UP Board Exams Guidelines : कल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 55 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए दिशानिर्देश 

1 minute read
UP Board Exams Guidelines

UP Board Exams Guidelines : उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी, 2024 से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर ले कर जाएं। बता दें इस बार यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में 55,25,308 छात्र ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिनके 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UPMSP यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए दिशानिर्देश

  • यूपी बोर्ड परीक्षा के दिन में स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड लें जाना न भूले, बता दें की बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी को  परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र में देरी से आने पर स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र द्वारा अनुमति दी गई केवल स्टेशनरी वस्तुओं को ही परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने को दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां और ईयरफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाने पर सख्त करवाई की जाएं। किसी भी छात्र के पास ऐसे उपकरण पाए जाने पर उसे तुरंत परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उत्तर पुस्तिका पर ओवर राइटिंग और कटिंग से बचें।
  • छात्र पेपर देने से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों पर दिए गए सभी निर्देशों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें।

उम्मीद है आप सभी को UP Board Exams Guidelines से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*