International Mother Language Day Quotes in Hindi: हर वर्ष 21 फरवरी को दुनियाभर में “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” (International Mother Language Day 2025) मनाया जाता है। UNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त यह दिन मातृभाषा के संरक्षण और बहुभाषी शिक्षा सुनिश्चित करने के महत्व पर प्रकाश डालता है। वहीं इस दिन का उद्देश्य दुनिया में भाषा और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना होता है। बताना चाहेंगे हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एक विशेष थीम के साथ आयोजित किया जाता है। वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की थीम “Language Matter: Silver Jubilee Celebration of International Mother Language Day.” है।
इस ब्लॉग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2025 के अवसर पर कुछ प्रेरक विचार (International Mother Language Day Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो आपको मातृभाषाओं की महत्ता और उनके संरक्षण के बारे में जागरूक करेंगे।
This Blog Includes:
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का संक्षिप्त इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रेरक विचार (International Mother Language Day Quotes in Hindi) पढ़ने से पहले आपको अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का इतिहास क्या है, के बारे में जान लेना चाहिए। हर वर्ष 21 फरवरी का दिन दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ (International Mother Language Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत यूनेक्को की ओर से 17 नवंबर, 1999 को की गई थी। वहीं पहली बार वर्ष 2000 में 21 फरवरी के दिन “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” (International Mother Language Day 2025) मनाया गया था। यह दिन लोगों के भीतर भाषाओं के प्रति लगाव, संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला जाए तो आप पाएंगे कि इस दिन को मनाए जाने के पीछे का स्पष्ट उद्देश्य “दुनिया में बोली जाने वाली मातृभाषाओं का सम्मान करना, उनके महत्व को समाज के समक्ष रखना तथा उन्हें लुप्त होने से बचाने के लिए संरक्षण करना है।
यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रेरक विचार
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रेरक विचार (Top 10 International Mother Language Day Quotes in Hindi) निम्नवत हैं, जो सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-
- न्यायपूर्ण जीवन पाने के लिए मानव को अपनी मातृभाषा का सदा ही सम्मान करना चाहिए।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, मानव को मातृभाषा के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।
- मातृभाषाएं ही मानव को सिर उठा कर चलना सिखाती हैं।
- मानव को तय करना होगा कि उसे मातृभाषा के आँगन में समृद्धि चाहिए या अवसाद में मिलने वाला अकेलापन।
- समाज को समृद्धि की ओर ले जाने में मातृभाषा का मुख्य योगदान होता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मातृभाषाओं के संरक्षण का प्रतीक है, ये समाज के सामने मातृभाषाओं की पैरवी करता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एक ऐसा मंच है, जहाँ मातृभाषाओं का संरक्षण करने के लिए समाज को जागरूक किया जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, हर राष्ट्र की मातृभाषा के साथ न्यायसंगत व्यवहार का प्रतीक है।
- कल्याण केवल उसी का होता है जो मानव अपनी जड़ों से जुड़कर, अपनी मातृभाषा का सम्मान करना जानता है।
- जिस राष्ट्र में अपनी मूल संस्कृति और मातृभाषा का सम्मान नहीं होता, उस राष्ट्र को पतन निश्चित होता है।
यह भी पढ़ें : Quotes on Christmas in Hindi
विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अनमोल विचार
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करने वाले अनमोल विचारों को अवश्य पढ़ें। विद्यार्थियों के लिए International Mother Language Day Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- विद्यार्थी जीवन में आप अपनी मातृभाषा के बारे में अधिकाधिक जानने का प्रयास करें, क्योंकि इसी से आपकी उन्नति होगी।
- विद्यार्थियों को ये समझना होगा कि उनकी मातृभाषा उन्हें विश्व के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आत्मविश्वास देती हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विद्यार्थियों में मातृभाषा के प्रति नवीन संकल्पों का निर्माण करता है।
- विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को अपने सामर्थ्य से परिचित होकर अपनी मातृभाषा की महानता को महसूस करना चाहिए।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विद्यार्थियों का लक्ष्य मातृभाषा के प्रति समाज को सशक्त व जागरूक करना होना चाहिए।
