University of Aberdeen History : ब्रिटेन के 5वें सबसे पुराने एबरडीन विश्वविद्यालय का इतिहास

1 minute read
University of Aberdeen History in Hindi

University of Aberdeen History in Hindi : एबरडीन विश्वविद्यालय स्कॉटलैंड का तीसरा सबसे पुराना और ब्रिटेन का 5वां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के 2 कैंपस हैं और यह एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 236 रैंक दी गई है। आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1495 में एबरडीन के बिशप और स्कॉटलैंड के चांसलर विलियम एलफिंस्टन ने की थी। 1860 में किंग्स कॉलेज और मैरिशल कॉलेज के विलय से एबरडीन विश्वविद्यालय गठन हुआ था जोकि इसके ऐतिहासिक दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखता है। 

इस ब्लाॅग में आप एबरडीन विश्वविद्यालय का इतिहास और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे।

वर्षएबरडीन यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास
1495एबरडीन विश्वविद्यालय की स्थापना
1593पोस्ट-रिफॉर्मेशन विश्वविद्यालय की स्थापना 
1860किंग्स कॉलेज और मैरिशल कॉलेज को मिलाकर आधुनिक एबरडीन विश्वविद्यालय बनाया गया
1894पहली 20 मैट्रिकुलेटेड महिला छात्राओं ने अपनी पढ़ाई शुरू की
2003फॉरेस्टरहिल परिसर में चिकित्सा विज्ञान संस्थान का निर्माण पूरा हो गया
2014नया एक्वेटिक्स सेंटर खोला गया
This Blog Includes:
  1. 120 से ज़्यादा देशों से पढ़ाई के लिए आते हैं छात्र
  2. 1495 में एबरडीन के बिशप और स्कॉटलैंड के चांसलर ने की थी स्थापना
  3. 1860 में किंग्स और मैरिशल कॉलेज को मिलाकर बना आधुनिक एबरडीन विश्वविद्यालय 
  4. 1921 से 1952 तक विश्वविद्यालय के 5 लोगों को नोबेल पुरस्कार
  5. 2003 में फॉरेस्टरहिल कैंपस में पूरा हुआ चिकित्सा विज्ञान संस्थान का निर्माण
  6. 2005 में विश्वविद्यालय ने मनाई 500वीं वर्षगांठ
  7. 2009 में एबरडीन स्पोर्ट्स विलेज का उद्घाटन
  8. 2011 में ओपन हुई सर डंकन राइस लाइब्रेरी 
  9. 2014 में बनाया गया एक्वेटिक्स सेंटर
  10. वर्तमान में स्टूडेंट्स के लिए ऑफर किए जा रहे है 500 से ज्यादा कोर्सेज
  11. एबरडीन विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई
  12. एबरडीन विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य
  13. FAQs

120 से ज़्यादा देशों से पढ़ाई के लिए आते हैं छात्र

यूके में पांचवीं सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी के रूप में एबरडीन यूनिवर्सिटी प्राचीन परंपरा को आधुनिक शिक्षण और सीखने की सुविधाओं में सर्वश्रेष्ठ के साथ जोड़ती है। वर्तमान में यहां 14,000 से अधिक छात्र हैं और आपको बता दें कि यहां 120 से अधिक विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। 

1495 में एबरडीन के बिशप और स्कॉटलैंड के चांसलर ने की थी स्थापना

एबरडीन विश्वविद्यालय स्कॉटलैंड का तीसरा सबसे पुराना और यूके का पांचवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1495 में एबरडीन के बिशप और स्कॉटलैंड के चांसलर विलियम एलफिंस्टन ने की थी। चौथे अर्ल मैरिशल जॉर्ज कीथ ने 1593 में एबरडीन के न्यू टाउन के केंद्र में एक दूसरा पोस्ट-रिफॉर्मेशन विश्वविद्यालय बनाया। 

