UK Board Exam 2024 : 27 फरवरी से शुरू 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, सफलता पाने के अंतिम समय के ये टिप्स 

1 minute read
UK Board Exam 2024

UK Board Exam 2024 : उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने यूके बोर्ड क्लास 10th और 12th 2024 एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की जैसे-जैसे यूके बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और बोर्ड परीक्षाओं से पहले के आखिरी सप्ताह स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

छात्रों को अपनी कैपेसिटी को ज्यादा से ज्यादा बेहतर स्टडी को तनावरहित रणनीतियों सही तरीके से करने की सलाह दी जाती है। ये टिप्स स्टूडेंट्स को उनके स्टडी को और मजबूत करने, कमजोरियों को दूर करने और आत्मविश्वास बनाने में मदद करेगी।बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 16 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी।

  • स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपने डाउट को टीचर, दोस्त या ऑनलाइन रिसोर्सेज से सहायता से हल करें। 
  • अब एग्जाम में कम ही दिन बचे हैं, जिसमे पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न पत्र का रिवीजन कर सकते हैं। 
  • पढ़ाई का अपना-अपना पैटर्न होता है। अपने स्टडी के घंटे स्वयं निर्धारित करना अच्छा है, जो विषय आपको कठिन लगते हैं उसमे अधिक समय दें। पढ़ाई से के साथ साथ आराम भी करें।
  • एग्जाम से पहले कोई भी नया सब्जेक्ट शुरू न करें। इससे आपका आत्मविश्वास डगमगा जाता है और आपको लगता है कि आपने कुशलता से पढ़ाई नहीं की है। 
  • यदि तैयारी के समय कुछ टॉपिक छूट जाते हैं, उसे छोड़ दें, जो तैयार विषय है उन पर ध्यान दे और दोहराएं। 
  • एग्जाम की तैयारी को लेकर टेंशन फ्री और कॉन्फिडेंट रहें। 
  • अपनी प्री-बोर्ड पेपर को देखें और अपनी गलतियों को सुधारने पर काम करें। 
  • एग्जाम नजदीक हो तो आरामदायक नींद के लिए लगभग 6-7 घंटे लें। 
  • रोज योग या व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। 
  • पोषक आहार से भरपूर हरी सब्जियां, नट्स और प्रोटीन युक्त चीजें खाना शुरू करें।
  • गणित और भौतिकी जैसे संख्यात्मक सब्जेक्ट के लिए, सूत्रों का रिवीजन करें। 
  • परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स दैनिक, साप्ताहिक टाइमटेबल बनाएं
  • परीक्षा की तैयारी को आसान लक्ष्यों में बाँट लें।
  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय पढ़ाई में थोड़ा ब्रेक जरूर लें।
  • अपने कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें।
  • नियमित अभ्यास और गत वर्ष के पेपर की सॉल्व करें।
  • परीक्षा से पहले रिवीजन करते रहें।

उम्मीद है की आप सभी को UK Board Exam 2024 परीक्षा से संबंधित जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*