UGC NET June 2024: यूजीसी नेट 2024 आवेदन सुधार विंडो खुली! इस तारीख तक कर सकते हैं सुधार

1 minute read

UGC NET June 2024 : यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 21 मई, 2024 को यूजीसी नेट ऑनलाइन करेक्शन विंडो के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। यह विंडो 23 मई 2024 तक खुली रहेगी। इस दौरान, उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में कोई गलती या अधूरी जानकारी हो तो उसमें सुधार कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार अप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से 23 मई की रात 11.59 बजे तक सुधार कर सकेंगे।

UGC NET June 2024: ऐसे कर सकते हैं आवेदन में सुधार

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा जून 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट, ugcnet.ntaonline.in पर जाएं।
  • लॉगिन करने के लिए अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉग-इन के बाद उम्मीदवार जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसके बाद ही उनका अप्लीकेशन सबमिट हो सकेगा।

UGC NET जून 2024 आवेदन सुधार लिंक

UGC NET June 2024: सिर्फ इन्हीं सुधारों की है अनुमति

उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि NTA ने UGC NET June 2024 के सबमिट किए गए अप्लीकेशन में कुछ ही सुधार करने की अनुमति दी है। बता दें कि उम्मीदवार केवल अपनी जन्म-तिथि, कटेगरी, पिता का नाम और माता के नाम में बदलाव कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवार अपने नाम, लिंग, फोटो व सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, स्थायी और पत्राचार पता और परीक्षा शहर में बदलाव नहीं कर सकेंगे।\

इन जानकारियों में कर सकते हैं सुधार

उम्मीदवार केवल निम्नलिखित जानकारियों में बदलाव कर सकते हैं:

  • जन्म तिथि
  • श्रेणी (कटेगरी)
  • पिता का नाम
  • माता का नाम

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*