1860 में किंग्स और मैरिशल कॉलेज को मिलाकर बना आधुनिक एबरडीन विश्वविद्यालय 

किंग्स कॉलेज और मैरिशल कॉलेज को मिलाकर 1860 में आधुनिक एबरडीन विश्वविद्यालय बनाया गया। सबसे पहले किंग्स में आर्ट्स व थ्योलाॅजी और मैरिशल में लाॅ और मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती थी।  1892 में मैरिशल में ही एक अलग साइंस डिपार्टमेंट की स्थापना की गई। 1892 में सभी डिपार्टमेंट महिलाओं के लिए खोल दिए गए और 1894 में पहली 20 मैट्रिकुलेटेड महिला छात्राओं ने अपनी पढ़ाई शुरू की। 1898 में चार महिलाओं ने कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और अगले वर्ष तक महिलाओं की संख्या डिपार्टमेंट की एक चौथाई हो गई।

यह भी पढ़ें- एबरडीन विश्वविद्यालय को पढ़ाई के लिए क्यों चुनें?

1921 से 1952 तक विश्वविद्यालय के 5 लोगों को नोबेल पुरस्कार

1921 से 1952 तक एबरडीन विश्वविद्यालय में पांच नोबेल पुरस्कार विजेता भी शामिल रहे। बता दें कि एबरडीन विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर फ्रेडरिक सोड्डी को 1914-1919 तक रेडियोधर्मिता और आइसोटोप पर उनके कार्य के लिए 1921 में नोबेल दिया गया। 1923 में चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार, 1937 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार, 1949 में लॉर्ड बॉयड ऑर को नोबेल शांति पुरस्कार और 1952 में रिचर्ड एल.एम. सिंज और रिचर्ड सिंज को रसायन में नोबेल पुरस्कार दिया गया।

2003 में फॉरेस्टरहिल कैंपस में पूरा हुआ चिकित्सा विज्ञान संस्थान का निर्माण

2003 में फॉरेस्टरहिल कैंपस में चिकित्सा विज्ञान संस्थान का निर्माण पूरा हो गया। बता दें कि कस्टम-निर्मित संस्थान चिकित्सा शोधकर्ताओं और उनके छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। 

2005 में विश्वविद्यालय ने मनाई 500वीं वर्षगांठ

2005 में विश्वविद्यालय ने एकेडमिक एडं लर्निंग के 500 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। बता दें कि किंग्स कॉलेज कैंपस में ओल्ड टाउन हाउस को विश्वविद्यालय और ओल्ड एबरडीन के लिए आगंतुकों के प्रवेश द्वार (visitor gateway) के रूप में बदल दिया गया था और इसके बाद 2006 में कैंपस में छात्र सुविधाओं में वृद्धि देखी गई।

2009 में एबरडीन स्पोर्ट्स विलेज का उद्घाटन

2009 में विश्वविद्यालय की प्रथम श्रेणी के खेल और मनोरंजन सुविधाओं को नव विकसित एबरडीन स्पोर्ट्स विलेज के उद्घाटन से और बढ़ावा मिला जो 28 मिलियन पाउंड का ओलंपिक मानक खेल केंद्र है। 2010 में एबरडीन स्पोर्ट्स विलेज ने स्कॉटिश रग्बी टीम के एक ट्रेनिंग सेशन की मेजबानी की। बता दें कि एबरडीन स्पोर्ट्स विलेज लंदन 2012 से पहले कैमरून ओलंपिक टीम का ऑफिशियल प्री-गेम्स ट्रेनिंग साइट था ।

2011 में ओपन हुई सर डंकन राइस लाइब्रेरी 

2011 में यूनिवर्सिटी की बिल्कुल नई निर्मित सर डंकन राइस लाइब्रेरी स्टूडेंट्स और कम्युनिटी के लिए ओपन की गई। इसका नाम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रिंसिपल डंकन राइस के नाम पर रखा गया है। यह एक सात मंजिला टावर है और बिल्डिंग का क्षेत्रफल 15,500 वर्ग मीटर है। यह लाइब्रेरी 21वीं सदी में छात्रों के लिए एक प्रमुख बौद्धिक और सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित की गई है।

