Valentine Day Shayari in Hindi: पढ़िए सामाजिक सद्भावना को परिभाषित करती वेलेंटाइन डे शायरी

1 minute read
Valentine Day Shayari in Hindi

Valentine Day Shayari के माध्यम से समाज को प्रेम के उस एहसास की अनुभूति होगी, जो निर्मल नदियों की कलकल धरा जैसा पवित्र है। वेलेंटाइन डे शायरी के माध्यम से विद्यार्थी अपने जीवन को झूठ-छल या फरेब से बचाकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो पाएंगे। इस ब्लॉग का उद्देश्य समाज के उस मिथक को तोड़ना है, जिसमें समाज प्रेम को केवल चंद संबंधों के प्रतीक के तौर पर देखता है। वेलेंटाइन डे शायरी आपको प्रेम की ऐसी परिभाषा देंगी, जो आपके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगी। इस ब्लॉग के माध्यम से आप Valentine Day Shayari in Hindi को पढ़कर अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, जिसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

वेलेंटाइन डे शायरी

वेलेंटाइन डे शायरी पढ़कर समाज में प्रेम का संचार किया जा सकता है। इसके माध्यम से समाज को प्रेम का सही अर्थ समझ आएगा और समाज में सामाजिक सद्भावना बढ़ेगी। Valentine Day Shayari in Hindi कुछ इस प्रकार है;

"प्रेम समर्पण की पवित्र भावना है, प्रेम समृद्धि की सरल कामना है
प्रेम प्रतीक है शांति का, प्रेम मानव के कल्याण की सुगम याचना है..."

 -मयंक विश्नोई

"प्रेम में आस्था ही मानवता का संरक्षण करती है
प्रेम की आहट ही जीवन में खुशियों के रंग भरती है..."

 -मयंक विश्नोई

"मानव को प्रेरित करता प्रेम प्रतीक है उन्नति का
समाज को सशक्त करता प्रेम निश्चय है समृद्धि का..."

 -मयंक विश्नोई

"प्रेम पथ पर चलने वाला हर पथिक परिवर्तन की गाथा गाता है
प्रेम के आँगन में बैठ मानव, खुशियों के गीत गुनगुनाता है..."

 -मयंक विश्नोई

"दुनिया में सबसे ख़ुशनसीब फक़्त वही इंसान है
जिसका व्यवहार है सरल, प्रेम जिसकी पहचान है..."

 -मयंक विश्नोई

“इंसान को ज़िंदगी के हर लम्हें से मोहब्बत होनी चाहिए
मोहब्बत को महसूस करने की आज एक जुर्रत होनी चाहिए…”

-मयंक विश्नोई

“ज़िंदगी में किसी एक मंजिल से नहीं, पूरे सफ़र से इश्क़ होगा
आशिक़ी में दीवानगी होगी बस, जो नहीं हुआ था अब तक वो अब होगा…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम वो पवित्र भाव है, जो मानव को मानवता सिखाता है
प्रेम वो पुण्य पथ है, जो सृष्टि को सदा ही सद्मार्ग दिखाता है…”

-मयंक विश्नोई

“वेलेंटाइन डे ही वो लम्हा है, जहाँ प्रेम का सम्मान होना चाहिए
वेलेंटाइन डे के अवसर पर, मानव को बस प्रेम में खोना चाहिए…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम को समझना कठिन कहाँ है?
प्रेम में पड़ना, नामुनकिन कहाँ है?...”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दें?

Valentine Day Shayari in Hindi

Valentine Day Shayari in Hindi को पढ़कर आप प्रेम की भावना को बड़ी ही सरलता से महसूस कर पाएंगे, जिसके लिए Valentine Day Shayari in Hindi एक मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें से कुछ शायरी निम्नलिखित हैं;

“प्रेम मानवता के उद्धार का प्रत्यक्ष प्रमाण होता है
प्रेम से ही मानव का सही मायनों में कल्याण होता है…”

-मयंक विश्नोई

“कुछ तुम गाओ, कुछ मैं गाता हूँ गीत प्रेम के
कुछ तुम लिखो, कुछ मैं दोहराता हूँ तराने प्रेम के…”

-मयंक विश्नोई

“क़िस्मत अच्छी थी मेरी कि मुझे मोहब्बत ने सिखाया बहुत
जहाँ मैं दुखों से घिरा, वहां मुझे खुशियों का रस्ता दिखाया बहुत…”

-मयंक विश्नोई

“इश्क़ भी बेमतलब है मुझे मेरे सपनों से, ये कैसा हुआ कमाल है
मतलबी होने का सवाल नहीं, इश्क़ की आहट में पाक हर ख्याल है…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम ज़िंदगी के सफर को केवल सरल बनाता रहे
कोई जागकर रात-भर, सपनों का मोल चुकाता रहे…”

-मयंक विश्नोई

“ये हवा, दरख़्त, पहाड़ और ये सुहाना सफर
इश्क़ की अमानत है, ये इश्क़ की इबादत है…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम संसार में प्रकाश फैलाता है, अज्ञानता के तमस को जड़ से मिटाता है
प्रेम ही पोषण करता है विचारों का, प्रेम ही जीवन को सही से जीना सिखाता है…”

