UP Board Exam 2024 : 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ी गणित की परीक्षा 

1 minute read
UP Board Exam 2024

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड द्वारा 26 फरवरी को प्रदेश भर के 8,265 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई। एग्जाम के लिए 20,93,548 परीक्षार्थियों रजिस्टर्ड थे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गई। जिसमें इस परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ दी।

पहली पाली की परीक्षा में कुल 21,26,179 अभ्यर्थियों में से 1,33,945 अनुपस्थित रहे और दूसरी पाली की परीक्षा में 3,06,324 अभ्यर्थियों में से 12,894 अनुपस्थित रहे। 

बता दें की गुरुवार यानी 22 फरवरी से राज्य के कुल 8,265 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन 16 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। पहली पाली में रजिस्टर्ड 29,43,786 स्टूडेंट्स में से 2,03,299 अभ्यर्थी (14%) परीक्षा में शामिल नहीं हुए और वहीं दूसरी पाली में रजिस्टर्ड 24,67,715 परीक्षार्थी में से 1,30,242 अभ्यर्थी (19%) ने परीक्षा नहीं दी। देखा जाए, तो दोनों पालियों में कुल 3,33,541 यानी 16.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल नहीं हुए। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।  

UP Board परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 को समाप्त हो रही हैं और उसके बाद स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार रहेगा। अगर बात करें पिछले वर्ष की तो उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल, 2023 को जारी किया गया था। पिछले साल के मुताबिक इस बार भी उम्मीद है की परिणाम अप्रैल माह में ही जारी किये है। 

उम्मीद है आप सभी को UP Board Exam से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*