Tongue Twisters in Hindi: 50+ टंग ट्विस्टर जो जीभ को घुमा देंगे – टंग ट्विस्टर क्या होते हैं?

3 minute read
Tongue Twisters in Hindi

“कच्चा पापड़, पक्का पापड़ !” पांच बार बोलिये, क्या आप बिना अटके बोल पाए? दोस्तो, एक आकर्षक व्यक्तित्व का एक पहलू यह है की आप अपनी भाषा को सही उच्चारण और बिना अटके बोल सकें। जैसे हिंदी हमारी भाषा है और किसी व्यक्ति विशेष के साथ आप बात कर रहे हैं या किसी वाद विवाद में हिस्सा ले रहे हैं, यदि आप बोलते हुए अटकते हैं या हकलाते हैं, यह एक गलत और नकारात्मक इम्प्रैशन है। आपका बोलने का तरीका स्पष्ट होना बहुत जरुरी है। इसके लिए आपको अपनी जीभ की एक्सरसाइज करनी चाहिए, जिससे आपकी जीभ तेजी से सही दिशा में चल सके। इसके लिए हम नीचे आपको कुछ Tongue Twisters in Hindi दे रहे हैं।

टंग ट्विस्टर क्या होते हैं?

टंग ट्विस्टर सामान्य भाषा में कहें तो, एक ही तरह के ऐसे शब्दों को बोलना जिनको जल्दी-जल्दी बोलना कठिन होता है। टंग ट्विस्टर ऐसे शब्द हैं जिनको उल्टा-फुलटा करके बोला जाता है या बनाया जाता है ओर जल्दी-जल्दी बोलने से गलती होने की संभावना बढ़ जाती है ओर बोलने वाला मजाक का पात्र बन जाता है। इसे ही टंग ट्विस्टर कहते है। जब शब्दों का जाल कुछ ऐसा बुना जाता है कि कोई उसे आसानी से न बोल पाए तब एक टंग ट्विस्टर का जन्म होता है। आम तौर पर इनका प्रयोग हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के पलों के लिए किया जाता है।

Tongue Twisters in Hindi
Source: Ira parenting

जरूर देखें : कुछ ऐसे Quotes जो बदल देंगे आपका जीवन

हिंदी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर

हिंदी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर की लिस्ट निम्नलिखित है :-

  • कच्चा पापड़, पक्का पापड़ ||
  • जो हँसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हँसेगा ||
  • डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली| जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वही डाली किसी ने तोड़ डाली ||
  • समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है ||
  • मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला ||
  • चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के ||
  • दूबे दुबई में डूब गया ||
  • लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे तो लपकबे कब ||
  • पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू, पिंकू पकड़े पका पपीता ||
  • चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के,
    पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के ||
  • तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया,
    तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया ||
  • खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां,
    खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह(आमिर खान की फ़ना फिल्म के एक गाने में आप इसे देख सकते हैं) ||
  • जो जो को खोजो खोजो जोजो को,
    जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो ||
  • डबल बबल गम बबल डबल( ये तो “देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर” वाला केस लगता है) ||   
  • पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला ||
  • ऊँट ऊँचा, ऊँट की पीठ ऊंची, ऊँची पूँछ ऊँट की ||
  • चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी चौक में,
    चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई ||
  • मदन मोहन मालविया मद्रास में मछली मारते-मारते मरे ||
  • चंदा चमके चम्-चम् चीखे चौक्काना चोर, चीटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर ||
  • लाला गोपे गोपाल गोपंग्गम दास ||
  • तोला राम ताला तोड़ कर तेल में तुल गया
    तुला हुआ तोला तले के तले हुए तेल में तल गया ||
  • कच्चा कद्दू, पक्का कद्दू ||
  • नदी किनारे है किराने की दूकान ||
  • रोटी खा के पॉटी जाओ पॉटी जा के रोटी खाओ ||
  • पीठ ऊँची उंट की उह्चई से नहीं होती, होती ही है होती ही है पीठ ऊँची
    उंट की ||

जरूर देखें : स्वामी विवेकानंद कोट्स

फनी टंग ट्विस्टर 

फनी टंग ट्विस्टर की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • कोका कोला कोकिला का किला।
  • तुला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला तले हुए तेल में तल गया।
  • चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला।
  • पानी में पकोड़ी कचोड़ी की चटोरी।
  • कच्चा पापड़ पक्का पापड़।
  • चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी-चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।
  • मदन मोहन मालवीय मदा्स में मछली मारते मारते मरे।
  • लाला गोपे गोपाल गपुँग़म दास।
  • ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम।
  • चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे, चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे।
  • पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता।

चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को चांदनी रात में चांदी के चमच्च से चटनी चटाई !

सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा !

पांच पापड़ कच्चे पापा, पांच पापड़ पक्के पक्के पापड़ सेको पापा कच्चे रखो पीछे !

बच्चों के लिए हिंदी में शॉर्ट टंग ट्विस्टर्स

शॉर्ट टंग ट्विस्टर्स की लिस्ट निम्नलिखित हैं :-

  • नदी किनारे किराने की दुकान।
  • आले में अलमारी काली अलमारी।
  • छल्ले में छल्ला छज्जे पे चच्चा।
  • लकड़ी पर चकरी चकरी में लड़की।
  • टेची में कैंची टेची पे कैंची।
  • पीतल के पतीले मे पका पपीता पीला पीला।
  • बुड्ढ़े के बाल गुड्ढ़े के गाल।
  • फासले का फासला।
  • चटाई पे चटनी चटाई।
  • भालु काला आलू भूरा।
  • नीला अंगूर काला लंगूर।
  • उड़ी चिड़ी ऊंची उड़ी सब्जी पूड़ी ठंडी पड़ी।
  • गोल में गप्पा गप्पे में गोला।

पक पका पक पका पक पक पका पक !

नदी किनारे किराने की दूकान !

अंग्रेजी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स

अंग्रेजी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स नीचे दिए गए हैं :-

  • Can you can a can as a canner can a can?
  • I have got a date at a quarter to eight; I’ll see you at the gate, so don’t be late.
  • You know New York, you need New York, you know you need unique New York.
  • I saw a kitten eating chicken in the kitchen.
  • If a dog chews shoes, whose shoes does he choose?
  • I thought I thought of thinking of thanking you.
  • I wish to wash my Irish wristwatch.
  • Near an ear, a nearer ear, a nearly eerie ear.
  • Eddie edited it.
  • Willie’s really weary.
  • A big black bear sat on a big black rug.
  • Tom threw Tim three thumbtacks.
  • He threw three free throws.
  • Nine nice night nurses nursing nicely.
  • We surely shall see the sunshine soon.
  • Which wristwatches are Swiss wristwatches?
  • Fred fed Ted bread, and Ted fed Fred bread.
  • I slit the sheet, the sheet I slit, and on the slitted sheet, I sit.
  • A skunk sat on a stump and thunk the stump stunk, but the stump thunk the skunk stunk.
  • Lesser leather never weathered wetter weather better.
  • Of all the vids I’ve ever viewed, I’ve never viewed a vid as valued as Alex’s engVid vid.
  • So, this is the sushi chef.
  • Four fine fresh fish for you.
  • Wayne went to wales to watch walruses.
  • Give papa a cup of proper coffee in a copper coffee cup.
  • Which witch switched the Swiss wristwatches?
  • How much wood would a woodchuck chuck if a woodchuck could chuck wood?
  • He would chuck, he would, as much as he could, and chuck as much wood.
  • As a woodchuck would if a woodchuck could chuck wood.
  • She sells seashells by the seashore.
  • How can a clam cram in a clean cream can?
  • I scream, you scream, we all scream for ice cream.
  • I saw Susie sitting in a shoeshine shop.
  • Susie works in a shoeshine shop. Where she shines she sits, and where she sits she shines.

जरूर देखें : संदीप महेश्वरी कोट्स

मराठी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स

मराठी में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स की लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • Kakane Kakula Kapatat Kondle Karan Kakune Kakachya Kapatatle Kamache Kagad Katrine Karakara Kapun Kaadhle.
  • Kakuni kakancha kapatatle kortatle kagad katrine karakara kaple.
  • kakane kakuchya kamache kagad kapatatun kadhun katrine karakara kaple.
  • Pandurang Patilcha Pachva Porga Pappu Panchvisavvya Payarivarun Pushpachya Payavar Padala.
  • Mahesh Moghe Mamani Mangala Moghe Mamichya Mangalvari Muddamun Muskatak Maarli. Moghe Mami Mhanalya Mala Muddamun Muskatak Maarlit?
  • चंदूच्या हुशार काकांनी चाळीसगाव शहरातील चांदणी-चौकात चांदीच्या चमच्याने चमच्याच्या चाचीला चार वेळा चिंचेचा चवदार चव दिली.
  • Chattaila tachni tochli.
  • Kachhi papai, Pakki papai.
  • Pantobanchi Pivli Pivli Pagdi Parvatichya Pastisavya Payri Warun Pachywa Payriwar Pauli.

