Bhai Ke Liye Shayari : भाई के लिए शायरी, भाईचारे पर शायरी और ग़ज़ल

1 minute read
Bhai Ke Liye Shayari

भाई एक ऐसा रिश्ता जो जीवनभर इंसान को समाज के खोखले रिवाजों और बुरी नज़रों से बचाता है, यह कहना अनुचित न होगा कि जीवन में एक भाई के होने से आदमी का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। अपने भाई को अच्छा महसूस कराने के लिए आपको भाईचारे पर शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए, ताकि आप इन्हें अपने भाई के साथ साझा कर सकें। भाई के लिए शायरी पढ़कर आप जीवन में परिवार के महत्व को जान पाएंगे और अपने भाई को खुद पर गर्व महसूस करवा पाएंगे। इस ब्लॉग में लिखित Bhai Ke Liye Shayari आपके भाई के निस्वार्थ प्रेम को सम्मानित करेगी, जिसके लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

भाई के लिए शायरी

भाई के लिए शायरी के माध्यम से आप अपने भाई को खुशियां देने का एक अवसर प्राप्त कर पाएंगे। Bhai Ke Liye Shayari कुछ इस प्रकार हैं:

“कौन ही उलझेगा यहाँ मुझसे वजह बेवजह यूँ ही,
मेरी ताक़त की असली वजह मेरे भाई की मुस्कुराहट है…”

-मयंक विश्नोई

“बड़ा शानदार और सच्चा है ये रिश्ता हमारा,
मैं आज भी मेरे भाई की पहली प्रेरणा हूँ…”

-मयंक विश्नोई

“निडरता से बात रखता है, वो कभी भी हिचकिचाता नहीं
सेवा करने में आगे है, अपनी बात रखने में वो शर्माता नहीं…”

-मयंक विश्नोई

“बुरी नज़रों से हर दम मुझे शर्माता है
मेरा भाई मुझे ग़मों में भी हँसना सिखाता है…”

-मयंक विश्नोई

“उसकी आँखों में मैंने देखा है अपनी खुशियों का विस्तार
उसकी सेवा पा धन्य हुआ मैं, उसकी हो जय-जयकार…”

-मयंक विश्नोई

“मेरे शब्दों-मेरी भावनाओं का सम्मान करता है
मेरा भाई, मेरी ज़िंदगी में खुशियों के रंग भरता है…”

-मयंक विश्नोई

“मेरी तरक्की, मेरे भाई की दुआओं का असर है
उसके होते मेरी देहलीज पर मायूसी नहीं हो सकती…”

-मयंक विश्नोई

“खुशनसीब हूँ मैं मेरा भाई मेरा हमसाया है
जिसने मुझे मुसीबतों में भी हँसना सिखाया है…”

-मयंक विश्नोई

“मेरे विचारों को वो हमेशा अपना सर्मथन देता है
मेरी तकलीफों को वो खुशी-खुशी अपने सिर पर ले लेता है…”

-मयंक विश्नोई

“सुखों का राजा है वो और मैं हूँ उसकी खुशहाल प्रजा
वो आशावाद का एक सूर्य है, मैं हूँ उसकी विजय ध्वजा…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : भाई पर अनमोल विचार, जो मजबूत करेंगे आपका रिश्ता

बड़े भाई पर शायरी – Brother Shayari in Hindi

Brother Shayari in Hindi के माध्यम से आप बड़े भाई पर शायरी पढ़ पाएंगे, जिसके बाद आप अपने बड़े भाई के सम्मान में कुछ पंक्तियाँ समर्पित कर पाएंगे। Bhai Ke Liye Shayari कुछ इस प्रकार हैं:

“मेरे बड़े भाई ने मुझे ज़माने भर की खुशियां दी है
उसकी डांट के साए में मैंने मेरी सारी ज़िंदगी जी है…”

-मयंक विश्नोई

“मेरे बड़े भाई ने ही दी है मुझे जीवन जीने की सीख
बड़े भाई की इच्छा पर मैंने पा ली है खुद पर जीत…”

-मयंक विश्नोई

“बचपन की यादों में मैंने जी है कई ज़िंदगियां
बड़े भाई के जैसा बनना ही मेरी इकलौती इच्छा है…”

-मयंक विश्नोई

“ज़िंदगी के सफर में जब कोई काम नहीं आया
तब मेरे बड़े भाई ने मेरी ओर अपना हाथ बढ़ाया…”

-मयंक विश्नोई

“दुनिया चाहे साथ दे या न दे, आपका साथ जरुरी है
आपका आशीर्वाद बड़े भईया, मुझ पर होना जरुरी है…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण: एक नए समाज की शुरुआत

भाईचारे पर शायरी – Brother Shayari in Hindi

भाईचारे पर शायरी पढ़कर आप इस रिश्ते को ओर बेहतर समझ पाएंगे। Bhai Ke Liye Shayari कुछ इस प्रकार हैं:

“सुखों का असली खजाना होता है परिवार
जहाँ भाईचारा हो प्रबल, वहां नतमस्तक होता है संसार…”

-मयंक विश्नोई

“हमारे बीच का भाईचारा, करता है दुःखों का निस्तारा
ज़िंदगी को एक दिशा देता है, खुशियों के नए रंगों को चुनता है…”

