Satyajit Ray Books : सत्यजीत रे की पुस्तकों के नाम क्या हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
Satyajit Ray Books in hindi

भारतीय सिनेमा के जाने माने निर्देशक सत्यजीत रे को भला कौन नहीं जानता। सत्यजीत रे ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं। सत्यजीत रे न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में एक बहुत प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली कलाकार थे। कई अन्य महान अभिनेताओं और निर्देशकों की तरह उन्होंने फिल्म उद्योग पर बड़ा प्रभाव डाला। साथ ही उन्होंने अपने जीवन में अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं। जिसके बारे में स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Satyajit Ray Books in Hindi के बारे में जानेंगे। 

सत्यजीत रे के बारे में 

2 मई 1921 को जन्मे सत्यजीत रे का नाम देश के महान निर्देशकों में शामिल है। एक सफल निर्देशक होने के साथ-साथ वह एक महान लेखक, कलाकार, चित्रकार, फिल्म निर्माता, गीतकार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी थे। उन्होंने अपने अपने जीवन में 37 फिल्में बनाई थीं, जिनकी वजह से वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गए। अप्रैल 1950 में सत्यजीत अपनी पत्नी के साथ इग्लैंड यात्रा पर गए थे। उस दौरान सत्यजीत रे एक विदेशी विज्ञापन कंपनी के लिए काम किया करते थे। 

लंदन में उनके फिल्म बाइसिकल थीव्ज देखने के बाद से ही वह फिल्म से इतना प्रभावित हुए कि उनके मन में निर्देशक बनने की इच्छा जाग उठी और उन्होंने इसकी शुरुआत अपनी पहली फिल्म पाथेर पांचाली से की थी जिसने कई अवॉर्ड जीते और उन्होंने अपनी ज्यादतर फिल्में बंगाली में ही बनाई। इसके बाद उन्होंने हिन्दी में ‘शतरंज के खिलाड़ी’ जैसी फिल्म भी बनाई। 

यह भी पढ़ें – Khushwant Singh Poems in Hindi : पढ़िए खुशवंत सिंह की वो कविताएं, जो आपका परिचय साहित्य के सौंदर्य से करवाएंगी

सत्यजीत रे की पुस्तकों के नाम

सत्यजीत रे की पुस्तकों के नाम यहाँ दिए गए हैं (Satyajit Ray Books in Hindi) : 

संख्यापुस्तकेंलिंक
The Complete Adventures of Feludaयहाँ से खरीदें 
2The Collected Short Storiesयहाँ से खरीदें
3The Diary of a Space Traveller and Other Storiesयहाँ से खरीदें
4Speaking Of Filmयहाँ से खरीदें
5THE FINAL ADVENTURES OF PROF. SHONKUयहाँ से खरीदें
6Ekdajan Gappo यहाँ से खरीदें
7Deep Focus: Reflections on Cinemaयहाँ से खरीदें
8The Unicorn Expedition and other Storiesयहाँ से खरीदें
9Satyajit Ray Miscellany: On Life, Cinemaयहाँ से खरीदें
10The Feluda Journalयहाँ से खरीदें
11Sonar Kellaयहाँ से खरीदें
12Jakhan Choto Chilamयहाँ से खरीदें
13Bishoy Chalachchitraयहाँ से खरीदें
14Feludar Goendagiriयहाँ से खरीदें
15Shonku Samagraयहाँ से खरीदें
16Badshahi Angtiयहाँ से खरीदें
17Fantastic Feluda Rahasyakatha – Dafanbhumitil Gudhयहाँ से खरीदें
18Puffin Classics: One Dozen Storiesयहाँ से खरीदें
19Indigoयहाँ से खरीदें
20Childhood Days: A Memoirयहाँ से खरीदें

सम्बंधित ब्लोग्स 

Books of Khushwant Singh in Hindiराममनोहर लोहिया की किताबें कौन सी हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु की किताबेंAmbedkar Books in Hindi 

FAQs

सत्यजीत रे का जन्म कब हुआ था?

सत्यजीत रे का जन्म 2 मई को हुआ था। 

सत्यजीत रे का निधन कब हुआ था?

सत्यजीत रे का निधन 23 अप्रैल को हुआ था। 

सत्यजीत राय की प्रमुख रचनाएं कौन कौन सी है?

पाथेर पांचाली (1955), अपराजितो (1956) और अपुर संसार (‘द वर्ल्ड ऑफ अपू’, 1959)

सत्यजीत रे को भारत रत्न कब दिया गया था?

सत्यजीत रे को भारत रत्न 1992 में मिला था। 

सत्यजीत रे ने कितनी फिल्में बनाई हैं?

सत्यजीत रे ने 36 फिल्मों का निर्देशन किया है। 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Satyajit Ray Books in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*