2014 में बनाया गया एक्वेटिक्स सेंटर

मई 2014 में विश्वविद्यालय में नया एक्वेटिक्स सेंटर खोला गया। यह सेंटर शीर्ष एथलीटों के लिए प्रथम श्रेणी का प्रशिक्षण और प्रतियोगिता स्थल प्रदान करता है और एक सामुदायिक सुविधा प्रदान करता है जो सभी उम्र और क्षमताओं के लोगों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है। 

वर्तमान में स्टूडेंट्स के लिए ऑफर किए जा रहे है 500 से ज्यादा कोर्सेज

एबरडीन विश्वविद्यालय अपनी पुरानी ऐतिहासिक पहचान के साथ 21वीं सदी के लिए बैचलर्स तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में यहां स्टूडेंट्स के लिए लगभग 400 बैचलर डिग्री कोर्सेज ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां 120 से अधिक पढ़ाए जाने वाले मास्टर डिग्री कोर्सज में से भी ऑप्शन चुन सकते हैं। आपको बता दें कि कतर के दोहा में विश्वविद्यालय का एक अंतरराष्ट्रीय परिसर भी है।

एबरडीन विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई

500 वर्षों से विश्वविद्यालय ने 150 देशों में रहने वाले 66,000 से अधिक एलुमनाई का नेटवर्क बना रखा है। यहां हम कुछ एबरडीन विश्वविद्यालय के नोटेबल एलुमनाई जानेंगे-

जॉर्ज विशार्टअर्ली प्रोटेस्टेंट रिफाॅर्मर
अलेक्जेंडर बैनदार्शनिक, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद
सर जेम्स मैकिन्टोशदार्शनिक, इतिहासकार और व्हिग राजनीतिज्ञ (Whig politician)
जेम्स ग्रेगरीइनफाइनाइट सीरीज के खोजकर्ता और ग्रेगोरियन दूरबीन के डिजाइनर
रॉबर्ट डेविडसनविद्युत इंजन के आविष्कारक।

एबरडीन विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य

एबरडीन विश्वविद्यालय का इतिहास (University of Aberdeen History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबरडीन में 96.6 प्रतिशत ग्रेजुएट्स छह महीने के भीतर काम या आगे की पढ़ाई शुरू कर देते हैं। 
  • एबरडीन विश्वविद्यालय की एजुकेशन क्वालिटी और रिसर्च के लिए एक्सिलेंस दुनियाभर में प्रसिद्धि है। 
  • दुनियाभर के पांच नोबेल पुरस्कार विजेता एबरडीन विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। 
  • 1921 में फ्रेडरिक सोड्डी को रेडियोधर्मिता और आइसोटोप पर उनके काम के लिए नोबेल दिया गया जोकि 1914-1919 तक एबरडीन विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर रहे।
  • टाइम्स और संडे टाइम्स गुड यूनिवर्सिटी गाइड ने 2019 के लिए एबरडीन विश्वविद्यालय को स्कॉटिश यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर चुना। 
  • एबरडीन विश्वविद्यालय का एक बड़ा और शानदार पूर्व छात्र नेटवर्क है। 
  • एबरडीन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AUSA) के छात्र क्लब और सोसाइटियां ब्रिटेन में हाई रैंक की हैं। 

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History
Coventry University HistoryUniversity of Liverpool History

FAQs

क्या एबरडीन विश्वविद्यालय अच्छा है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबरडीन विश्वविद्यालय ने यूके के टाॅप-20 विश्वविद्यालयों में अपना स्थान मजबूत किया है।

एबरडीन यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर कितनी है?

एबरडीन यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर 64% है। 

एबरडीन विश्वविद्यालय में कुल कितने देशों के छात्र पढ़ते हैं?

एबरडीन विश्वविद्यालय में दुनिया के लगभग 120 से ज्यादा देशों के छात्र पढ़ते हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको एबरडीन विश्वविद्यालय का इतिहास (University of Aberdeen History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*