Hindi Diwas Anchoring Script : स्कूल में हिंदी दिवस पर ऐसे करें मंच संचालन

1 minute read

क्या आप इस बार अपने स्कूल में 14 सितंबर पर हिंदी दिवस के आयोजन पर मंच संचालन करने वाले हैं और आप हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट (Hindi Diwas Anchoring Script) लिखने की तैयारी कर रहे हैं?  तो यह ब्लॉग आपके लिए है। इस ब्लॉग की मदद से आप Hindi Diwas Anchoring Script लिख सकते हैं और हिंदी दिवस के आयोजन को और खास बना सकते हैं। यहाँ दी गई स्क्रिप्ट के सुझावों से आप इस वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बना सकते हैं। 

Hindi Diwas Anchoring Script Sample 1 – हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट 

14 सितंबर यानी हिंदी दिवस पर स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों को शामिल किया जाता है, जिसमें एंकर की मुख्य भूमिका होती है। एंकर की Hindi Diwas Anchoring Script दर्शकों का ध्यान मंच की ओर खींचने और पूरे आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है। यहाँ पर हिंदी दिवस के लिए एक मंच संचालन स्क्रिप्ट दी गयी है, जिसकी मदद से आप इस महत्वपूर्ण अवसर को और भी ख़ास बना सकते हैं : 

प्रारंभिक स्वागत : 

एंकर 1 : (मंच पर आते हुए) 

नमस्कार! आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, प्रधानाचार्य महोदय, सम्मानित शिक्षकगण, अभिभावकगण और मेरे प्रिय साथियों! आज हम यहां हिंदी दिवस के विशेष अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिवस हमारे देश की राष्ट्रभाषा हिंदी का उत्सव है। इस ख़ास मौके पर मैं [अपना नाम] आप सभी का हार्दिक स्वागत करता/करती हूं।

एंकर 2 : नमस्कार, [एंकर 1 का नाम]! और आप सभी का भी मैं तहे दिल से स्वागत करती/करता हूँ। हिंदी, जो हमारे दिलों की भाषा है, हमारे संवाद का माध्यम है और हमारी पहचान है, आज हम सभी इसी गौरवमयी भाषा का उत्सव मना रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत : 

एंकर 1 : तो आइए, सबसे पहले हम इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं सरस्वती वंदना से, ताकि हमें ज्ञान और विवेक का आशीर्वाद मिल सके। मैं आमंत्रित करती/करता हूँ अपनी टीम को, जो सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगे।

एंकर 2 :  आइए तालियों के साथ स्वागत करें हमारे प्रतिभाशाली छात्रों का। 

(सरस्वती वंदना के बाद)

प्रथम प्रस्तुति :  

एंकर 1 :  वाह! क्या शानदार शुरुआत थी। धन्यवाद हमारे विद्यार्थियों को इस मधुर स्वागत गीत के लिए।

एंकर 2 : अब हम आगे बढ़ते हैं और देखते हैं हमारे विद्यार्थियों की अगली प्रस्तुति, जिसमें वे हिंदी दिवस के महत्व को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। तालियों के साथ स्वागत करें हमारे इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का। 

(नाटक के बाद)

एंकर 1 : यह नाटक वाकई दिल को छू लेने वाला था। इससे हमें यह समझने को मिला कि हिंदी भाषा केवल संचार का माध्यम नहीं बल्कि यह हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति और हमारे विचारों का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है। 

विशेष भाषण : 

एंकर 2 : अब मैं आमंत्रित करना चाहूंगा/चाहूंगी हमारे माननीय प्रधानाचार्य जी को, जो हमें हिंदी दिवस के इस खास मौके पर अपने प्रेरणादायक विचारों से अवगत कराएंगे। कृपया जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत करें।

(प्रधानाचार्य जी का भाषण)

सांस्कृतिक कार्यक्रम : 

एंकर 1 :  अब समय आ गया है एक और शानदार प्रस्तुति का। हमारे विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति देने जा रहे हैं, जो इस दिन को और भी खास बना देगी। तालियों के साथ स्वागत करें…  

(नृत्य प्रस्तुति के बाद)

एंकर 2 : क्या अद्भुत प्रस्तुति थी। इस नृत्य ने वास्तव में हिंदी दिवस की भावना को और भी गहरा कर दिया। धन्यवाद हमारे कलाकारों को।

(समापन)

एंकर 1 :आइए, हम सब यह संकल्प लें कि हिंदी भाषा का सम्मान करें, इसे आगे बढ़ाएं, और अपने दैनिक जीवन में इसे और अधिक अपनाएं। 

एंकर 2 : हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह कार्यक्रम पसंद आया होगा। धन्यवाद हमारे सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, और दर्शकों का, जिन्होंने इसे सफल बनाने में योगदान दिया। हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

एंकर 1 और एंकर 2: धन्यवाद, जय हिंद!