-मयंक विश्नोई

“भाईयों का भरोसा जीतकर ही मानव जीत पाता है संसार
भाईचारे के बल पर ही मानव के यश का होता है विस्तार…”

-मयंक विश्नोई

“समाज को सदा ही शांति का सद्मार्ग दिखाता है
आपसी भाईचारा मानव को खुश रहना सिखाता है…”

-मयंक विश्नोई

“भाई आपके क़दमों के निशाँ मुझे मेरी मंजिल तक ले जाएंगे
हमारे भाईचारे के किस्से ज़माने में सदियों तक गाए जाएंगे…”

-मयंक विश्नोई

शायरी से संबंधित आर्टिकल्स

फिराक गोरखपुरी के शेर और शायरी शायरीईद मुबारक शायरी और मनाएं जश्न-ए-ईद!
सामाजिक सद्भावना को परिभाषित करती वेलेंटाइन डे शायरीगणतंत्र दिवस पर शायरी

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार

भाई पर ग़ज़ल

भाई पर ग़ज़ल के माध्यम से आपका परिचय उर्दू साहित्य से हो पाएगा, साथ ही यह ग़ज़लें आपके भाई का सम्मान करने का प्रयास करेंगे, जो नीचे दी गई हैं-

अपने ही भाई को हम-साया बनाते क्यूँ हो

अपने ही भाई को हम-साया बनाते क्यूँ हो 
सहन के बीच में दीवार लगाते क्यूँ हो 

इक न इक दिन तो उन्हें टूट बिखरना होगा ?
ख़्वाब फिर ख़्वाब हैं ख़्वाबों को सजाते क्यूँ हो 

कौन सुनता है यहाँ कौन है सुनने वाला 
ये समझते हो तो आवाज़ उठाते क्यूँ हो 

ख़ुद को भूले हुए गुज़रे हैं ज़माने यारो 
अब मुझे तुम मिरा एहसास दिलाते क्यूँ हो 

अपने चेहरों पे जो ख़ुद आप ही पत्थर फेंकें 
ऐसे लोगों को तुम आईना दिखाते क्यूँ हो 

अपनी तक़दीर है तूफ़ानों से लड़ते रहना 
अहल-ए-साहिल की तरफ़ हाथ बढ़ाते क्यूँ हो 

आज के दौर का मौसम है ग़ुबार-आलूदा 
आइने पर कोई तहरीर बिछाते क्यूँ हो 

कुछ दलाएल कोई मा'नी नहीं रखते 'आज़र' 
कहने वाले की हर इक बात पे जाते क्यूँ हो

-मुश्ताक़ आज़र फ़रीदी

मैं न कहता था मिरे भाई नहीं हो सकती

मैं न कहता था मिरे भाई नहीं हो सकती 
आग पानी में शनासाई नहीं हो सकती 

तितलियाँ फूल परिंदे उसे लेने आए 
इस से बढ़ कर तो पज़ीराई नहीं हो सकती 

मेरे चेहरे पे ये माँगी हुई आँखें न लगा 
इन में जो है मिरी बीनाई नहीं हो सकती 

इक कुआँ है सो है मा'लूम मिरे भाइयों को 
रास्ते में तो कोई खाई नहीं हो सकती 

पेंटिंग जान-ए-मुसव्विर के बने हाथों की 
दर-ओ-दीवार पे ये काई नहीं हो सकती 

जग-हँसाई मिरी करवा दी ज़माने भर में 
तुम तो कहते थे कि रुस्वाई नहीं हो सकती 

आ गया दस्ता अबाबीलों का अहमद-'इरफ़ान' 
अब हमें जंग में पस्पाई नहीं हो सकती

-अहमद इरफ़ान

होता है दिन-रात यहाँ अब झगड़ा भाई भाई में

होता है दिन-रात यहाँ अब झगड़ा भाई भाई में 
रोज़ ही उठती हैं दीवारें हर घर की अँगनाई में 

शाइ'र वो जो फ़िक्र की गहराई से गौहर ले आए 
इस कोशिश में जाने कितने लोग गिरे इस खाई में 

फ़ुटपाथों पर रहने वाले थर-थर काँपते रहते हैं 
दौलत वाले सोते हैं जब कम्बल और रज़ाई में 

अब तो ख़ुद ही कमाओ 'अहसन' जीना है जब दुनिया में 
ढोता है कब बोझ किसी का कोई इस महँगाई में

-अहसन इमाम अहसन

यह भी पढ़ें : चन्द्रशेखर आजाद शायरी

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

फादर्स डे पर अपने फादर को डेडिकेट करें कुछ यूनिक शायरीदिवाली पर लिखी शायरी
भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित शायरीनववर्ष के अवसर पर प्रेरणादाई शायरी
नववर्ष पर आधारित शायरीलोहड़ी पर शायरी पढ़कर मनाएं जश्न!
भारतीय सेना दिवस पर शायरीगणतंत्र दिवस पर शायरी
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँदादा-दादी के प्रेम पर आधारित बेस्ट शायरी

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको Bhai Ke Liye Shayari पढ़ने का अवसर मिला होगा। आशा है कि इस ब्लॉग में आप Brother Shayari in Hindi और भाई पर ग़ज़ल पढ़कर, आप अपने जीवन में भाई के वजूद की भूमिका को जान पाएंगे। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*