जरूर देखें: 90+ दिल को छू जाने वाली पंक्तिया माँ के लिए

चंदा चमके चम् चम्, चीखे चौकन्ना चोर, चिति चाते चीनी, चकोरी चीनी खोर !

नंदु के नाना ने नंदु की नानी को नंद नगर मे नागिन दिखाई !

चार कचड़ी कच्चे चाचा, चार कचड़ी पक्के. पक्की कचड़ी कच्चे चाचा, कच्ची कचड़ी पक्के !

गुजराती में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स

गुजराती में लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स निम्नलिखित हैं :-

  • Gaay gaas khay, bhens bhaat khay.
  • Mara Mama, Mama Mara.
  • Kaacho Papad, Paako Papad.
  • Limdi Gaame Gaadi Mali.
  • Kaka ae kaki ne kaach na kabat mathi kachi keri katdhi ne kachumber karava kahnyu.
  • Kala Kaka a Kali Kaki ne Kanma Kahyu Ke Kando Kapi Kachumber Kar.

नज़र नज़र में हर एक नज़र में हमे उस नज़र की तलाश थी| वो नज़र मिली तो सही पर उस नज़र में अब वो नज़र कहाँ थी !

कच्चे पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता !

जरूर देखें : घर पर करने के लिए 15 बेहतरीन टिप्स

मदन मोहन मालवीय मद्रास में मछली मारते मारते मरे !

पीठ ऊँची उंट की उह्चई से नहीं होती, होती ही है होती ही है पीठ ऊँची उंट की !

राधा की बूनी में नींबू की धारा !

चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला !

जरूर देखें : सभी को जानने चाहिए ए.पी.जे अब्दुल कलाम के ये बेस्ट Quotes

राजा गोप गोपाल गोपग्गम दास !

शरद चन्द्र मकरन मरकण शंकर नन्द !

अब कूद रस्सी रस्सी कूद कूद मत गिर पड़ !

लाली बोली लालू से लल्लन लाया था लालू की शादी पे, लाल लाल लिफाफे में लड्डू !

नंदनगढ़ में, नंदू के नाना ने, नंदू की नानी को, नदिया किनारे, नीम के नीचे, नीनी, करायी !

50+ टंग ट्विस्टर पूरे हुए।

FAQs

सबसे कठिन टंग ट्विस्टर क्या है?

” पैड किड ने दही डाला हुआ कॉड खींचा ।”
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं की एक टीम का कहना है कि यह दुनिया का सबसे कठिन टंग ट्विस्टर है।

दुनिया की सबसे लंबी टंग ट्विस्टर कौन सी है?

द सागा ऑफ़ शॉर्ल्ड साइमन शॉर्ट ” – दुनिया की सबसे लंबी टंग ट्विस्टर में 466 टंग-ट्रिपिंग शब्द हैं।

टंग ट्विस्टर्स हार्ड क्यों होते हैं?

ध्वनियाँ जिनके लिए समान मुखर पथ आंदोलनों की आवश्यकता होती है, जैसे कि ‘Sss’ और ‘Shh’, विशेष रूप से मुश्किल हैं क्योंकि मस्तिष्क में उनके प्रतिनिधित्व ओवरलैप होते हैं। जीभ-घुमावदार संभावित रूप से मुश्किल होते हैं क्योंकि उन्हें अतिव्यापी तंत्रिका पैटर्न के तीव्र अनुक्रम की आवश्यकता होती है जो बस मस्तिष्क को अभिभूत कर देता है ।

ट्विस्टर क्या होता है?

टंग ट्विस्टर सामान्य भाषा में कहें तो, एक ही तरह के शब्दों को जब उल्टा-फुलटा करके बोला जाता है या बनाया जाता है ओर जल्दी-जल्दी बोलने से गलती होने की संभावना बढ़ जाती है ओर बोलने वाला मजाक का पात्र बन जाता है | इसी ही टंग ट्विस्टर कहते है | इसमे टंग का मतलब जीभ से होता है और ट्विस्टर यानी मरोड़ने वाला।

उम्मीद है आपको हमारा यह ब्लॉग Tongue Twisters in Hindi अच्छा लगा होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
  1. इतने सारे हिंदी में tongue twister का लिस्ट देने के लिए धन्यवाद | कुछ जाने पहचाने से थे और कुछ इससे सिखने को मिले |

  1. इतने सारे हिंदी में tongue twister का लिस्ट देने के लिए धन्यवाद | कुछ जाने पहचाने से थे और कुछ इससे सिखने को मिले |