यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता ‘बिंदेश्वर पाठक’ को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- 27 जनवरी को ‘अंतराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ मनाया जाएगा।
- ‘खेलो इंडिया गेम्स 2024’ में बालिकाओं की साइकिलिंग स्पर्धा में राजस्थान ने गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में ‘लेफ्टिनेंट जनरल भावनीश कुमार’ ने 75वीं गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व किया है।
- भारत की पहली महिला महावत ‘पर्बती बरूआ’ को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- भारत, फिलीपींस देश को ‘ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों’ का निर्यात करेगा।
- हाल ही में प्राइवेट हेलिकॉप्टर की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) बनाने के लिए ‘एयरबस’ ने टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी की है।
- हाल ही में तमिलनाडु राज्य में ‘थाईपूसम त्योहार’ मनाया गया है।
- भारत ने पहली बार 04 फ्रांसीसी नागरिकों को ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- हाल ही में जापान देश ‘प्रशांत महासागर’ में 54 हजार टन परमाणु संयंत्र का दूषित कचरा बहाएगा।
- तेलंगाना राज्य में भारत का दूसरा ‘वेरी लो फ्रीक्वेंसी’ (VLF) संचार स्टेशन बनाया जाएगा।
- ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रसिद्ध वकील अजीत मिश्रा को प्रतिष्ठित ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में गुजरात राज्य में तीन दिवसीय ‘किसान मेला’ संपन्न हुआ है।
- दिग्गज भारतीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘पद्मभूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- ‘कैमरून’ देश ने बच्चो के लिए दुनिया का पहला नियमित टीका कार्यक्रम शुरू किया है।
यह भी पढ़ें – 1988 में आज ही के दिन किया गया था हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन
27 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस क्रिकेटर को ICC द्वारा इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023′ चुना गया है?
(A) हार्दिक पांड्या
(B) बाबर आज़म
(C) रचिन रवींद्र
(D) सूर्यकुमार यादव
उत्तर- रचिन रवींद्र
2. हाल ही में कहाँ ‘अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल 2024’ का आयोजन किया जाएगा?
(A) लेह
(B) जैसलमेर
(C) लुधियाना
(D) रायपुर
उत्तर- जैसलमेर
3. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहाँ के ‘सालार जंग संग्रहालय’ में पांच नई दीर्घाओं का उद्घाटन किया है?
(A) हैदराबाद
(B) कोलकाता
(C) कोच्चि
(D) लखनऊ
उत्तर- हैदराबाद
4. भारत-किर्गिस्तान का ‘11वां संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
5. किस राज्य के पोलाची में ‘इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल का 9वां संस्करण शुरू हुआ है?
(A) कर्नाटक
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।