Today’s Current Affairs in Hindi | 20 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 20 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है।
  2. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के ‘कलिंगा स्टेडियम’ में भारत के पहले इनडोर एथलेटिक्स और जलीय केंद्रों का उद्घाटन किया है।
  3. भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी ‘विनय कुमार’ को रूस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है
  4. भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स टाइगर ट्राइंफ-24’ शुरू हुआ है।
  5. हाल ही में ‘गुयाना’ ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया है।
  6. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ‘विवेक सहाय’ को पश्चिम-बंगाल का नया पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
  7. हाल ही में चुनाव आयोग ने ‘नो योर कैंडिडेट’ ऐप लॉन्च की है।
  8. बिहार का बेगूसराय आई.क्‍यू.ए.आई.आर की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बना है।
  9. हाल ही में नेपाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर ‘पोखरा’ को देश की पर्यटन राजधानी घोषित किया है।
  10. ‘इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र’ ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया है।
  11. ‘कुमार वेंकटसुब्रमण्यम’ P&G इंडिया के नए सीईओ बने हैं।
  12. मलयालम भाषा के प्रसिद्ध कवि ‘प्रभा वर्मा’ को सरस्‍वती सम्‍मान से सम्मानित किया जाएगा।
  13. नागालैंड में ‘पूर्वोत्तर खेल 2024′ का तीसरा संस्करण शुरू हुआ है।
  14. उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘त्रिनेत्र 2.0′ (Trinetra 2.0) लॉन्च किया है।
  15. ‘सीपी राधाकृष्णन’ (CP Radhakrishnan) को तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें – 2010 में आज ही के दिन गौरैया को बचाने के लिए पहली बार मनाया गया था ‘विश्व गौरैया दिवस’

20 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. डीएचएल कनेक्टेडनेस इंडेक्स में भारत को कौनसी रैंक मिली है?

(A) 62वीं
(B) 64वीं
(C) 68वीं
(D) 71वीं
उत्तर- 62वीं

2. 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति कौन बने हैं?

(A) बोरिस येल्तसिन
(B) दिमित्री मेदवेदेव
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) विक्टर चेर्नोमिर्डिन
उत्तर- व्लादिमीर पुतिन

3. तमिलिसाई सुंदरराजन ने किस राज्य के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना
उत्तर- तेलंगाना

4. ‘वन कोटक’ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विजय कुमार
(B) जयदीप हंसराज
(C) प्रवीण सिन्हा
(D) योगेंद्र चौधरी
उत्तर- जयदीप हंसराज

5. भारत का पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र किस राज्य में शुरू हुआ है?

(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*