UP Board Admit Card : यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी हो गई है। अब लगभग 55 लाख स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। उम्मीद है यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा। यह एडमिट कार्ड स्कूल के द्वारा डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिसके बाद छात्र अपने संबंधित विद्यालय से अपने प्रवेश पत्र को प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें कि UP Board 10th 12th Exam 22 फरवरी से शुरू होंगे और 09 मार्च 2024 तक आयोजित किये जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या इस ब्लॉग में नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
आपको बता दें की बोर्ड ने थ्योरी परीक्षा के साथ 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। प्रैक्टिकल एग्जाम दो स्टेप में आयोजित किए जाएंगे। पहले स्टेप में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरे स्टेप में 02 फरवरी से 09 फरवरी 2024 तक परीक्षाएं होंगी।
हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक UP Board Admit Card से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है। लेकिन पिछले वर्षों से अनुमान लगाया जाये, तो 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अतिरिक्त एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। बिना आईडी प्रूफ के और एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
वर्ष 2024 में इतने स्टूडेंट्स ने कराया है रजिस्ट्रेशन
पिछले साल 2023 में कुल 5,88,4634 अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें से 29,47,324 स्टूडेंट्स ने 10वीं के लिए और 25,60,882 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
संबंधित ब्लाॅग्स
उम्मीद है आप सभी को UP Board Admit Card से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।