Happy New Year Wishes for Family in Hindi: नववर्ष पर परिवार के लिए खास संदेश और शुभकामनाएं

1 minute read
Happy new year wishes for family in Hindi

Happy New Year Wishes for Family in Hindi: 1 जनवरी 2025 से नया साल शुरू होने वाला है। देखा जाए तो दिसंबर 2024 के आख़िरी दिन के बाद यह साल हमें हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। नया साल नई उम्मीदों और नए अवसरों की शुरुआत लेकर आता है। नए साल के अवसर पर लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, ऐसे में आप भी कुछ खास अंदाज में अपने परिवारजनों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। बता दें कि नववर्ष के अवसर पर बधाई संदेशों का भी बहुत महत्व होता है, जिसके तहत लोग अपने परिवार के लोगों और मित्रों को बधाई सन्देश भेजते हैं। इस ब्लॉग में आपके लिए कुछ बधाई सन्देश (Happy new year wishes for family in Hindi) दिए जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप इस नए साल का जश्न मना सकते हैं।

नया वर्ष कब मनाया जाता है? 

नए साल का पहला दिन, 1 जनवरी, विश्वभर में उत्सव और खुशियों का मौका है। यह ग्रीगोरियन कैलेंडर के अनुसार होता है और लोग इसे नए आरंभ, संबंधों की मजबूती, और आपातकालीन समयों से निराशाओं का अंत मानते हैं। रात्रि भर जगह-जगह आयोजित साझा उत्सव, आगे की सोच और नए लक्ष्यों की प्रेरणा देते हैं। लोग आपसी बंधनों को मजबूत करने, समाज में सकारात्मक परिवर्तन करने, और नए साल में नए उद्देश्यों की दिशा में कदम रखने का संकल्प लेकर आता है।  

परिवार के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं – Happy New Year Wishes for Family in Hindi

परिवार के लिए नववर्ष की शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes for Family in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने परिवारजनों के साथ साझा कर पाएंगे –

“नए साल की सुबह आपकी ज़िंदगी में नई खुशियाँ लेकर आए, आपके जीवन में आशाओं का उजाला हो।
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“परिवार का प्यार और समर्थन आपके साथ सदा बना रहे, इस नववर्ष आपका कल्याण हो।”
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“सपनों से भरा हो आने वाला साल, आपके परिवार में खुशियां आएं बेमिसाल।
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“नए साल के अवसर पर आप और आपके परिवार के हर सदस्य का जीवन खुशहाल हो।”
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“नए साल में आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।”
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“हमारा परिवार यूं ही एकजुट और खुशहाल बना रहे, ये नया साल आपके जीवन में खुशियों की सौगात लाए।”
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

“नया साल हमारे परिवार में नई उमंग और नई उम्मीदों का संचार करे, सब सुखी रहें ऐसी मेरी कामना है।
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर ऐसे दें बधाईयां!

हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं – Happy New Year 2025 Wishes

हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं (Happy New Year 2025 Wishes) कुछ इस प्रकार है, जिन्हें आप अपने परिजनों के साथ साझा कर पाएंगे –

“इस नए साल में मेरे प्यारे भाई-बहन की सारी ख्वाहिशें पूरी हों।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

“बचपन का साथ, दोस्ती और प्यार हमेशा बरकरार रहे, ऐसी मेरी कामना है।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

“साल बदलते हैं, लेकिन रिश्तों में मिठास बनी रहती है। यह साल आपके लिए मंगलकारी हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

“मेरी बहन नए साल के मौके पर तुम खुश रहो बस, यही मेरी कामना है।”
हैप्पी न्यू ईयर 2025

“इस नए साल में तुम और ऊंचाइयों को छुओ, अपने सपनों को पूरा करो।”
हैप्पी न्यू ईयर 2025

“तुम्हारी हर खुशी को ग़मों से बचाकर, मनाऊंगा नए साल का जश्न तुम्हें खूब हंसाकर।”
हैप्पी न्यू ईयर 2025

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!

नए साल के लिए 1 पंक्ति वाले बधाई सन्देश – Happy New Year Wishes for Family in Hindi

यहाँ 10 एक पंक्ति वाले बधाई सन्देश (Happy new year wishes for family in Hindi) दिए जा रहे हैं-

नव वर्ष की शुभकामनाएं, अपनों के साथ खुशियों से भरा हो नया साल।

नए साल में हर पल खुशियों से भरा रहे, आपका जीवन सफलता से भरा रहे।

नए साल की शुभकामनाएं, आपके जीवन में सफलता, खुशियां और समृद्धि आएं।

नववर्ष की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

नववर्ष की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल खुशियां और उमंग बनी रहे।

नववर्ष की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल सफलता और उन्नति बनी रहे।

नए साल की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल प्यार और सम्मान बनी रहे।

नए साल की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली बनी रहे।

नए साल की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल सकारात्मकता और ऊर्जा बनी रहे।

नए साल की शुभकामनाएं, आपके जीवन में हर पल नई उम्मीदें और सपने बनी रहे।

यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाईयां!

नए साल पर दो पंक्ति वाले बधाई सन्देश – Best New Year Wishes in Hindi

यहाँ नए साल के लिए 2 पंक्ति वाले बधाई सन्देश (Best New Year Wishes in Hindi) दिए जा रहे हैं-

  1. नव वर्ष की शुभकामनाएं,
    खुशियों से भरा हो जीवन।
  2. नया साल नया संकल्प,
    सफलता की ओर कदम।
  3. नए साल में नई उम्मीदें,
    सुख समृद्धि की बहार।
  4. नए साल में नई खुशियां,
    अपनों का प्यार।
  5. नए साल में नया उत्साह
    जीवन में नई गति।
  6. नए साल में नई उमंग,
    लक्ष्यों को प्राप्त करने की।
  7. नए साल में नए अवसर,
    सुख समृद्धि के।
  8. नए साल में नई सोच,
    जीवन को बेहतर बनाने की।
  9. नए साल में नई शुरुआत,
    सफलता की ओर।
  10. नए साल में नई उम्मीदें,
    जीवन को सुखमय बनाने की

यह भी पढ़ें : New Year Quotes in Hindi : इन स्पेशल कोट्स को शेयर कर अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं

नए साल के लिए छोटी कविताएं (Happy new year wishes for family in Hindi)

यहाँ नए साल के लिए छोटी कविताएं दी जा रही हैं, जिन्हें भेजकर आप अपने मित्रों और परिवार जनों को अच्छा महसूस करा सकते हैं-

  1. नया साल आ गया, 
    खुशियां लेकर आया, 
    दुखों को मिटाकर,
    सफलता लेकर आया।
  1. नया साल है नया संकल्प,
    सफलता की ओर कदम,
    अपने लक्ष्यों को प्राप्त करो,
    खुशियों से भर दो जीवन।

      3. नए साल में नई उमंग,
          नई सोच, नया संकल्प,
         जीवन को बेहतर बनाओ,
         अपने लक्ष्यों को प्राप्त करो।

      4. नया साल है नए अवसरों का,
         सफलता के नए रास्तों का,
        अपने लक्ष्यों को प्राप्त करो,
        खुशियों से भर दो जीवन।


       5. नया साल है खुशियों का,
         समृद्धि का, प्यार का,
         अपनों के साथ मनाओ,
         नए साल का जश्न।


       6. नया साल है नए उम्मीदों का,
          नए सपनों का,
         अपने सपनों को पूरा करो,
नए साल में।

        7. नया साल है नए परिवर्तन का,
           नए सवेरे का,
           अपने जीवन को बदलो,
            नए साल में।

       8. नया साल है नए उत्साह का,
         नई उमंग का,
        अपने जीवन में नई ऊर्जा लाओ,
         नए साल में।

       9. नया साल है नए संकल्पों का,
        नई शुरुआत का,
        अपने संकल्पों को पूरा करो,
          नए साल में।

      10.नया साल है नए आशा का,
          नई राहों का,
        अपने जीवन को खुशहाल बनाओ,
         नए साल में।

यह भी पढ़ें: लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!

संबंधित आर्टिकल

New Year in HindiNew Year Wishes in Hindi
New Year Motivational Shayari in HindiNew Year Quotes in Hindi
New Year Message in Hindiनए साल में सफल होने के लिए 10 टिप्स

आशा है कि इस ब्लॉग में नववर्ष पर आपको नए साल पर दी गई शुभकामनाएं (Happy new year wishes for family in Hindi) पसंद आई होंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*