-मयंक विश्नोई

“मोहब्बत किसी एक रिश्ते की मोहताज नहीं होती
मोहब्बत की कोई एक ख़ास आवाज़ नहीं होती…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : पढ़िए गणतंत्र दिवस पर ग़ज़ल और हर्षोल्लास के साथ मनाएं लोकतंत्र का महापर्व

Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line

वेलेंटाइन डे शायरी के माध्यम से आप Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line के साथ प्रेम की भावनाओं को महसूस कर सकते हैं। Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line कुछ इस प्रकार हैं:

“माँ-बाप को गर्व महसूस कराने में भी प्रेम की आहट होती है
ये वही प्रेम की आहट है, जो खुशियों के ख्वाब संजोती है…”

-मयंक विश्नोई

“प्रेम ही है जो जीवन के हर पल को बनाता विशेष
ये एक ऐसी यात्रा है, जिसमें नहीं रहता है कुछ शेष…”

-मयंक विश्नोई

“मेरा भाई मेरे साए की तरह हमेशा मेरे साथ रहता है
जिसकी फ़िक्र-जिसका प्यार, हर हाल में मेरा साथ देता है…”

-मयंक विश्नोई

“दीदी आपकी मौजूदगी में मैंने खुद में हमेशा बदलाव देखा हैं
आपके प्यार में मैंने मेरे सपनों का हमेशा रख-रखाव देखा है…”

-मयंक विश्नोई

“मेरे दोस्त मैं खुशनसीब हूँ कि मैं तेरे सफ़र का एक हिस्सा हूँ
तेरे प्यार और स्नेह से पोषित हुआ, मैं तेरा ही एक किस्सा हूँ…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है?

Valentine Day Shayari For Friends in Hindi

Valentine Day Shayari For Friends in Hindi की मदद से आप अपने दोस्तों को एक अच्छा अनुभव दे सकते हैं। वेलेंटाइन डे शायरी के माध्यम से आप दोस्ती जैसे पवित्र रिश्तें में पैदा होने वाले प्रेम की भावनाओं को महसूस कर सकते हैं। Valentine Day Shayari For Friends in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

“मेरे सुख-दुःख में तू हमेशा सबसे आगे होता है
ये तेरा प्यार ही है, जो तू मेरे आंसुओं का भार भी ढोता है…”

-मयंक विश्नोई

“इस वैलेंटाइन डे पर मैं तुझे विश कर रही हूँ दोस्त
तू नहीं जानती कि मैं तुझे कितना मिस कर रही हूँ दोस्त…”

-मयंक विश्नोई

“ज़िंदगी के सफ़र में मेरे साथी-मेरे यार, क्या खूब है ये तेरा प्यार
जो मुझे गिरने नहीं देता कभी, जो मुझे रुकने नहीं देता कहीं…”

-मयंक विश्नोई

“मुझे मालूम है कि मैं किस्मत वाला हूँ जो तू मेरे साथ है
यारा तेरी यारी में मुझ पर होती खुशियों की बरसात है…”

-मयंक विश्नोई

“आशाओं से प्रेरित मैं आशावादी हूँ, नहीं अकेली हूँ
तेरी मोहब्बत पर नाज़ है मुझे कि मैं तेरी सहेली हूँ…”

-मयंक विश्नोई

वेलेंटाइन डे पर सुविचार

वेलेंटाइन डे शायरी को पढ़ने के बाद आपको वेलेंटाइन डे पर सुविचार भी पढ़ लेने चाहिए, वेलेंटाइन डे पर सुविचार निम्नलिखित हैं-

  • प्रेम निस्वार्थ भाव से होता है, जिससे ईश्वर को भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • प्रेम एक भक्ति का स्वरुप है, इसके लिए आपका मन पवित्र होना चाहिए।
  • प्रेम में समर्पण भाव का होना इतना ही आवश्यक है, जितना कि जीवित शरीर में आत्मा का होना।
  • प्रेम एक पवित्र यात्रा है, इस यात्रा में आप हर पल कुछ नया सीखते हैं।
  • दोस्ती में भी एक निस्वार्थ प्रेम होता है, यही प्रेम दोस्ती को गहरा और मजबूत बनाता है।

संबंधित आर्टिकल

गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन कैसे करेंभारत का झंडा कितनी बार बदला गया है?
गणतंत्र दिवस पर डायलॉग जो भर देंगे देशभक्ति का जोश26 जनवरी गणतंत्र दिवस का इतिहास
ऐसे लिखें गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन हिंदी में Class 1 के लिएRepublic Day Quotes by Freedom Fighters in Hindi

आशा है कि वेलेंटाइन डे शायरी को पढ़कर आपको प्रेम की सही परिभाषा का पता चला होगा। Valentine Day Shayari in Hindi का उद्देश्य आपको प्रेम की निर्मल अनुभूति से परिचय करवाना है। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*