UP Board Exam Result : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम शनिवार यानी 09 मार्च को खत्म हो रहे है, जैसे ही परीक्षा खत्म होगी बोर्ड द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जायेगा। आपको बता दें की इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आज यानी 09 मार्च को खत्म हो रही हैं।
एग्जाम खत्म होते ही बोर्ड कॉपियों को चेक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर भेज देगा जहां कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक पूरा होना है।
बात करें पिछले वर्ष की तो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किये थे। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 258 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे। इन केंद्रों पर 10वीं की 1.86 करोड़ व इंटर की 1.33 करोड़ सहित कुल 3 करोड़ 19 लाख कापियां थी।
UP Board Result 2024 Live Updates : छात्र हो जाएं तैयार, बस कुछ देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
UP Board Exam Result कब तक आ सकते हैं रिजल्ट
इस वर्ष रिजल्ट्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल के आखिर सप्ताह या मई के पहले सप्ताह तक नतीजे जारी हो सकते हैं। लेकिन अभी रिजल्ट्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं परीक्षा राज्य के कुल 8,265 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन 16 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में संस्थागत छात्रों की बात करें, तो 29,42,916 है और वहीं व्यक्तिगत स्टूडेंट्स 11,120 हैं। 12वीं में संस्थागत कैंडिडेट्स की संख्या 24,08,479 है और व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 1,41,348 हैं।
उम्मीद है आप सभी को UP Board Exam Result से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।