- विद्यार्थी जीवन में जो विद्यार्थी अपनी मातृभाषा की महिमा को जान लेते हैं, वही विद्यार्थी राष्ट्रहित में परिवर्तन का युग बनते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विद्यार्थियों को मातृभाषा की ममता को महसूस करने के लिए प्रेरित करता है।
- विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर अपनी मातृभाषा पर हमेशा गर्व करने का निश्चय करना चाहिए।
- जिस दिन विद्यार्थी मातृभाषा की महिमा जान जायेंगे, उस दिन राष्ट्र की चेतना का पुनःजागृत होगी।
- मातृभाषा एक ऐसा माध्यम है, जो मानव को समृद्धि के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सामाजिक विचार
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रेरक विचार (International Mother Language Day Quotes in Hindi) के इस ब्लॉग में आपको अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने का अवसर मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, समाज को सशक्त बनाने में मातृभाषा की भूमिका को बताता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एक ऐसा मंच है, जो समाज को आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने तथा मातृभाषा के साथ अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है।
- समाज में सकारात्मकता का संचार करने के लिए, मातृभाषा का सम्मान करना आवश्यक होता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस युवाओं को मातृभाषा की महिमा समझाकर, उन्हें प्रगतिपथ पर अग्रसित करता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर समाज की चेतना को जागृत किया जाता है, जिससे कि भाषाओं को लुप्त होने से बचाया जा सके।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हमें अपनी मातृभाषा को खुले मन से स्वीकार करने के लिए, समाज को प्रेरित करना चाहिए।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, किसी भी राष्ट्र की मातृभाषा का सम्मान करके समाज को जोड़ने का कार्य करता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस एक ऐसा अवसर है, जिसकी सहायता से हम अपनी मातृभाषा का संरक्षण करने के लिए प्रणबद्ध हो सकते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हर मानव को अपनी मातृभाषा का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।
- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, जिस पर चलकर हम हमारी मातृभाषा का संरक्षण करते हैं।
मातृभाषा की पैरवी करते समाज सुधारकों के सुविचार
International Mother Language Day Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सामाजिक न्याय की पैरवी करते समाज सुधारकों के सुविचार भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को सही रूप से परिभाषित कर पाएंगे, ऐसे कुछ विचार निम्नलिखित हैं-
- “जिसकी भाषा मिटती है, उसकी संस्कृति मिटती है, उसका राष्ट्र मिटता है.” – महात्मा गांधी
- “मातृभाषा वह स्वप्नभूमि है जहाँ आत्मा अपना घर पाती है.” – रवींद्रनाथ टैगोर
- “अपनी मातृभाषा का सम्मान करो, नई भाषा सीखने में कोई हानि नहीं, किंतु अपनी मत भूलो.” – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- “अपनी मातृभाषा के माध्यम से ही ज्ञान प्राप्ति सहज और सरल होती है.” – अटल बिहारी वाजपेयी
- “बच्चों को अपनी मातृभाषा में शिक्षा दो, वे सारे संसार को जीत लेंगे.” – नेल्सन मंडेला
संबंधित आर्टिकल
FAQs
हर वर्ष 21 फरवरी को दुनियाभर में “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” (International Mother Language Day) मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस लोगों के भीतर भाषाओं के प्रति लगाव, संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 की थीम ‘बहुभाषी शिक्षा – सीखने और अंतर-पीढ़ीगत शिक्षा का एक स्तंभ’ है।
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुरुआत यूनेक्को की ओर से 17 नवंबर, 1999 को की गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को इंग्लिश में “International Mother language Day” कहा जाता है।
पहला अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी, 2000 को मनाया गया था।
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2025 की थीम क्या है?
वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की थीम “Language Matter: Silver Jubilee Celebration of International Mother Language Day.” है।
आशा है कि आपको अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर प्रेरक विचार (International Mother Language Day Quotes in Hindi) का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही कोट्स, ट्रेंडिंग इवेंट्स और जनरल नॉलेज से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।