यह भी पढ़ें : Hindi Diwas Vishesh 2024 : ‘हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, शान है हमारी…मातृभाषा के लिए समर्पित ‘हिंदी दिवस’ की ऐसी है कहानी

Hindi Diwas Anchoring Script Sample 2 – हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट

हिंदी दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट आप इस तरह से भी तैयार कर सकते हैं और हिंदी दिवस के रंगारंग कार्यक्रम में चार चाँद लगा सकते हैं : 

प्रारंभिक स्वागत

एंकर 1 : नमस्कार और शुभ प्रभात! आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सम्मानित शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों! 

आज का यह दिन बेहद खास है क्योंकि आज हम हिंदी दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। हिंदी न सिर्फ हमारी भाषा है, बल्कि हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे हृदय की आवाज़ भी है।

एंकर 2 : बिलकुल सही कहा आपने! हिंदी वह माध्यम है जो हमें एकता के सूत्र में बांधता है। इस भाषा के माध्यम से हम अपने विचारों, भावनाओं और अनुभवों को व्यक्त करते हैं। आज के इस अवसर पर हम हिंदी भाषा की गरिमा और उसकी महत्ता को समझने के लिए विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से आपके समक्ष उपस्थित होंगे।

एंकर 1 : तो चलिए, कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं और सबसे पहले हम अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित करते हैं, जो सरस्वती वंदना के साथ आज के इस पावन दिन का शुभारंभ करेंगे। 

प्रथम प्रस्तुति: सरस्वती वंदना 

(सरस्वती वंदना के बाद)

एंकर 2 : धन्यवाद मित्रों इस दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति के लिए। अब हम अपने अगले कार्यक्रम की ओर बढ़ते हैं।

दूसरी प्रस्तुति : प्रेरणादायक नाटक

एंकर 1 : अब हमारे छात्र एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हिंदी भाषा के इतिहास और महत्व को दर्शाएंगे। 

एंकर 2 : तो आइए, जोरदार तालियों से स्वागत करें। 

(नाटक के बाद)

एंकर 1 : वाह! यह नाटक वाकई दिल को छू लेने वाला था। 

एंकर 2 : सच में, इस नाटक ने हमें यह सिखाया कि हिंदी भाषा का इतिहास कितना समृद्ध है। 

प्रधानाचार्य का संबोधन

एंकर 1 : अब हम अपने सम्माननीय प्रधानाचार्य जी को आमंत्रित करना चाहेंगे, जो आज के इस विशेष अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचारों से हमें संबोधित करेंगे। 

(प्रधानाचार्य जी का भाषण)

एंकर 2 : धन्यवाद प्रधानाचार्य जी, आपके प्रेरणादायक शब्दों के लिए। अब हम आगे बढ़ते हैं एक और शानदार प्रस्तुति की ओर। 

(नृत्य/संगीत कार्यक्रम प्रस्तुति) 

एंकर 1 : तो आइए, तालियों के साथ स्वागत करें छत्रों का।

(नृत्य/संगीत कार्यक्रम के बाद)

एंकर 2 : तो ये थी हमारे छात्रों द्वारा एक शानदार प्रस्तुति। 

(अंतिम धन्यवाद और समापन)

यह भी पढ़ें : Hindi Diwas Songs 2024 : हिंदी दिवस पर ये 7 गाने आपके दिल में जगाएँगे मातृभाषा के प्रति सम्मान

दो एंकर के बीच हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट 

हिंदी दिवस पर कई बार एक मंच का संचालन दो एंकर एक साथ भी करते हैं तब आप Hindi Diwas Anchoring Script कुछ इस प्रकार से लिख सकते हैं (यहां एंकर 1 राहुल और एंकर 2 अंजली हैं)- 

एंकर 1: (मंच पर आते हुए) सभी को सुप्रभात ! आदरणीय अतिथियों, शिक्षकों और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एंकर 2: (मंच पर आते हुए) सुप्रभात, राहुल! और सभी को मेरा भी प्रणाम। आज हम यहाँ एकत्रित हुए हैं ताकि हम अपने हमारे प्यारे भारत की शान हिंदी भाषा का उत्सव मना सके। 

एंकर 1: बिल्कुल, अंजलि! आज का यह शुभ अवसर हमारे लिए अत्यंत गर्व का दिन है। हिंदी केवल एक भाषा नहीं है बल्कि, यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और विरासत का प्रतीक भी है। 

एंकर 2: सही कहा राहुल, आज हम यहां अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति, विरासत और उन महान हस्तियों को भी याद करेंगे जिन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दिया।

एंकर 1: तो चलिए, आज के इस पावन अवसर की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ करते हैं। हम अनुरोध करते हैं हमारे माननीय अतिथि महोदय और प्रधानाचार्य जी से कि वे मंच पर आएं और दीप प्रज्ज्वलन करें।

(दीप प्रज्ज्वलन के बाद)

एंकर 2: धन्यवाद माननीय अतिथि महोदय और प्रधानाचार्य जी। तो चलिए, सबसे पहले भगवान का स्मरण करते हुए इस मंच का शुभारंभ एक मधुर सरस्वती वंदना से करते हैं। मैं हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित करती हूँ, जो सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगे।

(सरस्वती वंदना  के बाद)

एंकर 1: वाह! कितना सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतिकरण था। सरस्वती वंदना ने इस कार्यक्रम को एक शुभ और सकारात्मक शुरुआत दी। 

एंकर 2: सही कहा राहुल ! अब हम हिंदी दिवस पर एक कविता सुनने जा रहे हैं, जो हमारे हिंदी भाषा की महानता का एहसास कराएगी। इसके लिए मैं मंच पर कक्षा 10वीं के छात्र/छात्रा [नाम] को आमंत्रित करना चाहूंगी। 

(कविता प्रस्तुति के बाद)

एंकर 1: वाह! क्या मनमोहक कविता थी। सच में, हमारी हिंदी भाषा हमारे हृदय की धड़कन है। अब मैं अनुरोध करती हूँ हमारे माननीय मुख्य अतिथि से कि वे मंच पर आएं और अपने विचार व्यक्त करें।

(मुख्य अतिथि का भाषण)

एंकर 2: धन्यवाद, सर, आपके प्रेरणादायक शब्दों के लिए। अब बारी है एक और शानदार प्रस्तुति की, जिसमें हम देखेंगे हिंदी की विविधता और उसका सांस्कृतिक महत्व। प्रस्तुत है एक नृत्य नाटिका, जो हिंदी के इतिहास और उसकी यात्रा को दर्शाएगी। कृपया तालियों के साथ स्वागत करें हमारी टीम का।

(नृत्य नाटिका के बाद)

एंकर 1: वाह! यह नृत्य नाटिका वास्तव में बहुत प्रेरणादायक थी। हिंदी भाषा की यात्रा को ीतिनि खूबसूरती से मंच पर लाने के लिए हमारी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद! 

एंकर 2: सही कहा, राहुल! अब अंत में हम धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। मैं अनुरोध करता हूँ हमारे उपप्रधानाचार्य जी से कि वे आएं और धन्यवाद ज्ञापन करें।

(धन्यवाद ज्ञापन के बाद)

एंकर 1: तो दोस्तों, यह था हमारा हिंदी दिवस का कार्यक्रम। हमें उम्मीद है कि आपने इस कार्यक्रम का आनंद लिया होगा।

एंकर 2: एक बार फिर से आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!

एंकर 1 और एंकर 2: जय हिंद!

यह भी पढ़ें :Hindi Diwas Par Poster : हिंदी दिवस पर इस तरह बनाएं रचनात्मक पोस्टर और बैनर डिज़ाइन तो मिलेगा ‘फर्स्ट प्राइज’

हिंदी दिवस पर मंच संचालन हेतु शायरी

हिंदी दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट (Hindi Diwas Anchoring Script) में आप कुछ लोकप्रिय हिंदी शायरियों को शामिल कर सकते हैं जिनमें से कुछ हैं  : 

वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा, 
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा, 
भाषाओं के शीर्ष पर है बैठी, 
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

हम सब मिलकर दे सम्मान, 
निज भाषा पर करें अभिमान, 
हिंदुस्तान के मस्तक की बिंदी, 
जन जन की आत्मा बने हिंदी।

हिंदी दिवस पर हमने ये ठाना है, 
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है, 
हम सब का अभिमान है हिंदी, 
भारत देश की शान है हिंदी।

विविधताओं से भरे इस देश में,
लगी भाषाओं की फुलवारी है, 
इनमे हमको सबसे प्यारी 
हिंदी राष्ट्र भाषा हमारी है।

सम्मान जो खोया है हमने 
हमे उसको वापस लौटना है, 
अस्तित्व न खो दे ये अपना 
हिंदी भाषा को हमें बचाना है।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

हिंदी भाषा पर आधारित दोहेहिंदी दिवस क्विज
हिंदी दिवस स्लोगन पहली बार हिंदी दिवस कब मनाया गया?
हिंदी दिवसहिंदी दिवस प्रतिज्ञा 
हिंदी दिवस पर कुछ पंक्तियाँ हिंदी दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
हिंदी दिवस रोचक तथ्यहिंदी दिवस पर स्पीच
हिंदी दिवस पर पैराग्राॅफहिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
हिंदी दिवस पर सुविचारहिन्दी दिवस पर आधारित विशेष कविताएं

उम्मीद है, Hindi Diwas Anchoring Script आपके लिए मददगार रही होगी। ट्रेंडिंग इवेंट के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*