परमहंस योगानन्द पुस्तकें : परमहंस योगानन्द की पुस्तकें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट 

1 minute read
परमहंस योगानन्द पुस्तकें

परमहंस योगानंद जी (1983-1952) पहले भारतीय योग गुरु थे जिन्होंने पश्चिमी देशों में अपना स्थायी निवास बनाया। योगानंद जी का नाम मुकुन्दा लाल घोष था, और वे एक धनी बंगाली परिवार में भारत के गोरखपुर शहर में जन्मे थे। बचपन से उनका स्वभाव आध्यात्मिकता की ओर था। उनका मनपसंद मनोरंजन था संतो को मिलना और उनकी आध्यात्मिक तलाश उनको उनके गुरु, सेरामपुर के स्वामी श्री युक्तेश्वर जी, तक ले गयी। जिसके बारे में स्टूडेंट्स को पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम परमहंस योगानन्द पुस्तकें बताई जा रहीं है। 

परमहंस योगानन्द के बारे में 

परमहंस योगानन्द जी को पश्चिमी देशों में ‘फादर ऑफ योगा’ कहा जाता है। उनके प्रयासों और कार्यों से आज ‘क्रिया योग’ पूरे संसार में फैल चुका है और उसका विस्तार लगातार हो रहा है। योगानंदजी और उनकी संस्था के सम्मान में भारत सरकार ने सबसे पहले सन् 1977 में और दूसरी बार 7 मार्च, 2017 को डाक टिकट जारी किए। परमहंस योगानन्द की शिक्षाओं का मुख्य उद्देश्य है विश्व बंधुत्व और मानव एकता के लिए पूर्व एवं पश्चिम की आध्यामिक शिक्षाओं में समानता दर्शाना और पुरातन भारत की वैज्ञानिक ध्यान प्रणालियों को व्यवस्थित रूप से हर मानव के लिए उपलब्ध कराना ताकि यह सत्य सब तक पहुंच सके कि सभी धर्मों के मूल सिद्धांत एक ही विज्ञान से उपजे हैं।

यह भी पढ़ें – Phanishwar Nath Renu Ki Kahaniyan : हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की कहानियां 

परमहंस योगानन्द की किताबें कौनसी हैं?

परमहंस योगानन्द की किताबों के बारे में यहां बताया जा रहा हैः 

  1. योगी कथामृत
  2. Autobiography of a Yogi
  3. Scientific Healing Affirmations
  4. The Bhagavad Gita: God Talks With Arjuna
  5. Journey To Self-Realization: Collected Talks And Essays On Realizing God In Daily Life
  6. Living Fearlessly: Bringing out Your Inner Soul Strength
  7. The Law of Success: Using the Power of Spirit to Create Health, Prosperity, and Happiness
  8. How You Can Talk With God
  9. Kriya Yoga: Art of Super-Realization
  10. The Second Coming of Christ
  11. Where There is Light
  12. Man’s Eternal Quest: Collected Talks & Essays on Realizing God in Daily Life, Volume
  13. The Divine Romance
  14. How to Awaken and Direct It
  15. Metaphysical Meditations

यह भी पढ़ें – Ambedkar Books in Hindi : भीमराव अम्बेडकर की किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

संख्या बुक्स लिंक
1योगी कथामृतयहाँ से खरीदें
2Autobiography of a Yogiयहाँ से खरीदें
3Scientific Healing Affirmationsयहाँ से खरीदें
4The Bhagavad Gita: God Talks With Arjunaयहाँ से खरीदें
5Journey To Self-Realization: Collected Talks And Essays On Realizing God In Daily Lifeयहाँ से खरीदें
6Living Fearlessly: Bringing out Your Inner Soul Strengthयहाँ से खरीदें
7The Law of Success: Using the Power of Spirit to Create Health, Prosperity, and Happinessयहाँ से खरीदें
8How You Can Talk With Godयहाँ से खरीदें
9Kriya Yoga: Art of Super-Realizationयहाँ से खरीदें
10The Second Coming of Christयहाँ से खरीदें
11Where There is Lightयहाँ से खरीदें
12Man’s Eternal Quest: Collected Talks & Essays on Realizing God in Daily Life, Volumeयहाँ से खरीदें
13The Divine Romanceयहाँ से खरीदें
14How to Awaken and Direct Itयहाँ से खरीदें
15Metaphysical Meditationsयहाँ से खरीदें

FAQs 

परमहंस योगानंद का जन्म कब हुआ था?

5 जनवरी 1893

परमहंस योगानंद का निधन कब हुआ था?

7 मार्च 1952

परमहंस योगानंद का बचपन का नाम क्या था?

 मुकुन्दलाल घोष। 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको परमहंस योगानन्द पुस्तकें पता चली होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*