यूके में लॉयर कैसे बनें?

1 minute read
415 views
BA ke baad LLB kaise kare

क्या आप जानते हैं कि यूके की शिक्षा प्रणाली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विभिन्न विषयों में पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञताओं को संयोजित करने की सुविधा प्रदान करती है। दुनिया में सबसे अच्छी शिक्षा प्रणाली की पेशकश के लिए सम्मानित, यूके से उच्च अध्ययन करने से अवसरों की एक श्रृंखला के द्वार खुलते हैं। लॉ की पढ़ाई करने के बाद आपको अनेकों फील्ड में नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं, जैसे- ज्यूडिशरी, लीगल रिसर्चर, लीगल एनालिस्ट, राइटर ऑफ़ लॉ बुक, रिपोर्टर या जर्नलिस्ट, प्राइवेट कंपनी। यूके में लॉयर कैसे बनें इसके बारे में इस ब्लॉग में बताया गया है। 

लॉयर कौन होते हैं?

लॉयर का काम होता है लोगों को लीगल एडवाइज देना और लोगों की बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना। आमतौर पर अधिकांश लोगों के पास अपनी बात को प्रभावी ढंग से कहने की क्षमता, ज्ञान, कौशल, या भाषा-शक्ति नहीं होती, ऐसे में एक लॉयर आपकी दलील प्रस्तुत करता है। इंडियन ज्यूडिशियरी सिस्टम में कानून की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को दो भाग में बांटा है – पहला लॉयर और दूसरा एडवोकेट। सुप्रीम कोर्ट में एनरोल एडवोकेट देश के किसी भी न्यायालय के समक्ष प्रतिपादन कर सकता है। लेकिन एक लॉयर, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के समक्ष प्रतिपादन नहीं कर सकता।

यूके से लॉयर की पढ़ाई क्यों करें?

लॉ की जरुरत हर किसी को पड़ती रहती है, फिर चाहे वह व्यक्ति की पर्सनल लाइफ हो या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला हो या फिर घरेलू झगड़ा,आपको लॉयर की जरुरत पड़ती ही है। ऐसे में लॉयर्स की मांग बढ़ती जा रही है। यूके में लॉ करने के फायदे की सूची नीचे दी जा रही है:

  • यूके में लॉ करने के बाद आप अलग अलग क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।  
  • यूके आपको लॉ की पढ़ाई करने के लिए दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्स्टीज में पढ़ने का मौका देता है। 
  • यूके में LLM की डिग्री को पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त है । 
  • यूके में LLB में स्पेशलाइजेशन के बहुत सारे ऑप्शंस हैं। 
  • इंटर्नशिप के दौरान एक मजबूत कानूनी नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा। 
  • विश्व की प्रसिद्ध फैकल्टी से पढ़ने का मौका मिलेगा। 
  • कानूनी क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी, यूके में अन्य क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी के एवरेज से 20% अधिक है।

यूके से लॉयर बनने के लिए योग्यता

यूके में लॉयर बनने की पढ़ाई करने के लिए हर यूनिवर्सिटी के अलग–अलग योग्यता मानदंड है जिनको आधार मानकर वें एडमिशन स्वीकार करते हैं। यूके में लॉ की पढ़ाई कराने वाली हर टॉप यूनिवर्सिटीज़ द्वारा कुछ सामान्य योग्यता मानदंड इस प्रकार है–

  • स्टूडेंट्स के पास 10+2 में न्यूनतम 55% से 60% होने आवश्यक है। 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ऑफिशियल मार्कशीट
  • बैचलर्स डिग्री के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम LNAT में 25-30 के बीच स्कोर अच्छा माना जाता है 
  • मास्टर्स  के लिए आपके पास LLB, BA LLB में ग्रेजुएशंस की डिग्री होनी चाहिए।
  • यूके में LLM के लिए कुछ यूनिवर्सिटी, 1-2 साल के वर्क एक्सपीरियंस की भी मांग करती है। 
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर होना आवश्यक है। 
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
  • कॉम्प्लेट इंग्लिश essays
  • लेटर्स ऑफ़ रिकमेंडेशन (LOR)
  • कंप्लीटेड करेंट प्रोफेशनल रिज्यूम

