे हैं: 

  1. अर्णव रॉय 
  2. परमार जयनील दिनेशचंद्र 
  3. आर्यन कुमार 
  4. आदित्य त्रिपाठी 
  5. आर्यन अमरनाथ वर्मा 
  6. लबाना युवराज प्रकाश 
  7. पटेल हेत जगदीश कुमार 
  8. रूद्र हेमंत कुमार प्रजापति 
  9. कुलदीप सिंह 
  10. पटेल कशिश रामाभाई 

यह भी पढ़ें : यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम का कैलेंडर, जानें डिटेल्स 

ऐसे करें यूपीएससी एनडीए 1 का रिज़ल्ट डाउनलोड 

यहाँ यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा का रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • अब होमपेज पर जाकर What’s New section पर क्लिक करें।  
  • अब Written Result National Defence Services-I Examination 2024 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब एनडीए 1 2024 की लिखित परीक्षा का रिज़ल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।  
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

एनडीए 1 के रिज़ल्ट के बाद क्या करें? 

एनडीए 1 का रिज़ल्ट आने के बाद, एनडीए 1 की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स रिज़ल्ट जारी किए जाने के 20 दिनों के अंदर ही यूपीएससी के हेडक्वार्टर में अपने ओरिजिनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स जमा कर करवा दें। 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।  

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*