यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
29 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में भारत के नए संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने किया है।
- हाल ही में ‘मेगा योग महोत्सव’ का आयोजन हैदराबाद में किया गया है।
- हाल ही में ICC ने वर्ल्ड कप टेस्ट चैंम्पियनशिप 2021-23 के लिए ‘31.4 करोड़ रूपये’ की इनामी राशि की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘सामरिक परमाणु हथियार परियोजना’ पर रूस और बेलारूस देश ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट की मेंस कैटेगरी में ‘एच एस प्रणय’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में ‘नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल’ की 8वीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।
- हाल ही में भारतीय सेना द्वारा ‘सुदर्शन शक्ति अभ्यास 2023’ राजस्थान और पंजाब राज्यों की पश्चिमी सीमा पर आयोजित किया गया है।
- हाल ही में छतीसगढ़ राज्य में ‘हमार सुधघर लाइका अभियान’ शुरू किया गया है।
- हाल ही में अमेरिका ने ‘पापुआ न्यू गिनी’ देश के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में ‘सुमन शर्मा’ ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ली है।
- हाल ही में ‘पटना नगर निगम’ सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को अपनाने वाला देश का पहला नगर निगम बना है।
- हाल ही में केंद्र सरकार ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने के लिए ‘06 राज्यों’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में ’23वें आईफा अवॉर्ड 2023′ में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘दृश्यम 2’ को मिला है।
- हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) में बाघ परियोजना संचालन समिति के अध्यक्ष ‘राजेश गोपाल’ बने है।
- हाल ही में 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ‘जिनेवा’ में शुरू हुई है।
- हाल ही में नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान ’75 रुपए’ का सिक्का जारी किया गया है।
- हाल ही में यूनाइटेड किंगडम ने एशियाई उत्पादन पर निर्भरता को कम करने के लिए ‘सेमी कंडक्टर रणनीति’ का अनावरण किया है।
- हाल ही में उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ‘दिल्ली से देहरादून’ के बीच शुरू हुई है।
- हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ माइंस ‘IIT बॉम्बे’ के सहयोग से माइनिंग स्टार्टअप समिट का आयोजन करेगा।
- हाल ही में ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु राज्य ने ‘जापान’ देश के साथ समझौता किया है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 29 May- जानिये देश और दुनिया में 29 मई के दिन हुईं महत्त्वपूर्ण घटनाएं
29 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस राज्य की GCC की ‘अराकु कॉफी’ को जैविक प्रमाण पत्र मिला है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B) आंध्र प्रदेश
2. हाल ही में किस राज्य ने ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ (PMJDY) का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल किया है?
(A) बिहार
(B) मेघालय
(C) तेलंगाना
(D) राजस्थान
उत्तर– (C) तेलंगाना
3. हाल ही में किस देश के पर्वतारोही ‘हरि बुद्ध मागर’ ने आर्टीफिशियल पैरों के साथ माउंट एवरेस्ट फतेह किया है?
(A) जापान
(B) ईरान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
उत्तर- (D) नेपाल
4. हाल ही में रियलमी ने किस भारतीय अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?
(A) शाहिद कपूर
(B) ऋतिक रोशन
(C) शाहरुख खान
(D) विकी कौशल
उत्तर- (C) शाहरुख खान
5. हाल ही में सऊदी अरब और किस देश के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध बहाल हुए है?
(A) कनाडा
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- (A) कनाडा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।