यूके में यूनिवर्सिटीज के अनुसार योग्यता मानदंड इस प्रकार है :

यूनिवर्सिटी योग्यता मानदंड
यूनिवर्सिटी ऑफ़  ऑक्सफोर्ड 3/4 साल की बैचलर डिग्री कम से कम 65%-75% अंकों के साथ
यूनिवर्सिटी ऑफ़  कैंब्रिज 4 साल की बैचलर डिग्री कम से कम 75% अंकों के साथ
लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस बैचलर डिग्री कम से कम 65%-75% अंकों के साथ
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन बैचलर डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ
किंग्स कॉलेज  लंदन  बैचलर डिग्री कम से कम 65%-70% अंकों के साथ 
द यूनिवर्सिटी ऑफ़  एडिनबर्ग बैचलर डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ
द क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़  लंदन बैचलर डिग्री कम से कम (3 साल) 60%-70% अंकों के साथ
यूनिवर्सिटी ऑफ़   दुरहम  बैचलर डिग्री कम से कम 60%-70% अंकों के साथ
यूनिवर्सिटी ऑफ़  ग्लासलो  बैचलर डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ
यूनिवर्सिटी  ऑफ़ ब्रिस्टल  बैचलर्स इन लॉ

यूके में लॉयर की पढ़ाई किस यूनिवर्सिटी से करें?

यूके में लॉ की पढ़ाई कराने वाली टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है :

यूके में लॉयर बनने के लिए स्पेशलाइजेशन

यूके में लॉयर कैसे बनें यह जानने के लिए आपको लॉ के स्पेशलाइजेशन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। यूके में लॉयर बनने के लिए आपके पास स्पेशलाइजेशन के बहुत सारे ऑप्शन है जो इस प्रकार है–

  • टेक्नोलोजी लॉ
  • कॉरपोरेट लॉ
  • जेंडर स्टडीज
  • ह्यूमन राइट्स लॉ
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
  • पब्लिक लॉ
  • रीजनल लॉ
  • रिलीजियस लॉ 
  • रिसोर्सेज एंड एनवायरनमेंट 
  • टेलीकम्युनिकेशन लॉ 
  • ट्रांसपोर्टेशन लॉ

यूके से लॉयर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूके में लॉयर कैसे बनें इसके लिए एक सामान्य एप्लीकेशन प्रोसेस सभी स्टूडेंट्स को फॉलो करना होता है। यूके में लॉ की पढ़ाई करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:

  • UCAS पोर्टल को विजिट करें। 
  • कोर्स करिकुलम और एलिजिबिलिटी  रिक्वायरमेंट्स को चेक कर लें। 
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • अकाउंट  वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लॉगिन करके पर्सनल डीटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ भरें। 
  • एकेडमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फीस पे करें। 
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्स्टीज़, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए इन्वाइट करतीं हैं।

यूके में LLM के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

  • यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको user Id और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन इन करें और डीटेल्स भरें।  
  • अपना कोर्स सेलेक्ट करें। 
  • एकेडमिक क्वालीफिकेशन भरें। 
  • एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस भरें। 
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें। 

यूके में लॉयर बनने  के लिए  आवश्यक दस्तावेज

यूके में लॉयर कैसे बनें इसके लिए आपके पास LLB की डिग्री होनी आवश्यक है। UK में LLB के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

  • हायर स्कूल क्वालीफिकेशन (ए लेवल और इक्विवेलेंट) 
  • पिछली शिक्षा से आपके ग्रेड
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रॉफिसिएंसी सर्टिफिकेट जैसे IELTS, TOEFL
  •  लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन

LLM, लॉ की मास्टर डिग्री है। वकालत में स्पेशलाइजेशन के लिए आपको LLM की डिग्री की आवश्यता होती है जैसे क्रिमिनल लॉयर, कॉरपोरेट लॉयर, सिविल लॉयर आदि। UK में LLM की डिग्री के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:

  • एन अंडर ग्रेजुएट लॉ डिग्री
  • आपके ग्रेड
  • लैंग्वेज प्रॉफिसिएंसी सर्टिफिकेट जैसे IELTS, TOEFL
  • CV
  • प्रो ऑफ़ एक्सपीरियंस (2 से 3 साल) 
  • मोटिवेशन लेटर
  • SOP
  • लेटर ऑफ़ रेकमेंडेशन

यूके में लॉयर कैसे बनें?

