यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 जून 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
28 जून 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ग्रीस देश के प्रधानमंत्री ‘क्यारीकोस मित्सोटाकिस’ को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है।
- हाल ही में ‘पंडित पूर्ण दास बाउल’ को प्रथम कला क्रांति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने Covid ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ नई ‘mRNA बूस्टर वैक्सीन’ लॉन्च की है।
- हाल ही में ‘असम’ राज्य में नुमालीगढ़ और गोहपुर में बीच बह्मपुत्र नदी में पहली अंडर वाटर सुरंग का निर्माण किया जाएगा।
- हाल ही में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी ने ‘WTT ट्यूनिस कंटेंडर टूर्नामेंट 2023’ का खिताब जीता है।
- हाल ही में गोल्फर ‘दीक्षा डागर’ ने LET गोल्फ खिताब जीता है।
- हाल ही में क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए ‘जीतेंगे हम’ अभियान अडानी ग्रुप ने प्रारंभ किया है।
- हाल ही में गीतकार ‘शंकर महादेवन’ को यूनाइटेड किंगडम द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में जारी ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2023’ में भारत को 40वीं रैंक प्राप्त हुई है।
- हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने देसी गायों की खरीद पर 40,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है।
- हाल ही में तमिलनाडु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ‘इंडियन ओवरसीज़ बैंक’ (IOB) ने समझौता ज्ञापन किया है।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशा तस्करी के खतरों से निपटने के लिए ‘विशेष टास्क फोर्स’ के गठन की घोषणा की है।
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य ने ‘आयरनमेन प्रीमियर हैंडबॉल लीग 2023’ में उद्घाटन संस्करण का खिताब जीता है।
- हाल ही में त्रिपुरा राज्य में ऐतिहासिक ‘खर्ची पूजा’ शुरू हुई है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा शहर में अमलताश रोड का नाम बदलकर ‘रामनाथ गोयनका मार्ग’ रखा गया है।
- हाल ही में ‘तेजस MK-2’ हल्के लड़ाकू विमान के इंजन निर्माण में लिए अमेरिका देश के साथ समझौता किया गया है।
- हाल ही में साहित्य अकादमी ने हिंदी उपन्यास ‘चाँदपुर की चंदा’ हेतु साहित्यकार ‘अतुल कुमार राय’ को युवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है।
- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहला ‘ओलंपिक स्पोर्ट्स सप्ताह’ का आयोजन सिंगापुर में आयोजित किया है।
- हाल ही में ‘स्काईरुट एयरोस्पेस’ ने रमन-1 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
- हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री संपूर्ण पुष्टि योजना’ (एमएसपीवाई) को मंजूरी दी है।
28 जून 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी की गई ‘एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023’ में किस देश की ‘सिंधुआ यूनिवर्सिटी’ प्रथम स्थान पर रही है?
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर- (C) चीन
2. हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी तरह के ट्रकों में ‘AC Cabin For Truck Drivers’ को कितने वर्ष तक अनिवार्य करने की घोषणा की है?
(A) वर्ष 2024
(B) वर्ष 2025
(C) वर्ष 2026
(D) वर्ष 2027
उत्तर- (B) वर्ष 2025
3. हाल ही में ‘फ़ास्ट बाइक रेस MOTO GP 2023’ का पहला टिकट किस राज्य के मुख़्यमंत्री ने जारी किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) कर्नाटक
उत्तर- (A) उत्तर प्रदेश
4. हाल ही में भारत ने ‘नैनो यूरिया’ किस देश से निर्यात करना शुरू किया है?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) साउथ कोरिया
(D) अमेरिका
उत्तर- (D) अमेरिका
5. हाल ही में देश की सबसे बड़ी ‘मेघा निजी रेल कोच फैक्टरी’ किस राज्य में स्थापित की गई है?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तेलंगाना
(D) झारखंड
उत्तर- (C) तेलंगाना
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।