जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है और वर्ष 2024 की थीम 

1 minute read
जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है ?

जीएसटी को संपूर्ण भारत में वर्ष 2017 में लागू किया गया थाI यह भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत ही क्रांतिकारी कदम थाI भारत सरकार ने कई प्रकार के करों को हटाकर केवल जीएसटी लागू कर दिया थाI इस दिन की महत्ता को याद रखने के लिए और जीएसटी के महत्व के बारे में लोगों को बताने के लिए हर साल जीएसटी दिवस मनाया जाता हैI यहाँ जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है के साथ ही जीएसटी के प्रकार, इस वर्ष की थीम एवं इसका महत्व भी बताया जा रहा हैI 

जीएसटी क्या है? 

जीएसटी का मतलब गुड्स एंड सर्विस टैक्स है। हिंदी में इसे माल एवं सेवा कर कहा जाता है। जीएसटी को वस्तुओं की खरीदारी और सेवाओं का उपयोग करने के लिए देना होता है। 2017 से पहले कई तरह के टैक्स चलन में थे। टैक्स GST के नाम से लागू हो गया है। जीएसटी को 1 जुलाई 2017 से इसे इंडिया के सभी स्टेट्स और यूनियन टेरिटेरीज में लागू कर दिया है।

भारत में जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है? 

जीएसटी दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता हैI जीएसटी को वर्ष 2017 में 1 जुलाई के दिन लागू किया थाI इसी कारण से जीएसटी के महत्व को उजागर करने के लिए हर साल 1 जुलाई के दिन जीएसटी दिवस मनाया जाता हैI जीएसटी दिवस को मानाने की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई थीI 

जीएसटी के प्रकार 

जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है में अब जानिए जीएसटी के प्रकार: 

  • CGST- सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Central Goods and Service Tax)
  • SGST- स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (State Goods and Service Tax)
  • UTGST/UGST- यूनियन टेरेटरी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Union Territory Goods and Service Tax)
  • IGST- इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Integrated Goods and Service Tax).

जीएसटी का महत्व 

जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है में अब जानिए जीएसटी का महत्व: 

  • जीएसटी के आने से पहले के सभी कर का चलन खत्म किया गया।
  • जीएसटी में 2 कर शामिल हैं- प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर।
  • पहले राज्यों और केंद्र सरकार के कर अलग-अलग थे, लेकिन जीएसटी के आने के बाद एक ही कर है।
  • जीएसटी के लागू होने से इंडिया में एक ही प्रकार का अप्रत्यक्ष कर लगेगा।
  • जीएसटी सभी व्यवसायों और व्यक्तियों पर लागू होगा।
  • जीएसटी ने विभिन्न कर लाइनों को एकीकृत किया है। 
  • जीएसटी करों के बोझ को कम करता है और कर भुगतान का अनुपालन सुनिश्चित करता है।
  • जीएसटी व्यापार करने में आसानी में मदद करता है।

जीएसटी दिवस 2024 की थीम 

जीएसटी दिवस हर साल एक नई थीम पर आधारित होता हैI यानी जीएसटी दिवस की थीम हर साल बदलती हैI इस वर्ष 2024 में जीएसटी दिवस की थीम “करों में आसानी, जीवन में आसानी” है। यह विषय जीएसटी द्वारा लाए गए सरलीकरण और अनुपालन में आसानी पर प्रकाश डालता है।

                                                 संबंधित आर्टिकल्स 

विश्व दुग्ध दिवसवैश्विक माता पिता दिवस
तेलंगाना स्थापना दिवसविश्व साइकिल दिवस
विश्व पर्यावरण दिवसराष्ट्रीय उच्च शिक्षा दिवस
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस
विश्व महासागर दिवसविश्व प्रत्यायन दिवस
राष्ट्रीय जड़ी-बूटी और मसाला दिवसविश्व बालश्रम निषेध दिवस
विश्व एल्बिनिज़्म जागरुकता दिवसविश्व रक्तदाता दिवस
विश्व पवन दिवस अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस
गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवसफादर्स डे
राष्ट्रीय पठन दिवसविश्व शरणार्थी दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको  जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*