यूके में लॉयर कैसे बनें यह जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया गया है:

स्टेप-1 लॉयर बनने के लिए 6 साल का समय लगता है। वहीं यदि आप BA/BSc के बाद LLB करते हैं तो आपको लॉयर बनने में 7 साल एक समय लगता है। 
स्टेप-2 लॉयर बनने के लिए आपके पास नीचे दी गई  आवश्यकताओं पूरा करना होगा – 3 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री (+1 ईयर GDL कॉन्वर्ज़न कोर्स)- 1 साल का लीगल प्रेक्टिस कोर्स – 2 साल का प्रोफेशनल स्किल्स कोर्स- लॉ फर्म में 2 साल का लॉ ट्रेनिंग कॉन्ट्रैक्ट
स्टेप-3 लॉयर बनने के लिए आपको  5 साल की पढ़ाई पूरी करनी होगी -3 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री- 1 साल का बार प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स (BPTC)-1 साल का पुपिललेज इन चैम्बर्स

यूके में लॉयर बनने के बाद जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी 

यूके में लॉयर कैसे बनें इसका अंतिम पड़ाव है लॉयर बनने के बाद करियर। यूके में लॉयर बनने के बाद कुछ बेस्ट जॉब प्रोफ़ाइल के साथ उनकी सालाना सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइल अनुमानित सालाना सैलरी
सॉलिसिटर £27000-£70000
पैरालीगल £16000-£25000
लीगल सेक्रेटरी £16000-£33000
लीगल असिस्टेंट £16000-£24000
लॉ फर्म पार्टनर £47000-£151000
एसोसिएट सॉलिसिटर £30000-£67000
ट्रेनी सॉलिसिटर £18000-£40000

टॉप एंप्लॉयमेंट एरिया

यूके में लॉ करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अलग-अलग क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं जैसे:

  • लीगल रिसर्चर
  • लीगल एनालिस्ट
  • रिपोर्टर या जर्नलिस्ट
  • प्राइवेट कंपनी
  • लीगल आउटसोर्सिंग
  • गवर्नमेंट सर्विसेज
  • टीचिंग
  • लॉ फर्म्स
  • कंसलटेंसीज
  • फाइनेंस
  • कॉर्पोरेट
  • मीडिया और पब्लिशिंग हाउसेस
  • UNO या UNICEF
  • NGO
  • FMCG
  • रियल एस्टटे
  • बैंकिंग
  • रिटेल
  • इंश्योरेंस
  • एडवरटाइजिंग

FAQs

यूके में लॉयर बनने की पढ़ाई कितने समय की होती है?

यूके में लॉयर बनने के लिए आपको पहले LLB की पढ़ाई करनी होगी। LLB का कोर्स 3 वर्ष का है। लॉयर बनने के बाद आप LLM कर सकते है यह लॉ में स्पेशलाइजेशन है। LLM की पढ़ाई करने में 1- 2.5 वर्ष तक का समय लगता है।

यूके में LLM की पढ़ाई की फ़ीस INR में कितनी होती है?

हर यूनिवर्सिटी की अलग-अलग फ़ीस होती है। लेकिन यूके में लॉयर की पढ़ाई के लिए लगभग INR 20,96,743- INR 55,61,217 तक का खर्च होता है। 

क्या भारत में LLB के बाद यूके में LLM कर सकते हैं?

यूके में LLM करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। अत: हाँ, आप भारत में LLB के बाद यूके में LLM करने के लिए एलिजिबल हैं।  

उम्मीद है कि आपको यूके में लॉयर कैसे बनें इस ब्लॉग में समझ आ गया होगा। यदि आप भी यूके में लॉयर बनने की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो Leverage Edu के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल करके बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert