यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हाल ही में 25 फरवरी को ‘लेट्स ऑल ईट राइट डे‘ मनाया गया है।
- राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एक दिवसीय ‘पर्पल फेस्ट’ शुरू हुआ है।
- हाल ही में ‘रक्षा सुरक्षा कोर’ ने अपना 77वां स्थापना दिवस मनाया है।
- हाल ही में टयूनीशिया देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘मोंसेफ मरजौकी’ को आठ वर्ष के कारावास की सजा हुई है।
- केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में ‘अट्टुकल पोंगल पर्व’ मनाया गया है।
- स्पेन के बार्सिलोना में ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024′ का आयोजन शुरू हुआ है।
- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने मुंबई में ‘बिट्स पिलानी’ के एक अत्याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया हैं।
- NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना ‘राजस्थान’ राज्य में शुरू की गई है।
- हाल ही में फिल्म निर्माता ‘कुमार साहनी’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- राजस्थान के जैसलमेर में ‘डेजर्ट फेस्टिवल 2024′ शुरू हुआ है।
- ‘बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय’ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त हुआ है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राज्य में देश के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन पुल’ का उद्घाटन किया है।
- भारत और जापान देश के बीच संयुक्त ‘धर्म गार्जियन’ अभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
- भारत की सबसे बड़ी ‘रक्षा उपकरण प्रदर्शनी’ पुणे के पास मोशी में शुरू हुई है।
- वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ ने नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
यह भी पढ़ें – 1975 में आज ही के दिन अहमदाबाद में स्थापित किया गया था देश का पहला पतंग संग्रहालय ‘शंकर केंद्र’
26 फरवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती-16’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) बांग्लादेश
(B) मालदीव
(C) नेपाल
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- मालदीव
2. ‘महाबिज- 2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) मस्कट
(B) दुबई
(C) नई दिल्ली
(D) दोहा
उत्तर- दुबई
3. भारत और किस देश के बीच वाणिज्य दूत स्तर का ‘11वां द्विपक्षीय संवाद’ हुआ है?
(A) अमेरिका
(B) सऊदी अरब
(C) फ्रांस
(D) ग्रीस
उत्तर- अमेरिका
4. राष्ट्रपति के द्वारा किसे नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) आर हरि कुमार
(B) वी. श्रीनिवासन
(C) ए एस राजीव
(D) दलजीत सिंह
उत्तर- ए.एस. राजीव
5. भारत का सबसे बड़ा ‘रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन’ (RPTO) कहाँ लॉन्च किया गया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT मद्रास
(C) IIT कानपुर
(D) IIT गुवाहाटी
उत्तर- IIT गुवाहाटी
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।